बिच्छू इंटरटेंमेंट/आयुष्मान संग इंटीमेट सीन देने पर बोलीं वाणी- करना कभी आसान नहीं होता

वाणी

– रवि खरे /बिच्छू डॉट कॉम।

आयुष्मान संग इंटीमेट सीन देने पर बोलीं वाणी- करना कभी आसान नहीं होता
चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर को एक अलग ही जोनर में देखा गया। दर्शकों को दोनों की केमेस्ट्री पसंद आई। फिल्म में जहां आयुष्मान एक बॉडी बिल्डर के किरदार में देखे गए तो वहीं वाणी ने ट्रांसजेंडर महिला रोल प्ले कर वाहवाही लुट रही हैं। इस फिल्म में वाणी ने आयुष्मान के साथ जमकर इंटीमेट सीन दी है, जिसकी वजह से वह खबरों में छाई हुई हैं, हालांकि अब फिल्म में इंटीमेट सीन देने पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा है इस तरह के इंटीमेट सीन (अंतरंग दृश्यों) को करना कभी आसान नहीं होता है। चंडीगढ़ करे आशिकी’ 10 दिसंबर को बॉक्स  ऑफिस पर रिलीज थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने उम्मीद से कम कमाई की।

आठ महीने में दूसरी बार कोरोना की चपेट में आईं रुबीना दिलैक
देश- दुनिया में एक बार फिर कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर देश में कोरोना प्रतिबंध लगाया जा रहा है। देश- दुनिया के अलावा मनोरंजन जगत में भी कोरोना की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है। बीते कई दिनों से लगातार मनोरंजन जगत के कई कलाकार इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसी क्रम में टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस 14 विजेता रुबीना दिलैक एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गईं। हालांकि, अभिनेत्री अब इस वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इस संक्रमण को मात देने के बाद अपने फैंस के साथ यह जानकारी साझा की। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को इस बारे में बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें एक बार फिर कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन अब वह पूरी तरह से रिकवर हो चुकी हैं।

पूनम पांडे ने टूटी शादी पर बयां किया दुख, लिया ये कठिन फैसला
सितंबर 2020 में अपने प्रेमी सैम बॉम्बे से शादी करने वाली पूनम पांडे शादी को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने अपने पति के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। अब ‘नशा’ फेम एक्ट्रेस ने सैम से अलग होने के बारे में खुलासा किया और खुलासा किया कि उसका इलाज चल रहा है। पूनम पांडे ने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा कर रही हूं। मैं फिलहाल सैम बॉम्बे के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती क्योंकि मैं इस समय एक ट्रीटमेंट ले रही हूं। मैं एक थैरेपिस्ट के पास जा रही हूं।’ जब उनसे पूछा कि क्या वह आगे बढ़ेंगी और किसी और को डेट करेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल भी नहीं। शायद अब से पांच साल बाद, लेकिन फिलहाल, मैं निश्चित रूप से अब किसी को डेट करने का नहीं सोच सकती।’ बता दें कि पूनम ने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 8 नवंबर, 2021 को मारपीट और परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई है।

सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिश्तों ने छीन लिया जैकलीन का सुख-चैन
जैकलीन फर्नांडीज हर गलत वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले तो ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आया। एऊ ने पूछताछ की। बीते दिनों सुकेश से मिले तोहफों के बारे में भी खुलासा हुआ। हाल ही में सामने आई सुकेश के साथ लव बाइट वाली एक तस्वीर ने तो जैकलीन को परेशान कर दिया जिसके बाद उन्होंने एक अपील भी की। अब खबर सामने आई है कि जैकलीन किताबें पढ़कर खुद को हील कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन अपने ऊपर आए इस निजी संकट से निपटने के लिए आध्यात्म की मदद ले रही हैं। वे इन दिनों सेल्फ हेल्प और आध्यात्मिक किताबें पढ़ रही हैं। साथ ही साथ काफी जर्नलिंग भी कर रही हैं।

Related Articles