- रवि खरे
गुमनामी में कटे 10 साल, फिर आई ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ और राधिका बन गईं सुपरस्टार
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आज ही के दिन 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में राधिका का जन्म हुआ था। राधिका आप्टे को जन्मदिन के मौके पर फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर खूब विशेज भेजी हैं। साथ ही बॉलीवुड सितारों ने भी इंस्टाग्राम पर राधिका आप्टे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं। राधिका का जन्म तमिलनाडु में हुआ था, लेकिन बचपन में ही उनके पेरेंट्स पुणे आ गए थे। पुणे में ही राधिका आप्टे की स्कूलिंग हुई थी। राधिका आप्टे स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं। इतना ही नहीं राधिका आप्टे ने गणित से ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है। राधिका आप्टे पढ़ाई के साथ कला में भी गहरी रुचि रखती रही हैं। राधिका आज बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। लेकिन सफलता के पीछे करीब 10 साल की कड़ी मेहनत लगी है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ में राधिका आप्टे ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल किया था। ये फिल्म पूरे देश में काफी पसंद की गई थी। साथ ही राधिका आप्टे की किस्मत भी इस फिल्म के साथ चमक गई। राधिका को बॉलीवुड में पहचान मिली और रातों-रात स्टार बन गईं। हालांकि इससे पहले राधिका करीब 10 साल से एक्टिंग की दुनिया में काम करती रहीं। साल 2005 में राधिका ने अपने एक्टिंग के सफर की शुरुआत की थी।
शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका ने उठाया था बड़ा कदम
दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री विवेक दहिया के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। हालांकि, वह शादी से पहले अभिनेता शरद मल्होत्रा संग रिश्ते में थीं। टीवी शो बनूं मैं तेरी दुल्हन में काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया, लेकिन दुर्भाग्य से इनका रिश्ता नहीं चल पाया, जिसके कारण इन्होंने अपनी राहें अलग कर लीं। वहीं, अब दिव्यांका ने शरद संग अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। साथ ही इससे बाहर निकलने के अपने अनुभव को भी साझा करती नजर आई हैं। दिव्यांका त्रिपाठी ने हालिया इंटरव्यू में शरद मल्होत्रा से अलगाव के बाद इस दर्द से बाहर निकलने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, मेरी मां ने मुझसे पूछा कि तुम बाहर प्यार क्यों ढूंढ रही हो, खुद से प्यार करो। मैं उस समय व्हीलचेयर पर थी। मैं और मेरी मां एक ज्वेलरी स्टोर पर गए और मैंने खुद के लिए एक इंगेजमेंट रिंग ली। मैंने खुद से सगाई कर ली। ये मेरे ब्रेकअप के बाद हुआ। दिव्यांका त्रिपाठी ने आगे साझा किया, मैंने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में पोस्ट भी किया। अगर उस वक्त विवेक मेरी जिंदगी में नहीं आते तो मैं एक बच्चे को गोद ले लेती, क्योंकि मुझे प्यार और एक साथी चाहिए था। ये जरुरी नहीं कि प्यार एक तरह का ही हो। जब विवेक मेरी जिंदगी में आए तो मेरे लिए चीजें बदल गईं।
40 साल के हीरो पर आया पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल, देखती हैं हर फिल्म
साउथ की फिल्में और वहां के कलाकार सभी को इम्प्रेस करते हैं। ना सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी साउथ की फिल्मों का क्रेज है। आम लोगों के साथ पाकिस्तान के सेलेब्स भी साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं। इस कड़ी में हाल एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने अपने एक पसंदीदा सितारे का नाम भी बताया है। पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस का नाम है माहिरा खान। मनोरंजन की दुनिया में ये काफी फेमस हैं और ये शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। माहिरा को साउथ की फिल्में पसंद हैं और वे खासतौर पर मलयालम सिनेमा की फिल्में देखना पसंद करती हैं। हाल ही अपनी फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान माहिरा ने साउथ सिनेमा के लिए अपना प्यार जाहिर किया। साथ की वहां के जिस एक्टर से वे इम्प्रेस हैं, वे हैं पृथ्वीराज सुकुमारन। उनके अनुसार, पृथ्वीराज हर किरदार में जान डाल देते हैं। 40 साल के एक्टर जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म में नजर आएंगे।