- रवि खरे
कंगना जैसी बेटी चाहती हैं रेखा एक्ट्रेस को बताया- रियल लाइफ लक्ष्मी बाई
रेखा कंगना रनौत की अक्सर तारीफ करती हैं। उनके अंदाज की वो बहुत ज्यादा दीवानी हैं, जिसके चलते रेखा ने एक बार यह तक कह डाला था कि अगर उनकी बेटी होती तो उसे कंगना रनौत जैसा होना चाहिए। कंगना रनौत बॉलीवुड की धाकड़ पर्सनालिटी में आती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने बेबाकी के चलते खबरों में बनी रहती हैं। उनका अंदाज हर किसी को पसंद आए ये जरूरी नहीं पर उनके फैंस को और करीबियों को जरूर लुभाता है। एक्ट्रेस के धाकड़ अंदाज पर हर कोई मर मिटता है। कंगना के दीवाने जितने इंडस्ट्री के बाहर हैं उतने ही इंडस्ट्री के अंदर भी हैं। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा ने कंगना को लेकर ऐसा कुछ कहा था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी बात पर कंगना ने भी अब बड़े प्यार से जवाब दिया है तो चलिए जानते हैं क्या है ? उनका पोस्ट। आपको बता दें, रेखा कंगना की अक्सर तारीफ करती हैं। उनके अंदाज की वो बहुत ज्यादा दीवानी हैं, जिसके चलते रेखा ने एक बार यह तक कह डाला था कि अगर उनकी बेटी होती तो उसे कंगना रनौत जैसा होना चाहिए। रेखा के इस बयान पर अब खुद कंगना ने प्रतिक्रिया दी है और अपनी खुशी जाहिर की है।
फिल्म के पहले ही दिन गुस्से में वापस जाने लगी थीं सुष्मिता
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। फिल्मों से कई साल तक दूरी बनाने के बाद अभिनेत्री ने आर्या वेब शो से वापसी की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। हाल ही में सुष्मिता सेन ने ट्विंकल खन्ना के साथ एक बातचीत में हिस्सा लिया और अपने काम व निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने महेश भट्ट से जुड़ा एक किस्सा भी बताया, जिससे वह काफी भड़क गई थीं। दरअसल, सुष्मिता सेन ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल पर आ रहे शो ट्विक का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान सुष्मिता सेन ने बताया कि जब वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर वापस लौटी थीं, तो उन्हें निर्देशक महेश भट्ट का कॉल आया था। सुष्मिता ने कहा, महेश भट्ट ने मुझे कॉल करके पूछा था कि मेरी अगली फिल्म का हिस्सा बनोगी। इस पर मैंने उनसे कहा कि मुझे एक्टिंग नहीं आती और न ही मैंने कभी एक्टिंग क्लास ली है। महेश बोले कि मैंने आपको एक्टर कहा ही नहीं है। इसके बाद सुष्मिता ने कहा, महेश भट्ट ने काफी भरोसा दिलाया तो मैं फिल्म के मुहूर्त सेट पर पहुंची। उस दिन मुझे एक गुस्से वाला सीन देना था, जो मुझसे नहीं हो रहा था। इस पर महेश भट्ट ने कहा कि अरे कहां से आ गई हो, कुछ नहीं आ रहा है। इस पर मुझे गुस्सा आया और मैं वहां से अपने इयररिंग्स फेंकते हुए जाने लगी।
10 साल में रिया को नसीब नहीं हुई एक भी हिट फिल्म
रिया चक्रवर्ती, दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले ये नाम बहुत ही कम लोगों ने सुना था। इससे पहले कभी किसी ने भी रिया के बारे में इतनी गहराई से जानने की कोशिश नहीं की थी। रिया चक्रवर्ती अभिनेता की गर्लफ्रेंड थीं, ऐसे में जब सुशांत का नाम ड्रग्स केस में आया तो उन्हें भी कई आरोपों को सामना करना पड़ा था। लेकिन, अब रिया सभी आरोपों से बरी हो चुकी हैं। फरवरी में वह करीब दो साल बाद काम पर भी वापस आ चुकी हैं। रिया अपनी जिंदगी में फिल्मों की वजह से कम बल्कि विवादों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहीं। आज अभिनेत्री अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई, 1992 को बंगलुरू में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2009 में छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीवा से की थी।
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं कुब्रा सैत, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी
वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम’ में कुक्कू का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस कुब्रा सैत अब लेखिका भी बन गई हैं। कुब्रा ने 27 जून को अपनी पहली किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ को लॉन्च किया है। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अपने साथ हुए शारीरिक शोषण से लेकर बॉडी शेमिंग और एबॉर्शन तक को लेकर कुब्रा ने अपनी किताब में लिखा है। अपनी किताब के एक चैप्टर में कुब्रा सैत ने बताया कि साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसके बाद उन्हें गर्भपात करवाना पड़ा था। उस समय कुब्रा 30 साल की थी। उन्होंने बताया कि उस समय वह अंडमान में एक ट्रिप पर थीं। ड्रिंक लेने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हुई थीं। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने जब अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आया।