बिच्छू इंटरटेंमेंट/संजना सांघी संग अमेरिकन एयरलाइंस में कई बार हुआ बुरा बर्ताव

  • रवि खरे
संजना सांघी

संजना सांघी संग अमेरिकन एयरलाइंस में कई बार हुआ बुरा बर्ताव
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनकी साथ हुई एक घटना का जिक्र किया है। संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में उनके साथ हुए बुरे एयरलाइन एक्सपीरियंस का जिक्र किया है। संजना ने पूरी घटना बताते हुए एयरलाइन्स की ओर से माफी की भी मांग की है। संजना की ये इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है। संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘हाल ही में मैं दिल्ली से जॉन एफ कडनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, न्यूयॉर्क अमेरिकन एयरलाइन्स से जा रही थी और इस दौरान एक क्रू मेंबर ने कई बार मेरे साथ गंदा व्यवहार किया। मैं माफी की मांग करती हूं और उम्मीद करती हूं कि भविष्य में दूसरे किसी पैसेंजर को इस तरह का बुरा अनुभव ना हो।’

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ को देखते ही भरी महफिल में लगाया गले
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स से सामने आए इस वीडियो से सिड और कियारा की जोड़ी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। बता दें कि इस अवॉर्ड शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म शेरशाह के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ अवॉर्ड के साथ रेड कारपेट एरिया में पैपराजी के सामने पोज दे रहे हैं। तभी वहां पर कियारा आती हैं और वह तुरंत सिद्धार्थ को गले लगाकर बधाई देती हैं। सिद्धार्थ और कियारा के अफेयर की खबरें काफी लम्बे समय से सामने आ रही हैं और इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग फिर से इनके रिश्ते को लेकर चर्चा में जुट गए हैं।

कंगना का आलिया पर तंज: बोलीं-फ्लॉप होगी ‘पापा की परी’ की फिल्म
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ पर निशाना साथा है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के लिए आलिया की कास्टिंग को सबसे बड़ी गलती बताया है। इतना ही नहीं कंगना ने यह भी कहा है कि ‘पापा की परी’ की फिल्म फ्लॉप होगी। ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ इस शुक्रवार (25 फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कंगना ने सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए इंडारेक्टली करन जौहर को मूवी माफिया डैडी और आलिया को बिम्बो कहते हुए लिखा, “बॉक्स आॅफिस पर 200 करोड़ इस शुक्रवार जलकर राख हो जाएगें…. पापा ( मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है) के लिए, क्योंकि पापा प्रूव करना चाहते हैं कि रोमकोम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है…..फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉ-बैक उसकी गलत कास्टिंग है…. ये नहीं सुधरेंगे, इसमें कोई शक नहीं है कि हॉलीवुड और साउथ की फिल्में ज्यादा चल रही हैं….बॉलीवुड की किस्मत में डुबना ही है जब तक मूवी माफियाओं के पास पॉवर है।”

यामी बोलीं- निजी लाइफ से जितना अलग कैरेक्टर हो, उसे प्ले करने में ज्यादा मजा आता है
यामी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, शादी और पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। पहला लॉकडाउन हुआ था, उस वक्त मुझे यह स्क्रिप्ट आॅफर हुई थी। फिल्म के बारे में मुझे कुछ नहीं बताया गया, सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ने दी गई थी। स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू किया, तब यह जानने के लिए दिलचस्पी बढ़ी कि आगे क्या होता है। जब तक स्क्रिप्ट खत्म हुई, तब तक बहुत सारे इमोशन थे। मुझे लगा कि यह सिर्फ साइकोलॉजिकल थ्रिलर नहीं है, उससे कुछ ज्यादा है। यह कहानी जरूर आनी चाहिए। फिल्म के को-राइटर और डायरेक्टर बेहजाद खंबाटा से मेरी बात हुई, तब उन्हें फोन पर बताया नहीं कि मुझे स्क्रिप्ट कैसी लगी।

Related Articles