बिच्छू इंटरटेंमेंट/भारत का नाज बनेंगी हरनाज, खेतों से तय किया रैंप तक का सफर

  • रवि खरे
हरनाज संधू

भारत का नाज बनेंगी हरनाज, खेतों से तय किया रैंप तक का सफर
70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में होने जा रहा है। इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला है। वो भारत की तरफ से ज्यूरी टीम का हिस्सा होंगी। खास बात यह है कि इस मुकाबले में दुनिया भर की खूबसूरत लड़कियों से टक्कर लेने के लिए भारत से हरनाज संधू शामिल हो रही हैं। हाल ही में चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी। पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरूआती पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वह मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। महज 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई।

नेतन्याहू से मिलने पहुंची एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सिखाई अपनी भाषा
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उर्वशी ने बेंजामिन नेतन्याहू को जहां हिंदी भाषा सिखाई, वहीं भारत की ओर से बेहद यादगार तोहफा भी दिया। उर्वशी ने नेतन्याहू को हिंदुओं की पवित्र किताब भगवद् गीता तोहफे में दी। उर्वशी ने नेतन्याहू से इस मुलाकात की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। फोटोज के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, “इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री को मुझे और मेरे परिवार को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद,। ‘माय भगवत गीता’। जब किसी सही शख्स को सही समय और सही जगह पर दिल से कोई तोहफा दिया जाए और बदले में किसी दूसरी चीज की उम्मीद ना हो, तो वह तोहफा हमेशा प्यार होता है।” इस मुलाकात के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अपने देश की राष्ट्रीय भाषा भी सिखाई। इसका वीडियो भी उर्वशी ने शेयर किया है। वीडियो में उर्वशी बेंजामिन नेतन्याहू को हिंदी में कुछ शब्द बोलना सिखा रही हैं। वहीं नेतन्याहू ने उर्वशी को हिब्रू में कुछ शब्द बोलना सिखाया।

पैपराजी के इस सवाल का जवाब नहीं देने पर जाह्नवी पर भड़के यूजर्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर  ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जाह्नवी कपूर ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, शनिवार को जाह्नवी कपूर  मुंबई में स्पॉट हुईं। जाह्नवी के बाएं हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वह हाथ में स्लिंग पहने हुए नजर आईं। जाह्नवी की इस हालत को देखकर फोटोग्राफर्स ने उनसे पूछा कि आपके हाथ को क्या हुआ है? क्या आपको चोट लगी है। लेकिन जाह्नवी फोटोग्राफर्स के इन सवालों को एकदम से अनसुना कर देती हैं। बिना कोई जवाब दिए वह अपनी कार में बैठकर चली जाती हैं। जाह्नवी का यह बिहेवियर लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे।

संजय दत्त की बेटी ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त पॉपुलैरिटी के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों त्रिशाला की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह हद से ज्यादा हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं। तस्वीर में बोल्डनेस देख बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के भी पसीने छूट जाएंगे।  त्रिशाला ने इस फोटो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि त्रिशाला ब्लैक मोनोकिनी पहनी हुई नजर आ रही हैं। वह मिरर के सामने अपनी बोल्ड सेल्फी क्लिक कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने स्टाइलिश हैट पहन रखी है। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रही हैं। फैंस उनकी इस फोटो पर जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।

Related Articles