बिच्छू इंटरटेंमेंट/मोटापे को लेकर चिढ़ाते थे लोग, आत्मविश्वास को ढाल बना ऐसे पाई एक्टिंग जगत में शोहरत

  • रवि खरे
अलमा हुसैन

मोटापे को लेकर चिढ़ाते थे लोग, आत्मविश्वास को ढाल बना ऐसे पाई एक्टिंग जगत में शोहरत
कुछ मजाक ऐसे होते हैं, जो जीवन भर याद रह जाते हैं। खासकर अगर वह मजाक आपके शारीरिक बनावट को लेकर हो। कलर्स चैनल के शो नीरजा एक नई पहचान में काम कर रहीं अभिनेत्री अलमा हुसैन हमेशा से अभिनय के पेशे में आना चाहती थीं। लेकिन जब वह स्कूल में थीं, तो उनके बढ़े हुए वजन को लेकर उनका मजाक बनाया जाता था। आज 20 साल की उम्र में अलमा आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर हैं। वह कहती हैं कि मैं 17 साल की उम्र से काम कर रही हूं। इसी साल 20 साल की हुई हूं। खुद पर गर्व होता है कि मैं आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर हूं। अपने खर्चे खुद उठाने में सक्षम हूं। जब मैं छोटी थी, तब से कैमरा के सामने रहना पसंद है, लेकिन स्कूल में मेरा मजाक बनाया जाता था। मैं मोटी थी। मैं जब अपना वीडियो बनाती थी, तो बाकी बच्चे मुझे चिढ़ाते थे। उस वक्त बहुत अपमानजनक लगता था। कई बार मैं स्कूल जाने के लिए तैयार नहीं होती थी। लोगों से बात करने में डर लगता था। जब थोड़ी बड़ी हुई, तो समझ आया कि मुझे किसी की चमचागिरी नहीं करनी है, तो डरना क्यों। मेरा सफर आसान नहीं रहा, लेकिन माता-पिता के सपोर्ट से आत्मविश्वास बढ़ा।

राखी सावंत ने उड़ाया नोरा का मजाक, वीडियो में एक्ट्रेस को लेकर की ऐसी हरकत?
राखी सावंत बॉलीवुड की वो अदाकारा हैं जो आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। बीते समय में अपने दूसरे पति आदिल दुर्रानी के साथ विवाद को लेकर राखी सावंत के नाम काफी सुर्खियां बटोरी हैं। अक्सर देखा जाता है कि बिंदास अंदाज के लिए मशहूर राखी अन्य सेलेब्स के बारे में भी बेबाक बोल बोलती हुईं नजर आती हैं। मौजूदा समय में राखी सावंत ने एक वीडियो में बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस नोरा फतेही का मजाक उड़ाया है। राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो वूमप्ला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में राखी को एक क्लब में स्पॉट किया गया है। वीडियो में राखी सावंत सोफे पर नोरा फतेही के सिग्नेंचर डांस मूव्स को कॉपी करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं राखी के इस वीडियो के बैकग्राउंड में नोरा फतेही का नाम भी सुनाई दे रहा है, जिससे ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि राखी सावंत इस तरह डांस कर के नोरा फतेही का मजाक बना रही हैं। आलम ये है कि राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दर्शकों की पसंद-नापसंद को अच्छे से जानती हैं डायरेक्टर जोया, नए कलाकारों को दिया मौका
कहानी जब तैयार हो, तब उसमें लिखे किरदारों के अनुसार कलाकार को ढूंढना आसान नहीं होता है। खासकर तब जब कहानी इस दौर की न हो। जोया अख्तर निर्देशित फिल्म द आर्चीज प्रसिद्ध आर्ची कॉमिक्स का फिल्म रुपांतरण है। इस कॉमिक्स के किरदारों को जोया फिल्म में लेकर आ रही हैं। पिछली सदी के छठवें दशक के दौर में सेट इस कहानी को लेकर जोया पहले से स्पष्ट थीं कि वह फिल्म में केवल नए कलाकार ही चाहती हैं। वह कहती हैं कि हम (वह और रीमा कागती) शुरुआत से ही बहुत स्पष्ट थे कि हमें नवोदित कलाकार ही चाहिए। कॉमिक्स के किरदार इतने आइकोनिक हैं कि अगर किसी जाने-माने कलाकार को लेते, तो उनकी छवि भी किरदार से जुड़ जाती है। इसलिए हम ऐसे कलाकार चाहते थे, जिनसे दर्शक अनजान हों, ताकि वह वही किरदार दिख सकें। एक साल तक इसके लिए ऑडिशन चलता रहा। हमने कोविड में आडिशन लेना शुरू किया था। मैं जब कास्टिंग करती हूं, तो लुक्स बाद में आता है। पहले उस किरदार की कितनी झलक उस कलाकार में हैं, वह देखती हूं। जैसे अगर किरदार मासूम है, तो कलाकार में मासूमियत ढूंढती हूं। इस अमेरिकन कॉमिक्स का भारतीय करण करने के लिए जोया ने कितने बदलाव किए हैं, इसे लेकर वह कहती हैं कि कामिक्स में जो किरदार जैसे हैं, जो उनकी पसंद है, वह जैसे एक दूसरे को देखते हैं, वह हमने नहीं बदला है।

Related Articles