बिच्छू इंटरटेंमेंट/खुलासा: राखी सावंत की बायोपिक में नजर आएंगी आलिया भट्ट और विद्या बालन?

  • रवि खरे
राखी सावंत

खुलासा: राखी सावंत की बायोपिक में नजर आएंगी आलिया भट्ट और विद्या बालन?
राखी सावंत को विवादों में रहना शुरु से पसंद है। हाल ही में राखी ने अपनी बायोपिक के लिए आलिया भट्ट और विद्या बालन से संपर्क करने का दावा किया है।  राखी की जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है और उनकी बायोपिक कहां से शुरू हुई और कैसे खत्म हुई, यह दिलचस्प होगा। लेकिन फिल्म में आलिया या विद्या बालन का काम करना राखी के लिए सपने जैसा है। एयरपोर्ट पर जब राखी से पैप्स ने पूछा कि वह कहां जा रही हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी बायोपिक लॉन्च हो रही है। आगे उन्होंने कहा मैं तो चाहती थी कि मैं खुद एक्ट करूं, लेकिन मेरी बायोपिक में आलिया या विद्या बालन बहुत अच्छा एक्ट करेंगी। ये दोनों ही बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस हैं। बता दें कि अगर राखी सावंत की बायोपिक आती भी है तो इसमें उनकी लाइफ के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। राखी की इस बात को सुनकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है। राखी को अक्सर अपनी हरकतों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, फिर भी वह रुकती नहीं हैं। अपनी बायोपिक के लिए आलिया और विद्या बालन के होने का दावा करने वाला राखी सावंत का यह वीडियो सभी का ध्यान खींच रहा है और नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और कई लोग दावा कर रहे हैं कि उन्हें डॉक्टर की जरूरत है और उन्हें बकवास बोलना बंद कर देना चाहिए।

खतरों के खिलाड़ी फिनाले के नजदीक आते ही हाथ से निकली ट्रॉफी
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का आगाज जुलाई में हुआ था। अब धीरे-धीरे रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड ये शो अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। अब जब शो अपने अंतिम फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, तो इस शो के एक और मजबूत कंटेस्टेंट का खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 से पत्ता साफ हो चुका है। खतरों के खिलाड़ी 13 में जिन कंटेस्टेंट्स ने टॉप 8 में अपनी जगह बनाई थी, उनमें शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, सौंदुस मौफकीर, ऐश्वर्या शर्मा, डीनो, रश्मित कौर और नायरा बनर्जी के साथ अर्चना गौतम का नाम शामिल है। इन आठ कंटेस्टेंट में से अब रोहित शेट्टी के शो में ग्लैमर का तडक़ा लगाने वालीं और स्टंट से सबको हैरान करने वालीं सौंदुस मौफकीर इस हफ्ते शो से एलिमिनेट हो गयी हैं। कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सौंदुस इस शो से बाहर हो चुकी हैं और बचे हुए सात कंटेस्टेंट के बीच खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के फिनाले के लिए जंग होने वाली हैं।

शाहरुख की दीवानी हुईं पाक की मशहूर एक्ट्रेस
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी उनका एक जबरा फैन है। पाकिस्तान की सबसे मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर भी किंग खान की दीवानी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह फिल्म के गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं। वीडियो ने एक्ट्रेस नाइट ड्रेस पहने अपने दोस्तों संग चलेया गने पर जनमकर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। हानिया ने इस वीडियो को शेयर करते कैप्शन में बस गंदा लिखा है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि हानिया किंग खान की बहुत बड़ी फैन है। इससे पहले भी उन्हें कई बार शाहरुख खान के गानों पर थिरकते हुए देखा जा चुका है।

इश्क में पड़ते ही कर डाली सगाई, टूटा दिल तो उठ गया प्यार से भरोसा
दिव्या दत्ता बॉलीवुड की सबसे सशक्त एक्ट्रेसेज में से एक हैं। अपनी उम्दा अदाकारी से वह इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बुलंदियों को छूआ, लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। दिव्या दत्ता जब महज 7 साल की थीं तब उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। इस छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया था जिसके बाद उनकी मां ने ही उनका पालन-पोषण किया। शायद यही वजह है कि ये एक्ट्रेस अपनी मां के बेहद करीब हैं। उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी मां ही उनके लिए सबकुछ हैं। दिव्या दत्ता की जिंदगी में एक ऐसा भी दौर आया था जब उनका दिल एक व्यक्ति के लिए धडक़ने लगा था। एक्ट्रेस का प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा था कि उन्होंने सगाई तक कर ली थी। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही विभिन्न कारणों से दोनों के बीच दूरियां बढऩे लगीं और दिव्या ने सगाई तोड़ ली। इस सगाई के साथ ही एक्ट्रेस का दिल भी पूरी तरह टूट गया और प्यार से उनका भरोसा ही उठ गया और शायद यही वजह है कि दिव्या दत्ता आजतक सिंगल हैं।

Related Articles