- रवि खरे
एमी जैक्सन ने एंगेजमेंट डिनर पार्टी की तस्वीरें की शेयर
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने एंगेजमेंट डिनर पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। यह डिनर पार्टी किसी मैजिकल मोमेंट से कम नहीं रही। इन तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। पहली तस्वीर में एमी मंगेतर एड वेस्टविक संग डांस करती दिख रही हैं। वहीं एक तस्वीर में एमी को बेटे एंड्रियस का हाथ थामे पार्टी में एंट्री करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में एमी और एड वेस्टविक का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। दोनों भरी महफिल में लिपलॉक करते दिख रहे हैं। लुक की बात करें तो एमी व्हाइट कलर की शार्ट ड्रेस में कहर ढा रही हैं। वहीं उनके मंगेतर व्हाइट फॉर्मल सूट में हैंडमस लग रहे हैं। एमी जैक्सन ने 29 जनवरी को एड के साथ सगाई की न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
आश्रम की अगली कड़ी इसी साल आएगी
वेब सीरीज ‘आश्रम’ में भोपा स्वामी (भूपेंद्र) का रोल निभाने चंदन रॉय सान्याल ने खुलासा किया कि हर कोई उनसे ‘आश्रम’ के चौथे सीजन के बारे सवाल करता रहता है। ऐसे उन्हें लगता है कि इस वेब सीरीज की अगली कड़ी इस साल तक दर्शकों के सामने आ जाएगी क्योंकि इससे जुड़ी हर एक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चंदन ने आगे कुछ स्क्रिप्टिंग को लेकर भी बातें की और बताया कि शूटिंग के कुछ हिस्से बचे हैं। हालांकि, संभावना है कि यह सीरीज इस साल तक आ जाएगी। शो में बॉबी देओल का किरदार ‘काशीपुर वाले बाबा निराला’ लोगों के बीच बहुत फेमस हैं। हर कोई इसके बारे में बात करता है। रिपोर्ट के अनुसार, चंदन ने आगे कहा कि वह जहां भी जाते हैं लोग उनका स्वागत ‘जपनाम’ (सीरीज में कैरेक्टर) करते हैं। उन्होंने कहा कि एक रिक्शा चालक से लेकर एक सर्जन तक, यह शो सभी तक पहुंच गया है और प्रकाश झा की दूरदर्शिता की बदौलत हर कोई ‘जपनाम’ के रंग में रंगा हुआ है। बता दें कि साल 2020 में आई बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ को कई टीवी और बॉलीवुड सितारों के करियर को बुलंदी पर पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है। इस सीरीज में काम करने वाले कलाकार दर्शकों के बीच अपने असली नाम से कहीं ज्यादा अपने रील नाम से जाने जाते हैं। चाहे वह बाबा निराला, या फिर बबीबा भाभी-पम्मी क्यों ना हो। ठीक वैसा की है अंदाज भोपा स्वामी (भूपेंद्र) का रोल निभाने चंदन रॉय सान्याल का भी है। बता दें कि भोपा स्वामी का किरदार एक बेहद शातिर और गुंडे आदमी का है। जो बाबा निराला की काली करतूतों में उनका साथ देता है। इस जबरदस्त किरदार को चंदन ने बखूबी निभाया है। अब वह आने वाले ‘आश्रम 4’ में अपने इस रोल को दोहराएंगे।
वीर-जारा के बारे में प्रीति जिंटा ने की खुलकर बात
बालीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान के साथ अपनी 2004 की फिल्म वीर-जारा के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें रिहर्सल के दौरान जोंबी जैसा महसूस हो रहा था। एक्ट्रेस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रीति जिंटा और शाहरुख खान को डांस रिहर्सल करते देखा जा सकता है। रिहर्सल के दौरान बैकग्राउंड में तेरे लिए गाना बजते हुए सुना जा सकता है। कैप्शन के लिए अभिनेत्री ने लिखा, हम एक अवार्ड शो के लिए रिहर्सल कर रहे थे। मुझे याद है कि मुझे दो दिनों तक नींद नहीं आई थी और मैं एक जोंबी की तरह महसूस कर रही थी। मगर शाहरुख ने अपने सहज आकर्षण और चुटकुलों से दिन और रिहर्सल को शानदार बना दिया। इसके बाद प्रीति ने एक डांस स्टेप के बारे में बात की, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि यह 1998 की फिल्म दिल से… के गाने जिया जले से लिया गया था। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित वीर जारा एक भारतीय पायलट के इर्द-गिर्द घूमती है।