- रवि खरे
पैपराजी को देख लगाई दौड़ … गिरते-गिरते बचीं रिया
रिया चक्रवर्ती उन बॉलीवुड सेलेब्रिटी में से हैं जो पैपराजी की फेवरेट हैं। ये हसीना जहां कहीं भी दिख जाए तो फोटोग्राफर्स इन्हें कैमरों में कैद करने के लिए खूब दौड़ लगाते हैं। लेकिन इस बार रिया का पैपराजी से बचना उन्हें भारी पड़ने वाला था। कैमरों को देखकर भागी रिया के कदम इस तरह लडख़ड़ाए कि वो औंधे मुंह गिरते-गिरते बचीं। लेकिन संभलने के बाद हसीना ने मीडिया वालों को ताना मारने में जरा भी देर नहीं की। दरअसल, आज सुबह मुंबई में रिया चक्रवर्ती को स्पॉट किया गया जैसे ही पैपराजी की नजर उन पर पड़ी तो वो उनकी तस्वीरें लेने के लिए उनके पीछे आने लगे लेकिन रिया ने बिना रुके अपनी चाल बढ़ा दी। वो सलून की सीढिय़ां चढ़ ही रही थीं लेकिन उनके स्लीपर उलझे और वो लडख़ड़ा गईं। जैसे तैसे रिया ने खुद को संभाला लेकिन अगर वो संभली नहीं होती तो रिया कैमरों के सामने ही बुरी तरह गिर पड़ती। वहीं संभलकर मुड़ते ही रिया ने पैपराजी को कहा कि अगर वो उनका पीछा ना करते तो ऐसा ना होता।
ऐश्वर्या राय बच्चन को दिया नोटिस, जमीन पर बाकी हैं टैक्स
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन टैक्स नहीं चुकाने के मामले को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स हैं कि ऐश्वर्या को उनकी जमीन पर बाकी टैक्स जमा नहीं करने के कारण नासिक के तहसीलदार ने नोटिस भेजा है। ऐश्वर्या राय को नोटिस सिन्नर (नासिक) तहसीलदार की तरफ से भेजा गया है। रिपोर्ट्स हैं कि नासिक के सिन्नर के अदवाड़ी शिवरात में अभिनेत्री की जमीन है। इस जमीन का एक साल का टैक्स बाकी है जो 21960 रुपये है। ऐश्वर्या राय ने जमा नहीं किया है। इस बकाया टैक्स के कारण तहसीलदार ने ऐश्वर्या के खिलाफ नोटिस जारी किया है। नोटिस 9 जनवरी को जारी हुआ था और ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला या नहीं इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या के पास सिन्नर के थानगांव के पास अदवाड़ी के पहाड़ी इलाके में करीब 1 हेक्टेयर जमीन है। ऐश्वर्या पर इस जमीन का एक साल का टैक्स बकाया है। ऐश्वर्या के साथ ही 1200 अन्य संपत्ति मालिकों को भी टैक्स बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है।
बेडरूम से कैंडल जेनर ने शेयर की अपनी सिजलिंग फोटोज
बॉलीवुड तडक़ा टीम हॉलीवुड एक्ट्रेस कैंडल जेनर अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेडरूम से अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जिन्हें देख फैंस आहें भर रहे हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में केंडल जेनर बेड पर लेटकर कातिलाना पोज दे रही हैं। वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। न्यूड मेकअप और मैसी बन से लुक को कंप्लीट करती केंडल काफी कातिलाना लग रही हैं और कैमरे के सामने एक से बढक़र एक मदमस्त पोज दे रही हैं। केंडल की इन तस्वीरों को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं। बता दें कि कैंडल जेनर सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उनकी तस्वीरों को जमकर लाइक करते हैं।
न्यू मॉम आलिया भट्ट को एडवर्ड’ ने किया इग्नोर
बॉलीवुड अदाकार आलिया भट्ट ने फैंस को अपनी पालतू बिल्ली एडवर्ड के साथ अपनी नई पिक दिखाईं। न्यू मदर ने इंस्टाग्राम पर कुछ पिक्स शेयर कीं। पिक्स में आलिया को ब्लू कलर की डेनिम ड्रेस पहने और अपनी पालतू बिल्ली से आंख मिलाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। पिक्स को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा नॉट सो हैप्पी संडे। उन्होंने जो पहली पिक पोस्ट की उसमें आलिया को मुस्कुराते हुए और अपने पालतू बिल्ली को देखते हुए देखा जा सकता है लेकिन उनकी बिल्ली उनकी ओर देखने के बजाय उन्हे इग्नोर कर रही है। आलिया बेड पर एडवर्ड के बगल में लेटी हुई थी। एडवर्ड के साथ आलिया की पिक्स पर फीडबैक देते हुए एक फैंन ने पोस्ट पर कमेंट किया कि ये दोनों एक जैसे हैं। एक अन्य फैन ने लिखा दो सुंदरियां एक फ्रेम में। हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर को मुंबई में अपनी बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया जहां वे बेटी राहा को घुमाने ले गए।