- रवि खरे
ब्रेकअप के बाद समर्थ जुरेल को लेकर ये क्या बोल गईं ईशा मालवीय
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 17 में ईशा मालवीय अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। शो में समर्थ जुरेल की अचानक एंट्री से ईशा को गहरा सदमा लगा था, क्योंकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया था। शो में घरवालों के समझाने के बाद ईशा मालवीय ने समर्थ जुरेल संग अपना रिश्ता एक्सेप्ट किया था। बाद में ईशा और समर्थ ने बतौर कपल खूब लाइमलाइट बटोरी। ईशा के लिए उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार संग भी समर्थ का खूब झगड़ा हुआ। खैर, शो से निकलने के बाद समर्थ और ईशा का रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका। बिग बॉस 17 के फैमिली एपिसोड में ईशा मालवीय के पिता ने साफ कह दिया था कि उन्हें समर्थ जुरेल संग उनका रिश्ता मंजूर नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शो से निकलने के बाद शायद दोनों अलग हो जाए और ऐसा हुआ भी। शो खत्म होने के कुछ समय बाद ही ईशा और समर्थ के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी थीं।
उर्फी जावेद सेमी टॉपलेस पर हुई ट्रोल
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से एक अलग पहचाना बनाई हुई है। यह सच है कि उर्फी फिल्मी दुनिया में बतौर एक्ट्रेस एंट्री नहीं की है, लेकिन उन्हें उनके अजीबो-गरीब कपड़ों ने एक अलग पहचान दे रखी है। खास बात यह है कि हम जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते उर्फी उनके कपड़े बना पहन लेती हैं। कुछ नया करने की चाह में उर्फी ट्रोल भी होती हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ जबकि उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उर्फी जावेद पिंक कलर का कट-आउट ड्रेस पहने नजर आईं हैं। उन्होंने अपने एक तरफ सीने में हाथ रखा हुआ है तो दूसरी तरफ कपड़े का फूल है। इसके साथ उर्फी ने पिंक कलर की स्कर्ट और मैचिंग बूट्स पहने हैं। इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और लोग भद्दे-भद्दे कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि लडक़ी के नाम पर कलंक है..।
बॉडी को लेकर ट्रोल होती थीं मृणाल ठाकुर
आज जिस मृणाल ठाकुर को देखकर बहुत सी लड़कियां उनके जैसी दिखना चाह रही हैं। लेकिन उन्हें यह जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा भी था जबकि मृणाल को उनकी बॉडी के लिए ही ट्रोल किया जाता था। इसके चलते कोई भी ड्रेस पहनने से पहले उन्हें बहुत ज्यादा सोचना पड़ता था लेकिन अब वो इन सब बातों की परवाह नहीं करतीं हैं। मृणाल तो उस वक्त को भी याद करती हैं जबकि उनका मन बिस्तर से उठने का होता ही नहीं था। ऐसी हैं मृणाल, लेकिन उनकी सलाह बहुत नेक है क्योंकि वो यही कहती हैं कि आपके परिवार के सिवा आपकी कोई परवाह नहीं करता और न ही आपकी परेशानियों की किसी को कोई परवाह होती है। मृणाल ठाकुर मानती हैं कि हर इंसान के जिंदगी में अच्छे-बुरे दिन आते हैं। इनसे हमें खुद को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए।
सुरभि को जब धनश्री समझ बैठे लोग
एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें सुरभि चंदना पूल में पति संग रोमांस करती देखी जा रही हैं, इसमें खास बात यह है कि पहली दफा तो लोग यह समझे कि धनश्री किसी के साथ रोमांस कर रही हैं और पूल के मजे ले रही हैं। यह सब ऐसे हुआ कि युजवेंद्र चहल से भी लोगों ने शिकायत कर दी। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का चेहरा कई लोगों को सुरभि चंदना जैसा लगा है। यही कारण है कि वायरल वीडियो ने लोगों का कन्फ्यूजन बढ़ा दिया है। दरअसल वायरल क्लिप में सुरभि अपने पति करण शर्मा के साथ पूल में मस्ती कर रही हैं। लोगों को लगा कि धनश्री, युजवेंद्र की जगह किसी और मर्द के साथ पूल में मौज कर रहीं हैं। बस फिर क्या था लोगों ने इस क्लिप को शेयर कर घटिया कमेंट्स करने लग गए, लेकिन हकीकत जान अब वो शर्मिंदा भी हो रहे हैं।