- रवि खरे
सामंथा ने मुंबई में समंदर के सामने बनाया नया ठिकाना होश उड़ा देगी इस घर की कीमत
साउथ की लेडी सुपरस्टार मानी जाने वाली समांथा रुथ प्रभु पिछले साल अपनी बीमारी का पता लगने के बाद से कैमरे और लाइमलाइट से दूर रही हैं। लेकिन अब सामंथा की सेट पर वापसी हो गई है। दरअसल, हाल ही खुलासा हुआ था कि इस समय अभिनेत्री वरुण धवन के साथ सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह वेब सीरीज रूसो ब्रदर्स प्राइम वीडियो ते लिए बना रहे हैं। लेकिन आज अभिनेत्री अपने काम के सिलसिले में नहीं बल्कि मुंबई में नई प्रॉपर्टी खरीदने के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, रिपोट्र्स सामने आ रही हैं कि समांथा ने मुंबई में 15 करोड़ रुपये का तीन बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदा है। इसके पीछे की वजह मुंबई में होने वाली शूटिंग को बताया जा रहा है। आपको बता दें, इस तरह की खबरे भी थीं कि सामंथा सिटाडेल के अलावा और भी हिंदी फिल्मों में अभिनय करना चाहती हैं। खबरों के मुताबिक, सामंथा ने अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म भी साइन की थी, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। सामंथा रुथ प्रभु के लिए साल 2022 बहुत ही मुश्किल रहा है। हालांकि, अब अभिनेत्री ठीक होने लगी हैं और अपने नॉर्मल शेड्यूल में वापसी कर रही हैं।
उर्फी जावेद करियर की खातिर घर से भागकर आ गई थीं मुंबई
उर्फी जावेद यूं तो आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस के मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे थे। केवल इतना ही नहीं उर्फी ने एक बार तो ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की भी सोची थी। फैशन क्वीन उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। उर्फी हर बार ऐसे नए आउटफिट पहनती हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिमाग भी ठनक जाता है। हालांकि कई बार उर्फी अपने रिवीलिंग आउटफिट्स को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। वैसे तो आज उर्फी जावेद को देश का बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस मुकाम तक पहुंचना उर्फी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। लखनऊ के गोमती नगर में जन्मीं उर्फी जावेद ने कॉल सेंटर में नौकरी करने से लेकर मुंबई में भी काम पाने के लिए बहुत पापड़ बेले हैं। उर्फी जावेद ने अपनी करियर की शुरुआत फैशन डिजाइनर के तौर पर की। लखनऊ से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद पहले उन्होंने दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर को असिस्ट किया। इसके बाद उर्फी जावेद ने मुंबई आकर नाम बनाने का फैसला लिया और उन्होंने मॉडल के तौर पर काम किया।
मिसेज फलानी में 9 अलग-अलग किरदार निभाएंगी स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर अपनी अपकमिंग फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी। स्वरा भास्कर ने रांझणा, अनारकली ऑफ आरा, वीरे दी वेडिंग समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी के लिए पुराने जमाने के फैशन को दोहराया है। जिसमें वह 9 अलग-अलग अवतारों में 9 अलग-अलग किरदारों को निभाती हुई नजर आएंगी। इन किरदारों की उम्र 30 से 42 साल के बीच होगी, जो 9 अलग-अलग रायों से ताल्लुक रखती है। अपने अनुभव को साझा करते हुए स्वरा ने कहा, मिसेज फलानी मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होने जा रही है। निस्संदेह, एक फिल्म में इतने सारे अलग-अलग किरदार निभाना हर एक्टर का सपना होता है। मैं वास्तव में इसे लेकर अभिभूत हूं! स्वरा अन्य रायों के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे विभिन्न रायों से ताल्लुक रखने वाली एक गृहिणी की भूमिका निभाएंगी।
नीरज पांडे की फिल्म औरों में कहां दम था.. की शूटिंग शुरू ,अजय देवगन-तब्बू करेंगे रोमांस
अजय देवगन और तब्बू दृश्यम 2 और अपकमिंग मूवी भोला सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है। अब वो एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों कैमरा पर रोमांस करेंगे। उनकी नई मूवी औरों में कहां दम था की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जानिए इसकी डिटेल्स। ए वेडनेसडे, स्पेशल 26 और एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्में बना चुके फेमस फिल्ममेकर नीरज पांडे अब एक रोमांटिक मूवी बनाने जा रहे हैं। इसका नाम है औरों में कहां दम था। इसमें अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल को कास्ट किया गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अजय और तब्बू कई फिल्मों में साथ काम किया है, इनमें दृश्यम 2 से लेकर भोला तक शामिल है। अब दोनों स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे। जानिए इस फिल्म के बारे में सारी डिटेल्स। नीरज पांडे की रोमांटिक ड्रामा औरों में कहां दम था की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अजय ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसमें अजय के साथ तब्बू, जिमी शेरगिल नजर आ रहे हैं।