बिच्छू इंटरटेंमेंट/देवोलीना पर भड़के सलमान खान, कहा- तुम्हें शमिता से माफी मांगनी चाहिए

  • रवि खरे
देवोलीना

देवोलीना पर भड़के सलमान खान, कहा- तुम्हें शमिता से माफी मांगनी चाहिए
बिग बॉस 15 में भले ही शुरुआत से लोगों को घरवालों के कई अलग-अलग रूप देखने को मिले हो, लेकिन अब आठवें हफ्ते में वाइल्ड कार्ड के घर में एंट्री लेते ही पूरे घर का माहौल पूरी तरह से बदल चुका है। इस हफ्ते घर में काफी कुछ ड्रामा दर्शकों को देखने को मिला, जहां वीआईपी कंटेस्टेंट्स देवोलीना, रश्मि, राखी और रितेश को अपनी बात कहने का मौका मिला तो वहीं दूसरी तरफ घर में लगातार शुरुआत से ही देवोलीना और शमिता शेट्टी की दुश्मनी देखने को मिली। जब देवोलीना शिकायत लेकर बतौर मेहमान घर में पहुंची थीं, उसी दौरान शमिता शेट्टी और उनके बीच काफी बहस हो गई थी। देवोलीना के जाने के बाद शमिता ये कहती हुईं नजर आई थीं कि वो है कौन। जिसके बाद देवोलीना ने भी शामिता पर जमकर निशाना साधा।

कभी करीना कपूर को लगता था अमिताभ बच्चन ‘बुरे’ आदमी हैं
क्या आप जानते हैं कि कभी करीना कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता एवं शहंशाह अमिताभ बच्चन को बुरा इंसान समझती थीं। उन्हें लगता था कि अमिताभ बच्चन दुष्ट हैं। यह सुनकर आपको भी जरूर हैरानी हो रही होगी कि आखिर करीना कपूर मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसा क्यों सोचती थीं? आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? यह उस वक्त की बात है जब करीना कपूर छोटी थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को 80 के दशक की शुरुआत में अपने पिता रणधीर कपूर की पिटाई करते हुए देखा था। दरअसल, अमिताभ ने रणधीर कपूर की रियल में नहीं बल्कि फिल्म के सीन में पिटाई की थी, जिसे करीना कपूर ने देखा था। ऐसे में स्वाभाविक है कि करीना कपूर अपने पिता की पिटाई करने वाले इंसान को दुष्ट ही मानेंगी। अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर 1983 की हिट फिल्म पुकार के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे।

क्या सलमान की फैमिली में शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा? शादी की खबरें वायरल
बॉलीवुड में इन दिनों कई सेलेब्स की शादियां हो रही हैं। इस बीच गॉसिप्स का दौर भी जारी है। बी-टाउन में नई अफवाह है सोनाक्षी सिन्हा की शादी की। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता। लेकिन, चर्चा है कि ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की फैमिली के ही किसी मेंबर से शादी करने जा रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी, सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेवा के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब कहा जा रहा है कि सोनाक्षी, बंटी से शादी करने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, इसकी अभी कहीं से पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी और बंटी की काफी अच्छे दोस्ती हैं। दोनों को अक्सर एक साथ पार्टीज में स्पॉट किया जाता है।

जान्हवी कपूर ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट संग ‘बिग बॉस 5’ का एक सीन किया रीक्रिएट
जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी मेकअप आर्टिस्ट रिवेरा लिन के साथ ‘बिग बॉस 5’ की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा और शोनाली नागरानी के बीच की लड़ाई को रीक्रिएट किया है। वीडियो में जान्हवी, पूजा मिश्रा के कैरेक्टर में हैं और उनकी मेकअप आर्टिस्ट शोनाली के कैरेक्टर में। वीडियो में जान्हवी और उनकी मेकअप आर्टिस्ट के बीच जुबानी जंग हो रही है। जान्हवी, पूजा मिश्रा के बोलने के अंदाज को कॉपी करते हुए अपनी मेकअप आर्टिस्ट से लड़ रही हैं। जान्हवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “क्या आपको लगता है कि मुझे मदद की जरूरत है?” जान्हवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles