
- रवि खरे
वामिका ने रोल से उठाया पर्दा, कहा- डिटेक्टिव से ली थी ट्रेनिंग
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित मच अवेटेड सीरीज चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली ओटीटी स्पेस में छा जाने के लिए तैयार है। जब से सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ, लोग इसे देखने के लिए बेकरार हैं। अब वामिका गब्बी और नीना गुप्ता ने सीरीज के बारे में बात की है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री वामिका गब्बी चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली में अहम किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। वामिका गब्बी ने बताया है कि वह चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली में वह क्या भूमिका निभाएंगी और इसके लिए उन्होंने कैसे तैयारी की। एक्ट्रेस ने कहा- विशाल भारद्वाज की अपकमिंग सीरीज में लोकल जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहे प्रियांशु पेनयुली ने बताया कि वह इस कैरेक्टर में ढलने के लिए शूट से पहले ही मनाली पहुंच गए थे और उन्होंने लोकल से बात की और वहां की एक्सेंट सीखने की कोशिश की। सीरीज में नीना गुप्ता एक डॉक्टर और गुलशन ग्रोवर की पत्नी का किरदार निभाती दिखाई देंगी।
भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी बोलीं- मां की बदौलत कभी काम नहीं मिला’
इन दिनों अवंतिका दसानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यू शेप की गली’ के लिए चर्चा में है। फैंस को भी भाग्यश्री की बेटी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब अवंतिका दसानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात की है। अवंतिका ने इंडस्ट्री में काम न मिलने के प्रेशर से जुड़ी चीजों पर भी रिएक्ट किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अवंतिका ने बताया है कि मां के नाम पर उन्हें इज्जत तो मिलती थीं, लेकिन काम नहीं मिला। इसके लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ी और ऑडिशन देना होता था। अवंतिका ने कहा कि कोई भी प्रोड्यूसर किसी भी एक्टर पर बिना टैलेंट के पैसा क्यों लगाएगा? इसके आगे उन्होंने कहा कि लोगों को अक्सर ऐसा लगता है कि ये बहुत आसान है और सही भी, लेकिन लोग आपको इज्जत देंगे, वक्त देंगे पर रिएलिटी ये ही है कि इन सबसे आपको काम नहीं मिलता है। अवंतिका दसानी ने कहा कि मैं अब भी ऑडिशन देती हूं और अब भी मेरी ट्रेनिंग चल रही हैं। हालांकि शुरुआत में बुरा लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। अवंतिका ने बताया कि जब मैं छोटी थी तो हर सप्ताह मेरी विस बदल जाती थी और मैं जो भी अच्छा रोल देखती तो वहीं करने का मेरा मन करता था। हालांकि मैं पढ़ाई में हमेशा से ही अच्छी रही हूं और मैंने इकोनॉमिक्स और बिजनेस में अच्छे नंबर भी लाए हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरी अपकमिंग फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हो गई है। मुझे लगता है कि ये टाइम बहुत ही शानदार है क्योंकि किसी को भी नहीं पता कि क्या चलेगा और क्या नहीं।
जवान के सक्सेस इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं नयनतारा
शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा रही है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की सफलता के जश्न में एक भव्य इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और एटली नजर आए। मगर, इस दौरान फिल्म की लीडिंग लेडी नयनतारा अनुपस्थित रहीं। नयनतारा दरअसल अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए चेन्नई में थीं। हालांकि, इवेंट में उनका पहले से रिकॉर्ड वर्चुअल वॉइस नोट जरूर सुनाया गया। इसमें नयनतारा ने कहा, मैं निजी तौर पर बेशक वहां नहीं हूं, लेकिन मैं मीडिया के अपने दोस्तों और फैंस का बेहद शुक्रिया अदा करती हूं। नयनतारा ने कहा, मैं वहां होना चाहती थी, जहां मेरे पूरे करियर में इतना सपोर्ट करने वाले इतने सारे लोग मौजूद हैं। उनके बीच रहना चाहती थी, लेकिन आज मेरे परिवार में एक खास मौका है, ऐसे में इस मौके पर मैं परिवार के साथ रहना चाहती थी और वहां नहीं आ सकी। मैं आप सभी के मैसेज पढ़ रही हूं। मैं बस यही करना चाहती हूं कि जवान के लिए मिल रहे आपके इस बेशुमार प्यार को पाकर हम अभिभूत हैं। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। आपका बेहद शुक्रिया।