बिच्छू इंटरटेंमेंट/उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- प्रार्थना कर रही हूं, लोग बोले- सब ठीक हो जाएगा

उर्वशी
  • रवि खरे

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- प्रार्थना कर रही हूं, लोग बोले- सब ठीक हो जाएगा
शुक्रवार की सुबह खबर आई कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार बा बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया है। इसी बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक तस्वीर शेयर करके लिखा प्रार्थना कर रही हूं जिस पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं।  इसी बीच कुछ को याद आई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की। उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। शायद उन्हें उम्मीद थी की इस भयानक एक्सीडेंट के बाद वो  ऋषभ पंत के लिए गेट वेल सून का मैसेज करेंगी और ऐसा ही हुआ। उर्वशी ने कुछ ही देर पहले एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो किसी अप्सरा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है प्रेयिंग। लोगों ने उनकी खूबसूरती पर तो ध्यान भी नहीं दिया और उल्टे उन्हें सुनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने उन्हें लिखा- अरे क्या फोटो पोस्ट कर रही हो, ऋषभ भाई का एक्सीडेंट हो गया है, गेट वेल सून ऋषभ पंत। तो दूसरे ने लिखा कि तभी तो इन्होंने कैप्शन में लिखा है “प्रेयिंग’। एक यूजर तो इतने गुस्से में था कि उसने सीधे लिखा- पड़ गई कलेजे को ठंडक?

हॉलीवुड तक पहुंचा आलिया का स्टारडम, डि मार्टिनो ने की तारीफ
आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जो काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित इस फिल्म को दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया था। अब इस फिल्म की पहुंच हॉलीवुड तक हो गई है। इस फिल्म में आलिया ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी दमदार एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका भी बायकॉट किया गया था, लेकिन फिल्म ने फिर भी धमाकेदार कमाई की थी। देश में खूब सारा प्यार पाने के बाद अब इस फिल्म की प्रसंशा विदेशों में भी हो रही है।  मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज लोकी में सिल्वी का किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री सोफिया डि मार्टिनो ने इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के परफॉर्मेंस की तारीफ की है।

रश्मिका मंदाना के इन बयानों ने खड़ा किया बखेड़ा
साउथ फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना कई दफा ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। अदाकारा के बोल कई बार उन पर भारी पड़ जाते हैं जिसके बाद एक्ट्रेस के लिए सफाई देना तक मुश्किल हो जाता है। यहां जानें आखिर किन बयानों की वजह से अदाकारा मुसीबत में पडीं। साउथ फिल्म अदाकारा रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश का तमगा हासिल कर चुकी हैं। कन्नड़ सिनेमा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अदाकारा रश्मिका मंदाना पुष्पा की बंपर सक्सेस के बाद बड़ी पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं। अदाकारा का नाम अब बॉलीवुड की भी लीडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आना शुरू हो चुका है। हालांकि साथ ही अदाकारा कई दफा अपने विवादित बोलों की वजह से भी लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। अदाकारा ने हाल ही में एक ऐसा कमेंट दिया। जिससे कन्नड़ सिनेमा के फैंस आहत हो चुके हैं। हालांकि ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है। इससे पहले भी अदाकारा कई दफा अपने बोलों की वजह से निशाने पर रहीं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर अपनी फिल्म मिशन मजनू के ऑडियो रिलीज के दौरान अदाकारा ने एक मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बॉलीवुड के रोमांटिक गानों को साउथ के गानों से बेहतर बता दिया था। हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि साउथ के गाने ज्यादा मासी और पार्टी नंबर होते हैं। अदाकारा का ये बयान लोगों के गले नहीं उतरा और अदाकारा बुरी तरह से ट्विटर पर ट्रोल हुईं।

वीकेंड का वार में अर्चना पर भड़के सलमान बोले- घर से बाहर निकलो...
इस सप्ताह बिग बॉस में वीकेंड के वार में काफी कुछ देखने को मिलेगा। हाल ही में वीकेंड के वार का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें सलमान खान अर्चना गौतम पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीकेंड के वार में सलमान खान अर्चना की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे।  वीकेंड का वार का प्रोमो जारी हो चुका है। जिसमें सलमान खान अर्चना गौतम पर गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सलमान खान अर्चना पर भड़क रहे हैं। जिसमें दबंग खान अर्चना से कहते हैं, आप झगड़े में सीधे मां-बाप पर चली जाती हैं। जिसके बाद अर्चना कहती हैं कि ये सभी लोग मेरे पीछे पड़े हैं। इसपर सलमान खान कहते हैं, इन सभी हरकतों के कारण आपकी इमेज की धज्जियां उड़ गई हैं। सलमान ने कहा कि जब मैं सभी के खिलाफ जाकर आपको दोबारा घर में लाने की ताकत रखता हूं,तो बाहर निकालने की भी ताकत रखता हूं।

Related Articles