- रवि खरे
मुश्किल दौर से गुजर रहीं शाहिद कपूर के साथ डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस
90 के दशक में आई यूथ रोमांटिक मूवी इश्क विश्क से शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला, तो आपको याद ही होंगी। शहनाज की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया था। हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जो एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया नाम की बीमारी है। हनाज ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया डायग्नोस किया गया है, इस बीमारी की जानकारी उन्हें भी अभी ही मिली है। शहनाज ने कहा कि – ‘मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं। मुझे सिर्फ आवाजें पहचान में आती थी।’ क दूसरी स्टोरी अपडेट में शहनाज ने लिखा कि- ‘हां ये मैं हूं, मुझे एक मिनट लग जाते हैं समझने में कि सामने कौन है। कभी-कभी ये कोई क्लोज फ्रेंड भी होते हैं, जिन्हें मैंने कुछ समय से देखा नहीं होता है।’
‘एक ऐसा भी साल था जब मैं काम को तरसी’, पूजा हेगड़े ने याद किया अपना बुरा दौर
पूजा हेगड़े इन दिनों करियर की ऊंचाइयों पर हैं, पर एक दौर ऐसा था जब एक्ट्रेस के पास कोई काम नहीं था। पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान कई दबे राज पर से पर्दा उठाया। अपने करियर के बुरे दौर को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कई बातें शेयर की। पूजा हेगड़े ने अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरूआत ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहेंजो दारो से की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी, जिसके बाद पूजा सिर्फ हाउसफुल 4 में नजर आईं थीं। इसके बाद पूजा ने साउथ सिनेमा का रुख किया, जहां आज उनका नाम बड़ी एक्ट्रेसेज में शूमार है। पूजा ने साउथ में कई बड़े हीरो के साथ काम किया और कई हिट फिल्में दी हैं। पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके करियर का वो सबसे बुरा दौर था। पूजा के पास एक साल तक कोई काम नहीं था। पूजा कहती हैं कि ‘मेरे करियर का ये सबसे अच्छा साल है जब मेरे पास लगातार 6 फिल्में हैं, लेकिन मेरे करियर का वो सबसे बुरा साल था जब मेरे पास एक भी फिल्म नहीं थी।’
शादी के बाद कैटरीना कैफ कैफ का बड़ा ऐलान
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के फैंस काफी समय से उनके आने वाली फिल्मों का और उन्हें स्क्रीन पर देखने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब कैटरीना कैफ ने अपने इस फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर कर दी है। दरअसल, एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी पहली फिल्म की रिलीज का ऐलान किया है। ये फिल्म फोन भूत है। कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है। 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमा में दस्तक दे रहे हैं। कैटरीना कैफ के सये पोस्ट करते ही उनके फैंस में इस फिल्म को लेकर बेसब्री और यादा हो गई है। इस फिल्म में कैटरीना के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। कैटरीना का लुक सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
नागा चैतन्य के साथ अफेयर की खबरों के बीच अब एक्ट्रेस का वीडियो वायरल
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का नाम इस दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, ये एक्ट्रेस इन दिनों साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के साथ अपने रिलेशन की खबरों को लेकर छाई हुई हैं। खबरें हैं कि सामंथा को तलाक देने के बाद शोभिता को तलाक देने के बाद नागा शोभिता के प्यार में गिरफ्त हो गए हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर शोभिता धुलिपाला का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। शोभिता धूलिपाला, जिन्हें हाल ही में अदिवी शेष की फिल्म मेजर में देखा गया था, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बीच वाली उंगली दिखाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में उनकी खूब आलोचना हुई थी और उनपर समांथा और नागा के तलाक का जिम्मेदार होने का आरोप लगा गया था। इसी बीच अब फ्लाइट में मिडिल फिंगर दिखाते हुए शोभिता का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।