- रवि खरे
सोहा बोलीं- जब आप डायलॉग अच्छे से समझकर बोलते हैं तो मोनोलॉग भी आसान हो जाता है
अभिनेत्री सोहा अली खान ह्यकौन बनेगी शिखरवतीह्ण में राजकुमारी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह एक राजा के किरदार में नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस सीरीज में सोहा के अलावा लारा दत्ता, कृतिका कामरा और आन्या सिंह भी हैं। नए साल का स्वागत किया सेलिब्रेशन में भाई, भाभी, एक दो दोस्त और मेरा परिवार था। रात में खाना खाया, बातें की। जिस तरह का माहौल उस वक्त चल रहा था। भलाई इसी में है कि अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत शांति के साथ किया जाए। मैं तो यही कहूंगी कि जितना ज्यादा हो सके आप घर में ही रहें, लेकिन अगर जरूरत पड़ रही है कि आपको बाहर जाना है। ध्यान से मास्क पहने और जितना हो सके जनवरी और फरवरी में अपनी सेहत का ख्याल रखें।
शिल्पा शेट्टी 29 साल बाद पहूंची ‘बाजीगर’ के सेट पर
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी खुशी की वजह ये है कि वो एक बार फिर से उस जगह पर पहुंच गई हैं जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। वीडियो में शिल्पा कह रही हैं, “मैंने अपने करियर की शुरुआत इस जगह से की थी 29 साल पहले और मैंने अब इस जगह पर वापसी कर ली है इंडियाज गॉट टैलेंट की शूटिंग के लिए।” शिल्पा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “दुनिया गोल है और काफी आश्चर्यचकित तरीकों से ये सच भी साबित होता है। मैंने अपनी पहली फिल्म ‘बाजीगर’ की शूटिंग इसी जगह पर की थी और मैंने अपने जीवन का पहला शूट यहीं किया था। इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए शूट करना मेरे लिए काफी नॉस्टेल्जिक रहा। मुझे खुशी है कि मैंने इंडस्ट्री में इतना लंबा सफर तय किया और अब यहीं पर मैं इंडियाज गॉट टैलेंट के साथ नई शुरूआत करने जा रही हूं।”
सिद्धार्थ के बर्थडे पर कियारा ने प्यार का किया इजहार! पोस्ट शेयर कर लिखा- डियरेस्ट वन
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी रविवार 16 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिम मना रहे हैं। इस खास मौके पर सिद्धार्थ के फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। सिद्धार्थ का 37वां जन्मदिन उनके बाकी सालों के जन्मदिन से काफी खास रहा। दरअसल, इस बार सिद्धार्थ को उनके बर्थडे पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी ने भी विश किया है। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह सिद्धार्थ की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। कियारा ने सिद्धार्थ के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’मेरे सबसे खास को जन्मदिन मुबारक हो।’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाली इमोजी शेयर किया है। एक्टर को इस पोस्ट में टैग भी किया है।
‘बिग बॉस की ये एक्स कंटेस्टेंट उप्स मोमेंट का शिकार, तस्वीरों ने मचाई खलबली!
‘बिग बॉस सीजन 14’ में नजर आ चुकीं निक्की तंबोली हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। कभी वो अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर देती हैं तो कभी उनकी ड्रेसेज लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ जाती हैं। लेकिन इस बार निक्की ने जैसे ही अपनी तस्वीरें शेयर की तो उनका उप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर अपनी सफेद रंग की ड्रेस में तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में निक्की सफेद रंग के ट्राउजर के साथ टाइट क्रॉप टॉप पहने हुई हैं। जिसमें आस्तीन के पास साइड से एक्ट्रेस की काले रंग की ब्रा दिखाई दी और वो उप्स मोमेंट की चपेट में आ गईं। इन तस्वीरों को निक्की तंबोली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें निक्की जमीन पर बैठी हुई पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस ओपन हेयर के साथ सटल मेकअप में दिखीं।