- रवि खरे
प्रियंका ने बोल्ड तस्वीर शेयर कर किया नए साल का स्वागत, यूजर ने कहा- ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे…’
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। प्रियंका एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही निक संग तस्वीरों के अलावा अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज देती हैं। वहीं अब साल के आखिरी दिन प्रियंका ने अपनी खास तस्वीर के साथ नए साल का स्वागत किया है। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह एक झूल पर बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान प्रियंका ने लाइट पिंक कलर की शॉटन नाइट स्टाइल ड्रेस पहना है। वहीं इस ड्रेस के साथ उन्होंने बेहद ही क्यूट सा फुटवियर भी कैरी किया है। वहीं उनके बाल ओपन है और वह काला चश्मा लगाकर साइड पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान वाकई प्रियंका बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
‘कोविड-19’ पॉजिटिव नोरा की हालत बिगड़ी, हेल्द अपडेट देकर बोलीं- बिस्तर से नहीं उठ पा रही…
अर्जुन कपूर और रिया कपूर के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद अब खबर आयी है कि डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही कोविड-19 की चपेट में आ गयी हैं। नोरा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की और बताया कि उनकी हालत अच्छी नहीं है। नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी सेहत की जानकारी दी, जिससे लगता है कि उनकी तबीयत गंभीर है। नोरा ने लिखा- दोस्तों, दुर्भाग्य से मैं अभी कोविड से जूझ रही हूं। इसने मुझ पर वाकई में असर किया है। कई दिनों से बिस्तर से नहीं उठ पा रही हूं और डॉक्टरों की निगरानी में हूं। कृपया सुरक्षित रहिए और मास्क पहने रहिए। यह तेजी से फैल रहा है और किसी को भी अलग ढंग से हो सकता है।
सोनम कपूर ने महाराष्ट्र के भाजपा विधायक मुनगंटीवार को कहा अनपढ़
समलैंगिक समुदाय पर विवादित बयान के वायरल होने साथ ही सुधीर मुनगंटीवार की चौतरफा किरकिरी हो रही है। सोनम कपूर ने भी भाजपा विधायक को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बिल के विरोध में बोलते नेता की क्लिप शेयर की और उन्हें अनपढ़, गंवार और शर्मनाक बताया है। सोनम ने यह बात अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखी है। महाराष्ट्र विधानसभा में महाराष्ट्र लोक विश्वविद्यालय अधिनियम, 2016 (तीसरा संशोधन) बिल को लेकर बहस चल रही थी। इस बिल में विश्वविद्यालय बोर्ड में एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों को शामिल करने की मांग की गई थी। बिल पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने समुदाय के लिए आपत्तिजनक बयान दिया। बिल का विरोध करते हुए सुधीर ने कहा-‘क्या आप लेस्बियन और गे को सदस्य के रूप में नियुक्त करने जा रहे हैं? क्या इस पर एक जॉइंट मेडिकल कमेटी का गठन नहीं किया जाना चाहिए?
नुसरत ब्रेकअप करने वाली थीं, मूड बदला और घर से भाग आईं
नुसरत जहां ने आखिरकार खुलासा कर ही दिया है कि उन्हें यश दासगुप्ता से प्यार कैसे हुआ था। अपने रेडियो शो इश्क विद नुसरत में नुसरत ने बतौर गेस्ट यश को बुलाया था। इसी शो में नुसरत ने एक्सेप्ट किया कि वे यश के साथ फरार हो गई थीं। गौरतलब है कि बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी और फिर रिश्ता टूटने के बाद यश और नुसरत ने फिल्म ‘रडर कोलकाता’ में साथ काम किया था। शो के दौरान यश ने नुसरत से पूछा कि उनका रिश्ता कैसे बना। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “मैं तुम्हारे साथ भाग गई।” नुसरत को चिढ़ाते हुए यश ने उनसे पूछा, ”तुम भाग गई थीं? तुम्हारा मतलब है, हम हाथ पकड़ कर सड़कों पर भागे?” तब नुसरत बोलीं, ”नहीं, नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी। मुझे तुमसे प्यार हो गया, वह मेरी पसंद थी, इसके बाद जो हुआ वो हिस्ट्री है।”