- रवि खरे
सुहाना को साड़ी में देख दंग हुए शाहरुख, पूछा- किससे पहनाई
सुहाना खान हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में साड़ी पहने नजर आई थी। अब पिता शाह रुख खान ने सोशल मीडिया पर एक कमेंट कर पूछा है कि उनकी साड़ी पहनने में किसने सहायता की थी। उन्होंने दिवाली पार्टी से तस्वीरें शेयर की है। इस पर न सिर्फ दोस्तों और फैंस का ध्यान गया बल्कि शाह रुख खान और गौरी खान ने भी प्रतिक्रियाएं दी है। सुहाना खान ने फोटो में पल्लू पकड़ रखा है। उन्होंने सिमरी बेग कलर की साड़ी पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज पहन रखा है। उन्होंने यलो दिल की इमोजी शेयर की है। इसके अलावा इसे मनीष मल्होत्रा को भी टैग भी किया है। गौरी खान ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘साड़ी टाइमलेस है।’ शाहरुख ने लिखा है, ‘जितनी तेजी से आप बड़ी हुई हो, वह समय को बताता है। आप बहुत एलीफेंट और ग्रेसफुल लग रहे हो। क्या यह साड़ी आपने खुद पहनी है।’ इस पर सुहाना खान ने कहा है, ‘गौरी ने साड़ी पहनने में सहायता की है। आपको ढेरों प्यार।’ वहीं इस पर कई कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी है। अनन्या पांडे ने लिखा है, ‘आप बहुत अच्छे लग रहे हो।’ मसाबा गुप्ता ने सुहाना खान को खूबसूरत बताया है। वहीं श्वेता बच्चन नंदा ने उन्हें गॉर्जियस बताया है।
पति के साथ ‘वीडियो कॉल दिवाली’ मनाएंगी सरगुन मेहता
‘तितलियां’ फेम पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता इस साल वीडियो कॉल के जरिए दिवाली मनाएंगी। सरगुन के ऐसा करने के पीछे वजह हैं उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट्स। दरअसल सरगुन अभी लंदन में हैं और यही वजह है कि इस साल वह अपने पति रवि दुबे के साथ वीडियो कॉल पर ही दिवाली मनाएंगी। सरगुन ने बताया कि वह और उनके पति रवि ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने में यकीन रखते हैं। सरगुन ने बताया कि पिछले कुछ वक्त से वह बहुत ज्यादा बिजी चल रही हैं और उन्हें जरा भी वक्त नहीं मिल पा रहा है। सरगुन ने बताया कि मैं दिवाली पर भी शूटिंग कर रही हूं और मुझे नहीं पता कि मेरा शेड्यूल क्या होगा। हो सकता है कि वक्त मिलने पर वह किसी धार्मिक जगह पर जाएं या फिर क्रू और बाकी दोस्तों के साथ डिनर करें। वह अपने पति रवि के साथ वीडियो कॉल दिवाली मनाएंगी। काम के चलते रवि और सरगुन पिछले एक साल से दूर हैं। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने यह सब कुछ कैसे मैनेज किया तो सरगुन ने जवाब दिया कि यह उन्होंने नहीं बल्कि उन दोनों ने (रवि और सरगुन ने) मिलकर मैनेज किया है।
जब मलाइका ने चलती ट्रेन की छत पर किया डांस, कई बार गिरीं और बहने लगा खून
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में बहुत लंबा सफर तय किया है। आज मलाइका अरोड़ा फिल्मों में खास नजर नहीं आतीं और अपनी पर्सनल लाइफ व फिटनेस को लेकर सर्ु्खियों में बनी रहती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेस फुल डेडिकेशन के साथ अपनी हर परफॉर्मेंस में जान फूंक दिया करती थीं। मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ के एक गाने पर ऐसा डांस किया था कि वह चर्चा का विषय बन गई थीं। मलाइका अरोड़ा ने इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान अपनी जान झोंक दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ट्रेन चल रही थी और वह कई बार गिरी थीं। वह हवा की वजह से राइट लेफ्ट छूलती रहती थीं। मलाइका अरोड़ा के चलती ट्रेन से गिरने के खतरे को कम करने के लिए टीम ने उनकी कमर और घाघरे से रस्सी बांध दी थी। चलती ट्रेन में हवा का दबाव और लगातार इधर-उधर झूलने की वजह से उनकी कमर और बाकी जगहों पर कट लग गए थे जिनसे खून बह रहा था। मलाइका को इन चोटों के बारे में तब पता चला जब उन्होंने इस रस्सी को हटाया।
जैकलीन फर्नांडीज की जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी 22 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। हालांकि, ईडी ने कोर्ट के द्वारा दिए गए जमानत के फैसले का विरोध किया है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया, सबूतों के सामने आने पर ही सभी चीजों का खुलासा हुआ। ईडी का यह भी कहना है कि उसने भारत से भागने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन लुक आउट सर्कुलर जारी होने के कारण ऐसा नहीं कर सकीं। बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ के ठगी मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन अहम गवाह हैं। इसके पहले भी जैकलीन ने जमानत याचिका दायर की थी जिस पर 26 सितंबर को कोर्ट ने 50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत दे दी थी। जैकलीन की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से जवाब भी मांगा था।