- रवि खरे
रिश्तेदारों ने कर दिया था भारती का बॉयकॉट, गांव वालों ने भी कैरेक्टर पर उठाए सवाल
भारती सिंह आज देश के जाने-माने कॉमेडियन की फेहरिस्त में आती हैं। उनके जोक्स हर किसी को इतने भाते हैं कि लोग अब लगभग हर शो में उन्हें ही देखने लगे हैं। भारती आज के समय में ना सिर्फ एक अच्छी कॉमेडियन हैं बल्कि एक बेहतरीन होस्ट भी हैं। उनके शोज के कई वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। लेकिन भारती का आज इस मुकाम पर पहुंचना जरा भी आसान नहीं था। उन्होंने लोगों के खूब ताने सुने और कई लोगों ने तो उनके चरित्र पर ही उंगली उठा दी। लेकिन भारती ने कभी हार नहीं मानी और वो आगे बढ़ती चली गईं। भारती सिंह का नाम आज देश की नामचीन हस्तियों में आता है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कॉमेडियन बनने के लिए खूब ताने सुनने को मिले थे। भारती सिंह ने एक डांस रियलिटी शो को होस्ट करने के दौरान उन दिनों को याद किया था, जब मुंबई आने से पहले उनके रिश्तेदारों ने उनके परिवार का केवल इसिलए बहिष्कार कर दिया था, क्योंकि वह कॉमेडी में अपना करियर बनाना चाहती थीं। इतना ही नहीं, उस समय भारती से यह तक रिश्तेदारों ने कह दिया था कि हमें पता है कि मुंबई में लड़कियां कैसे सफल होती हैं।
टॉपलेस हुईं दृश्यम की एक्ट्रेस श्रिया सरन
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कातिलाना लुक में तस्वीरें खिंचवाई हैं। साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अजय देवगन की दृश्यम समेत कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में दृश्यम2 का पोस्टर और रिकॉल वीडियो शेयर किया गया है और इसके बाद अब श्रिया सरन ने अपने टॉपलेस फोटोशूट की ये तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में श्रिया सरन सिर्फ एक साड़ी से खुद को ढकती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है जो उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड और दिलकश बना रहे हैं। श्रिया ने बैक साइड से पोज दिया है और कुछ तस्वीरें साइड से भी खिंचवाई हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए श्रिया ने लिखा- साड़ी में बस ऐसी लगती हूं। श्रिया सरन का खुद को साड़ी में दिखाने का ये अंदाज फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है। फोटोज को अभी तक ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में तो लोग श्रिया के लुक्स की तारीफें करते नहीं थक रहे।
वो भेड़िया बिग बॉस में जाए और एक-एक रोटी को तरसे: राखी
अब तक राखी सांवत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल को आपने लव बर्ड्स कपल की तरह ही मीडिया के सामने बात करते हुए सुना है। लेकिन हाल ही में राखी सावंत ने पैपराजी के सामने आदिल को नल्ला और भेड़िया कहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो राखी अब तक आदिल से जल्द शादी करने को लेकर बेचैन थी और अब अचानक उनके लिए जहर उगलने लगी। अक्सर कैमरा के सामने आदिल को केयरिंग पार्टनर कहने वाली राखी सावंत ने अपने नए बयान से सबको चौंका दिया है। राखी सावंत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी पैपराजी से बात करती हुईं नजर आ रही हैं। कैमरा के सामने राखी कहती नजर आ रही हैं -पता नहीं कहां है वो आदिल का बच्चा, नल्ला है वो, मासूम चहरे के पीछे छिपा भेड़िया है। राखी आगे कहती हैं- जब देखो में मेरे साथ चिपक कर खड़ा हो जाता है। मैं चाहती हूं कि आदिल बिग बॉस जाए और एक-एक रोटी को तरसे। वहां जाकर उसे दाल, आटा का भाव पता चलेगा।
बदन दिखाने से नहीं चूकतीं निक्की, पूरी ड्रेस पहनने के बाद भी हुईं ऊप्स मोमेंट की शिकार
एक्ट्रेस निक्की तंबोली आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनकी हॉट फोटोज देखकर हर कोई उनके फिगर की तारीफ करता नजर आता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है लेकिन निक्की इन फोटोज में जिस ड्रेस में नजर आ रही हैं, उसमें वो ऊप्स मोमेंट का भी शिकार हो चुकी हैं और ये आप उनकी तस्वीरों में साफ देख सकते हैं। हालांकि, निक्की इस गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं। निक्की हमेशा अपने हॉट और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस का कातिल अंदाज देखने को मिला है। निक्की तंबोली ने पर्पल कलर के गाउन में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। हर तस्वीर में उनका अंदाज काफी जुदा लग रहा है। हालांकि, अगर आप इस गाउन को देखेंगे तो पाएंगे कि एक्ट्रेस इस खूबसूरत आउटफिट में ऊप्स मोमेंट की शिकार हो रही हैं।