बिच्छू इंटरटेंमेंट/फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार है तब्बू

  • रवि खरे
तब्बू

फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार है तब्बू
बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू एक बार फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। बालीवुड के साथ ही उन्होंने कई इंटरनेशनल मूवीज में अपनी काबिलियत साबित की है। एक्ट्रेस तब्बू को लाइफ ऑफ पाई, ए सूटेबल ब्वॉय और द नेमसेक में देखा गया था। अब वह अपने दमदार किरदार के साथ वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी में नजर आने वाली हैं। वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी के दूसरे टीजर से अभिनेत्री का पहला लुक रिवील हुआ है। उनका पावरफुल लुक सभी के दिलों में छा गया। जिसे देख फैंस अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस से पहले मई के महीने में ड्यून प्रोफेसी का पहला टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें लोग तब्बू को ढूंढ रहे थे। अब आखिरकार सीरीज का दूसरा टीजर रिलीज हुआ और तब्बू काले कपड़ों में जबरदस्त लुक में नजर आ रही है। इस वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी में बेने गेसेरिट सिस्टरहुड की शुरुआत को दिखाया जाएगा। इसमें दिखाया जाएगा कि 10 हजार पहले क्या हुआ था। तब्बू सिस्टर फ्रांसेस्का का किरदार निभाती दिखाई देंगी। हजारों साल पहले की कहानी बयां करती नजर आएगी। वॉटसन का किरदार वाल्या हार्कोनेन कहता है, बलिदान तो करना ही होगा।

फिल्मों से गायब रिया ने खोले पैसे कमाने के राज
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एक समय सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुर्खियों में रहीं, लेकिन अब उनका अपना एक अलग जहां है। यह उन दिनों की बात है जबकि रिया सुशांत को डेट कर रही थीं। मौत पर अभिनेता के परिवार वालों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिस कारण उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। कुछ महीने बाद उन्हें जमानत मिली और उसके बाद से वो लगातार अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश में लगी हुई हैं। ऐसे में रिया ने अपना पहला पॉडकास्ट लॉन्च किया। इस पॉडकास्ट में रिया ने कुछ राज से पर्दा उठाने जेसा काम भी किया है। इनमें से पहला राज खोलने वाला सवाल यह रहा कि अब वो किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं तो फिर क्या कर रही हैं। इस पर रिया कहती हैं कि ठीक है, अब लोग यह जानना चाहते हैं कि मैं इनकम के लिए क्या कर रही हूं। मैं फिल्मों में अभिनय नहीं कर रही, मैं अन्य चीजें कर रही हूं, मैं मोटिवेशनल स्पीकिंग देती हूं और इसी से मैं पैसा कमा लेती हूं। रिया ने कहा कि उनके पॉडकास्ट का नाम उनकी जिंदगी से ही प्रेरित है।

मनोज की क्राइम थ्रिलर फिल्म भैयाजी रिलीज के लिए तैयार  
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की एक और धमाकेदार क्राइम थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। अगर आप द फैमिली मैन 3 की रिलीज से पहले एक्टर की कोई शानदार फिल्म देखना चाहते हैं तो आप भैया जी देख सकते हैं। सिनेमाघरों के बाद भैया जी अब ओटीटी पर धूम मचाने वाली है। मनोज बाजपेयी अभिनीत बदला लेने वाली ड्रामा फिल्म भैया जी डिजिटल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। अभिनेता मनोज बाजपेयी के करियर की मील का पत्थर साबित हुई फिल्म भैया जी 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक्शन थ्रिलर उनकी सौवीं फिल्म थी। अब, सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। मनोज बाजपेयी की भैया जी 26 जुलाई को डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है, जिससे दर्शक अपने घरों में आराम से इसे देख सकते हैं।

मिस्ट्री मैन के साथ वेकेशन मना रही मलाइका
बालीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा स्पेन में वेकेशन मनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ इस वेकेशन में एक मिस्ट्री मैन भी नजर आए, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर मलाइका के अर्जुन को छोड़ नए लडक़े को डेट करने की खबरें उडऩे लगी हैं। दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने वेकेशन से लगातार एक के बाद एक फोटो शेयर कर रही हैं। किसी फोटो में वह बिकिनी पहने लोगों का ध्यान खींचती नजर आ रही हैं तो किसी में स्वादिष्ट फूड खाती नजर आ रही हैं। इन्हीं में से एक उन्होंने ऐसे तस्वीर शेयर की, जिसमें मिस्ट्री मैन नजर आ रहे हैं। मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरीज में चार तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया, जिसमे एक शख्स नजर आ रहा है। हालांकि उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। इन तस्वीरों को देख लोग यही कयास लगा रहे हैं कि मलाइका इसी मिस्ट्री मैन के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। बता दें कि मलाइका पिछले कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।

Related Articles