- रवि खरे
हम सब बहुत स्वार्थी… खुद की बजाय किसी और को अहमियत देना आसान नहीं समझते
खुद का स्वार्थ न देखते हुए दूसरों के भले के लिए सोच पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। भले ही सितारे फिल्मों में एक परफेक्ट व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं, लेकिन वास्तविक जिंदगी उससे बहुत अलग होती है। निस्वार्थ प्रेम हो या कोई ऐसा कदम, जिसमें अपने बारे में न सोचा जाए, इन चीजों से डार्लिंग्स फिल्म अभिनेता विजय वर्मा बहुत ज्यादा खुद को नहीं जोड़ पाते हैं। जब मैं अपने आसपास किसी को देखता हूं, जिसने अपने जीवन में किसी और के लिए कोई प्रेरणात्मक कदम उठाया है, जिसमें उसका कोई स्वार्थ नहीं, तो मैं उसके सामने छोटा महसूस करता हूं। इसकी वजह यह है कि किसी ने बहुत बड़ी च्वाइस की है, जहां उसने अपने सामने किसी और को ज्यादा अहमियत दी है। मैं वैसा बिल्कुल नहीं हूं, जो अपने लिए वैसी च्वाइसेस कर सकंू। खुद की बजाय किसी और को अहमियत देना आसान नहीं होता है। हम सब बहुत स्वार्थी होते हैं। निस्वार्थी बनने के लिए भी आपको कुछ अपनाना और कुछ छोड़ना पड़ता है। उसमें अपना स्वार्थ न देखना आसान नहीं होता है। खैर, यह चीजें बहुत अलग होती हैं। जब आप खुद के लिए कुछ चुनते हैं, तो जाने-अनजाने, अपना ख्याल पहले आता ही है।
पति को छोड़ मालदीव पहुंचीं परिणीति चोपड़ा ने शेयर की सेंशुअस तस्वीर
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रही हैं। परिणीति अपनी शादी के बाद पहली बार वेकेशन पर गईं हैं और खास बात यह है कि उनके साथ पति राघव चड्ढा नहीं गए हैं। वेकेशन से अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए जहां पहले परिणीति ने साफ कर दिया था कि वे गल्र्स ट्रिप एंजॉय कर रही हैं तो वहीं अब अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने बता दिया है कि आखिर वे किसके साथ छुट्टियां मना रही हैं। परिणीति चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। परिणीति ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- हनीमून पर नहीं हूं, फोटो ननद ने क्लिक की है। उनके कैप्शन से साफ है कि एक्ट्रेस अपनी ननद यानी राघव चड्ढा की बहन के साथ मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं।
आसान नहीं था अभिनेत्री डाली सिंह का फिल्मी सफर
पढ़ाई में अच्छे नंबर प्राप्त करने के पीछे अक्सर लोगों का मकसद यही होता है कि अच्छी नौकरी मिलेगी। लेकिन अगर बात करें ‘मॉडर्न लव मुंबई’ वेब सीरीज और फिल्म थैंक यू फार कमिंग में अहम भूमिकाओं में नजर आई अभिनेत्री डाली सिंह की, तो उनके लिए पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने के पीछे वजह बहुत अनोखी रही। डाली कहती हैं कि जब मैं नैनीताल में थी, तो पापा यह नहीं सोचते थे कि वहां से निकलकर मैं किसी दूसरे शहर जाकर पढ़ाई करूं। वह चाहते थे कि वहीं पर कॉलेज की पढ़ाई पूरी करूं और फिर वह मेरी शादी किसी अच्छे से घर में कर दें। लेकिन मेरे अंदर बहुत कुछ करने की चाह थी। मैं महत्वाकांक्षी रही हूं। हालांकि उस वक्त मुझे यह नहीं पता था कि क्या करना है। बस दिमाग में था कि कुछ तो करना है और नैनीताल से बाहर निकलना है। वहां रहती तो शादी के चक्कर में फंस जाती। हालांकि ऐसा करने के लिए मैंने बहुत पापड़ बेले हैं। मुझे अपनी पढ़ाई अच्छे से करनी पड़ी, क्योंकि पढ़ाई ही एक रास्ता था मुझे वहां से बाहर निकालने का।
सनी देओल की लापरवाही से फट गया था दोस्त का सिर, सालों बाद हुआ खुलासा
सनी देओल ने अपने उन बीते लम्हों को याद किया, जब क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी उन्होंने गलती से एक दोस्त के सिर पर चोट मार दी थी। हाल ही में सनी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर खुलकर बात की और अपने जीवन से जुड़ी दिलचस्प कहानियां को भी साझा किया। बातचीत के दौरान सनी ने बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का बिल्कुल भी शौक नहीं था। लेकिन वह कभी-कभी गली-गली क्रिकेट खेला करते थे। ऐसे में एक बार उन्होंने एक गलती हो गई और उस गलती में उनका दोस्ट बुरी तरह से घायल हो गया। सनी देओल ने कहा, ‘ मुझे क्रिकेट का इतना शौक नहीं था लेकिन गली-गली क्रिकेट खेलता था। इससे जुड़े काफी किस्से हैं। इसमें एक किस्सा ये भी है कि मैंने एक बार अपने एक दोस्त का सर फोड़ दिया था। मैंने कभी रबर बॉल से क्रिकेट नहीं खेला, सीजन बॉल से ही खेलते थे। रबर बॉल में वो मजा नहीं आता क्योंकि रबर की गेंद हर जगह उछलती रहती थी और उसे मारने में मजा नहीं आता था।’ आगे सनी ने बताया कि उन्हें वॉलीबॉल खेलना पसंद है।