रवि खरे//बिच्छू डॉट कॉम।
लगातार फ्लॉप से मुश्किल में तापसी पन्नू
साउथ से हिंदी में आकर तापसी पन्नू ने कड़ी मेहनत करके जो जगह बनाई थी, वह उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों से डांवाडोल होने लगी है। 2019 की मल्टीस्टारर मंगल मिशन और अमिताभ बचन के साथ बदला छोड़ दें तो तापसी की सांड की आंख, थप्पड़ और शबाश मिठू सिनेमाघरों में फ्लॉप रही हैं। ओटीटी पर रश्मि रॉकेट कमजोर साबित हुई और हसीन दिलरुबा को उसके थ्रिल ने बचाया। ऐसे में तापसी के सामने चुनौती है कि अछी कहानियों का चुनाव करें। उनकी अगली फिल्म दोबारा रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन समस्या यह कि इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बीस साल में बॉक्स ऑफिस पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी। दोबारा 2018 में आई स्पेनिश फिल्म मिराज की हिंदी रीमेक है और इन दिनों हिंदी के दर्शक रीमेक फिल्मों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। फिलहाल खबर यह है कि दोबारा का प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होने जा रहा है। मिराज की रीमेक दोबारा फेंटेसी, मिस्ट्री, थ्रिलर है। यह 12 साल के लड़के की कहानी है, जो एक आंधी-तूफान के मौसम में पड़ोस में एक मर्डर देख लेता है। मर्डर की जगह से भागते हुए वह कार से टकरा कर मर जाता है। पचीस साल बाद उसके अपार्टमेंट में एक महिला (तापसी पन्नू) पति और बचे के साथ रहने आती।
मलखान की मौत के बाद पुरानी गोरी मेम ने किया वादा
भाभी जी घर पर है के मलखान की मौत की खबर ने सभी को तोड़ कर रख दिया है। हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी तरह से दीपेश भान के साथ बिताए पलों की यादें शेयर कर रहा है। वहीं शो की पुरानी गोरी मेम यानी की सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर मलखान संग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर सौम्या ने दीपेश से ऐसा वादा किया है जिसे जानकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। एक्ट्रेस ने ये वादा इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर किया जो कि अब वायरल हो रहा है। सौम्या टंडन ने मलखान और टीका के साथ बनाए गए पुराने वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर पुरानी गोरी मेम ने लिखा- इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया। इसे बनाते वक्त हम लोगों ने खूब मस्ती की थी। वीडियो को बनाते वक्त दीपेश के साथ कई बार हंसी। लेकिन जिंदगी का कुछ भी पता नहीं होता कि कब क्या हो जाए। मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं कि मैंने बहुत ही जिंदादिल और बेहतरीन इंसान के साथ कई सारे खुशी के पल बिताए। मैं आप सभी लोगों से बस ये कहना चाहती हूं कि आप सभी के साथ अच्छा बर्ताव करें।
रिया कपूर की फिल्म में नजर आएंगी शहनाज गिल
शहनाज गिल जल्द ही कभी ईद कभी दिवाली से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने एक और फिल्म साइन कर ली है। शहनाज रिया कपूर की अगली फिल्म में अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आ सकती हैं। रिया की पिछली फिल्म वीरे दी वेडिंग की तरह यह फिल्म भी वुमेन ओरिएंटेड होगी। शहनाज हाल ही में इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी हैं। इस महीने के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में एक अलग अवतार में नजर आएंगी। हालांकि, शहनाज और रिया की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन सामने नहीं आया है। इस खबर के बाद शहनाज के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। एक फैन ने लिखा, फिंगर्स क्रॉस्ड। दूसरे फैन ने लिखा, ये खबर सच ही होगी। यह इंटरनेट से कोई रेंडम आर्टिकल नहीं है।
उर्फी जावेद को सताई परिवार की याद, पहली बार शेयर की फैमिली फोटो
फैशन आइकन उर्फी जावेद हर गुजरते दिन के साथ डेयरिंग होती जा रही है। हर दिन एक्ट्रेस कुछ ना कुछ ऐसा कर गुजरती हैं जिससे उनके फैशन सेंस को देखकर हर किसी की सांसे थमी रह जाती हैं। हालांकि इस बार उर्फी जावेद ने अपनी फैमिली फोटो फैंस के साथ शेयर कर दी है। इस दौरान उर्फी अपनी तीनों बहनों और मां के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। बचपन की ये तस्वरी उर्फी जावेद और उनकी बदन डॉली जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई है। एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर और हर किसी की खूबसूरती की लोग खूबह चर्चा कर रहे हैं। तस्वीर में जावेद सिस्टर्स जहां एक से बढ़कर एक क्यूट अंदाज में दिखाई दे रही हैं तो वहीं उर्फी जावेद की मां की मासूमियत और खूबसूरती के भी खूब चर्चे हो रहे हैं।