- रवि खरे
शहनाज गिल ने दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड लुक
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने दम पर इंडस्ट्री में और लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। शहनाज कभी अपने वर्क प्रोजेक्ट्स के कारण, तो कभी अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। ऐसे में आज लोग उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। शहनाज के हर अंदाज को उनके फैंस से स्वीकारा है। ऐसे में एक्ट्रेस खुद भी अपने चाहने वालों का बहुत ध्यान रखती हैं। इस कारण वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं, और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल जिंदगी की झलक भी फैंस को दिखाती रहती हैं। हालांकि, इस बार शहनाज अपने एक फोटोशूट के कारण चर्चा में आ गई हैं।
अब हुमा कुरैशी ने खोले शर्ट के बटन
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने काफी कम वक्त में ही दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली थी। आज वह जब भी पर्दे पर आती हैं, कोई न कोई कमाल ही दिखा जाती हैं। हुमा ने लेटेस्ट लुक की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। इस लुक में हुमा काफी बोल्ड दिख रही हैं। इनमें हुमा को व्हाइट कलर की शर्ट पहने देखा जा सकता है। इस बार बोल्डनेस दिखाने के लिए उन्होंने शर्ट के ऊपर के बटन खोले हुए हैं। यहां वह कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस पोज देती दिखाई दे रही हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए हुमा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। हुमा की कातिलाना अदाएं किसी को मदहोश करने के लिए काफी हैं। हुमा के इस लुक को अब फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए कई कमेंट्स भी किए हैं। आम लोगों के अलावा मशहूर हस्तियों ने भी उनकी तारीफें करते हुए कई कमेंट्स किए हैं।
तेजस्वी ने बाथरूम में कराया बोल्ड फोटोशूट, फ्लॉन्ट की टोन्ड लैग्स
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक्ट्रेस लगातार किसी न किसी कारण खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी क्यूटनेस और करण कुंद्रा के साथ लव लाइफ के कारण तो चर्चा में रहती ही हैं, साथ ही वह बोल्ड अवतार ने भी इन दिनों काफी खबरों में छाई हुई हैं। तेजस्वी के चाहने वाले आज उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस भी उनके साथ जुड़ी रहने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं और इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। तेजस्वी के इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक देखने को मिलती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी होती जा रही है। अब फिर से तेजस्वी ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाते हुए अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को कॉपर सिक्वेंस वाली डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा रहा है। उन्होंने यहां अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सटल मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है।
आलिया भट्ट से जब पूछा गया स्टाइल आइकन पर सवाल
आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सबसे क्यूट और होनहार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड के हार्टथ्रोब रणबीर कपूर से शादी की है। आलिया ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट आॅफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आलिया ने हाईवे, 2 स्टेट्स, बद्री की दुल्हनिया, राजी, गली बॉय और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर आलिया के 66 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने एक बार अपने स्टाइल आइकॉन के बारे में बात की थी। फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, आलिया भट्ट से उनके लास्ट स्टाइल आइकन के बारे में पूछा गया। इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, करीना कपूर , सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण को स्टाइल और फैशन की अछी समझ है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकन एक्ट्रेस ऐनी हैथवे का भी नाम लिया और कहा, वो हमेशा शान से कपड़े पहनती हैं।