बिच्छू इंटरटेंमेंट/उर्फी जावेद ने बताया कि कितना कठिन है उनसे प्यार करना!

  • रवि खरे
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने बताया कि कितना कठिन है उनसे प्यार करना!
उर्फी जावेद का जैसे ही नाम सामने आता है, हम जानते हैं कि क्या उम्मीद की जाएगी।  इस बार उनके कपड़े नहीं बल्कि उनके वीडियो के साथ लिखा कैप्शन लोगों के लिए हैरत में डाल रहा है। क्योंकि उन्होंने ऐलान किया है उनसे प्यार करना आसान नहीं है।   इस वीडियो में उर्फी हमेशा की तरह एक अजीब से कट वाले टॉप में नजर आ रही हैं। वह किसी डांस स्टूडियो में दिख रही हैं। ऐसा लगता है कि वह डांस करने वाली हैं, लेकिन चंद कदम चलकर, कुछ स्टाइल दिखाकर वीडियो खत्म हो जाता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी जैसी लड़की से प्यार बहुत मुश्किल काम है।’ अब उर्फी का ये कैप्शन पढ़ते ही लोगों ने उन्हें जवाब देना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा है, ‘कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है।’ वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘आप जैसी भी हैं मुझे बहुत पसंद हैं।’ तीसरे ने लिखा है, ‘आपको प्यार करने के लिए हिम्मत चाहिए।’

रूपा दत्ता के वकील ने पुलिसिया जांच पर उठाए गंभीर सवाल
बंगाली अभिनेत्री रूपा दत्ता पर बंगाल की पुलिस ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 75000 रुपए की चोरी की है’ इसे लेकर बंगाल पुलिस लगातार रूपा दत्ता से पूछताछ कर रही है’ अब रूपा दत्ता के वकील ने इस मामले को लेकर पुलिस पर कई गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाए हैं’ रूपा दत्ता के वकील राजदीप बंदोपाध्याय ने कहा है कि मामले में कई सारे ढीली पेचें हैं’ राजदीप बंदोपाध्याय ने कहा, ‘यह बहुत दिलचस्प है कि पुलिस ने एक भी स्वतंत्र गवाह कोर्ट के सामने प्रस्तुत नहीं किया है, यहां तक कोई स्वतंत्र शिकायतकर्ता भी नहीं है’ यह केस एक पुलिस जो कि आॅन ड्यूटी था, उसके आरोप पर दर्ज किया गया है’ जांच भी सही नहीं है’ हमने यह मामला कोर्ट के सामने उठाया है और जज ने हमारी बात बहुत ही ध्यान से सुनी है’’ वकील राजदीप बंदोपाध्याय ने यह भी कहा कि पुलिस ने इस बात के बारे में कभी नहीं कहा कि उन्होंने रूपा दत्ता को रंगे हाथ पकड़ा है।

ईशा गुप्ता ने की बोल्डनेस की हदें पार, टू पीस पहन दिया पोज
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जन्नत 2 अभिनेत्री अक्सर अपनी धमाकेदार फोटोज से से इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं। हाल ही में ईशा ने रेड कलर की ब्रालेट टॉप और सफेद पैंटी पहने एक फोटो शेयर की। जिसमें उनका टोन्ड फिगर दिख रहा है। ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरे शेयर की है। एक्ट्रेस इस फोटो में बेहद हॉट दिख रही हैं। खबर लिखे जाने तक दो लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके थे। फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वह ईशा की तारीफ के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया।

विद्या संग प्रोड्यूसर ने किया था ऐसा बर्ताव
विद्या बालन ने उनकी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा बताया है, जब वो खुद को शीशे में देखने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं। विद्या बालन ने बातचीत के दौरान उस वक्त का जिक्र किया, जब उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस कर दिया जाता था। विद्या ने कहा, ‘बीते कुछ वक्त में मुझे उन प्रोड्यूसर्स से भी कॉल आए हैं, जिन्होंने मुझे अपनी फिल्मों से रिप्लेस कर दिया था। लेकिन मैंने भी उन्हें बड़े प्यार से मना कर दिया। मुझे 13 फिल्मों से बाहर निकाला गया था। ऐसे ही एक प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म से बाहर किया था और मुझ से बहुत बुरा बर्ताव किया था। उन्होंने मुझे इतना बुरा महसूस करवाया था कि मैं खुद को 6 महीने तक आईने में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी।’

Related Articles