- रवि खर
बीती रात खूब रोईं शहनाज गिल, कहा- ‘मुझे समझ आया है कि….सब मुमकिन है’
निर्देशक सूरज बड़जात्या ने फिल्म ऊंचाई के साथ दर्शकों को कुछ अलग और नया एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है, जिसके लिए फैन्स एक्साइटिड हैं। बीती रात सेलेब्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिस में स्टार कास्ट के साथ ही साथ सलमान खान से लेकर जया बच्चन और कंगना रनौत से लेकर शहनाज गिल तक शामिल हुए। फिल्म ऊंचाई देखने के बाद शहनाज गिल का रिएक्शन सामने आया है, जो वाकई काफी क्यूट है और वो बता रही हैं कि वो खूब रोई हैं। दरअसल शहनाज गिल बीती रात, फिल्म ऊंचाई की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं और फिल्म देखकर वो खूब रोईं। विरल भियानी ने एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में शहनाज गिल से पैपराजी बात करते दिख रहा है और पूछता है कि फिल्म कैसी है और आप रोई हैं क्या? इस पर शहनाज कहती हैं,’हां मैं रोई हूं, मैं बहुत रोई हूं। ये फिल्म हिट है और सभी को देखनी चाहिए। इस में मैसेज है, जितना मुझे समझ आया है कि…. नामुमकिन चीजों को भी मुमकिन किया जा सकता है।’ शहनाज के इस क्यूट अंदाज को उनके फैन्स पसंद कर रहे हैं।
सीता रामम के हिंदी वर्जन की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
बीते कुछ वक्त में साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी पट्टी के दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। इस लिस्ट में तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम’ का भी नाम शामिल है। दुलकर सलमान , रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर अभिनीत ‘सीता रामम’, पांच अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई थी। इसके बाद सितंबर में मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था, हालांकि हिंदी वर्जन के लिए दर्शकों का इंतजार लंबा था, जो अब पूरा हो गया है। तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सीतारामम’ का हिंदी वर्जन, 18 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा और सोशल मीडिया पर हिंदी भाषा वाले फैन्स इसको लेकर काफी एक्साइटिड हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं सलमान ने कहा कि वह ‘सीतारामम’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण के बॉलीवुड में 15 साल पूरे: ओम शांति ओम से की थी शुरुआत
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर लिए हैं। अपने शानदार करियर के दौरान दीपिका ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इस बीच दीपिका को हाल ही में स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीपिका काफी कैजुअल और कंफर्टेबल लुक में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पैपराजी को देख कर स्माइल भी किया। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ओम शांति ओम से की थी। इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ लीड रोल में थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल रही और वो पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव-मस्तानी’, पद्मावत और पीकू जैसे कई सुपरहिट फिल्में कीं। अब जल्द ही एक फिर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एफआईआर तक पहुंची बात, फिल्म को लेकर हो रहा है विवाद
हाल ही में अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद ये काफी चर्चा में आ गई थी। एक ओर जहां इसे लोगों ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स दिया तो दूसरी ओर फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया। केरल पुलिस प्रमुख ने सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ शिकायत के बाद एक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। इस फिल्म में दावा किया गया है कि राज्य की 32,000 महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया तथा उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया। केरल पुलिस मुख्यालय में एक सूत्र ने पुष्टि की है कि राज्य पुलिस प्रमुख (एसपीसी) अनिल कांत ने तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त को मामला दर्ज करने तथा तमिलनाडु के एक पत्रकार की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है। शिकायत मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को भेजी गयी थी, जिन्होंने इसे उचित कार्रवाई के लिए डीजीपी के पास भेज दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पुलिस की अपराध जांच शाखा को जांच करने तथा रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। शाखा की रिपोर्ट के आधार पर राज्य पुलिस प्रमुख ने प्राथमिकी दर्ज करने तथा शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है।