बिच्छू इंटरटेंमेंट/ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे मिशेल मार्श को उर्वशी ने लगाई लताड़, लिखा- इसकी इज्जत करो

  • रवि खरे
उर्वशी रौतेला

ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे मिशेल मार्श को उर्वशी ने लगाई लताड़, लिखा- इसकी इज्जत करो
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया इस बार भारत को हराकर छठी बार विजेता बना था। लेकिन टीम के खिलाड़ी  मिशेल मार्श की एक हरकत ने इस जीत पर पानी फेर दिया। दरअसल मैच जीतने के बाद उनकी एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें वो ट्रॉफी पर पैर रखे हुए नजर आए थे। इस तस्वीर के लिए मार्श को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया गया। वहीं अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने मार्श को ऐसी फोटो पोस्ट करने पर खूब लताड़ लगाई, दरअसल उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को चूमते हुए दिखाई दे रही हैं। इसी फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कोलाज में मार्श की वो तस्वीर भी लगाई जिसमें वो ट्रॉफी पर पैर रखे हुए नजर आए। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, भाई, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के प्रति कुछ सामान दिखाओ.. सिर्फ कूल दिखने के लिए अपने पैर इसके ऊपर रख दिए हैं। उर्वशी की इस पोस्ट अब फैंस खासा पसंद कर रहे हैं और मिचेल को लताड़ लगाने के लिए एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने अपना करियर दमदार एक्टर सनी देओल के साथ शुरू किया था। एक्ट्रेस पहली बार सनी के साथ फिल्म ‘सिंह साब दी ग्रेट’ में नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उन्हें मेगास्टार चिरंजीवी की तमिल मूवी वाल्टर वीरैया में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही दिल है ग्रे और ब्लैक रोज में नजर आएंगी।

प्रकाश राज की बढ़ी मुश्किल, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया तलब
बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईड़ी ने उन्हें तलब किया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म, प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अभिनेता प्रकाश राज को समन जारी किया है। त्रिची स्थित प्रणव ज्वैलर्स ने कथित तौर पर उच्च रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ एकत्र किए थे। अधिकारियों ने कहा कि राज, प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर थे और इस मामले में वह जांच के दायरे में हैं। कथित पोंजी स्कीम चलाने के आरोप में ईडी ने सोमवार को कंपनी पर छापा मारा था। बुधवार को जारी एक बयान में, ईडी ने कहा, जांच से पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य जुड़े व्यक्तियों ने सराफा/सोने के आभूषणों की खरीद की आड़ में सार्वजनिक धन को फर्जी संस्थाओं/प्रवेश प्रदाताओं को हस्तांतरित करके जनता को धोखा दिया।

आईएमडीबी की वार्षिक 10 लोकप्रिय हस्तियों की सूची में शामिल हुईं वामिका गब्बी
अभिनेत्री वामिका गब्बी ने वर्ष 2023 के लिए आईएमडीबी की प्रतिष्ठित वार्षिक 10 सबसे लोकप्रिय हस्तियों की सूची में करीना कपूर खान, विजय सेतुपति, नयनतारा और अक्षय कुमार जैसे उद्योग के दिग्गजों से आगे निकलकर चौथा स्थान हासिल किया है। वामिका उस सूची में एकमात्र नया चेहरा है जिसमें फिल्म जगत के दिग्गज और कुछ सबसे स्थापित नाम शामिल हैं। वामिका कहती है, मैं 2023 के लिए आईएमडीबी की वार्षिक 10 सबसे लोकप्रिय हस्तियों की सूची में सम्मानित नामों में खुद को पाकर वास्तव में विनम्र और उत्साहित हूं। यह यात्रा किसी सपने से कम नहीं है, और दुनिया भर के दर्शकों का प्यार और समर्थन जबरदस्त रहा है। यह वर्ष अवसरों और सीखने का बवंडर रहा है, और मैं अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली व्यक्तियों और विशेष रूप से मेरे सभी निर्देशकों के साथ सहयोग करने का मौका पाने के लिए बेहद आभारी हूं। वर्ष की चौथी सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी के रूप में स्थान पाना एक सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। प्रतिभाशाली अभिनेत्री के लिए यह वर्ष उत्कृष्ट रहा है, जिसमें चार बेहद लोकप्रिय प्रोजेक्ट्स की सफलता ने उन्हें मनोरंजन उद्योग में सबसे अधिक मांग वाले नए चेहरों में से एक के रूप में स्थापित किया है।

Related Articles