बिच्छू इंटरटेंमेंट/सिल्वर स्क्रीन पर परवीन बाबी बनेंगी तृप्ति डिमरी! बायोपिक की रेस में एक्ट्रेस का नाम

  • रवि खरे
तृप्ति डिमरी

सिल्वर स्क्रीन पर परवीन बाबी बनेंगी तृप्ति डिमरी! बायोपिक की रेस में एक्ट्रेस का नाम
करीब 9 महीने पहले रिलीज होने वाली रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से रातों रात शोहरत बटोरने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी  फिलहाल अपने करियर की ऊंचाइयों पर मौजूद हैं। हाल ही में रिलीज होने वाली रोम-कॉम फिल्म बैड न्यूज में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है।  इस बीच 70 के दशक दिग्गज अदाकारा परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर तृप्ति का नाम लाइमलाइट में आ गया है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल से तृप्ति डिमरी को हिंदी सिनेमा जगत में नई पहचान मिली है। लेकिन अब उनको करियर में एक नया मोड़ आने वाला है। फिल्मी गलियारे से खबर आ रही है कि तृप्ति दिग्गज अभिनेत्री परवीन बाबी के जीवन पर बनने वालीं फिल्म में उनका किरदार निभा सकती हैं।  फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार परवीन की बायोपिक के लिए मेकर्स तृप्ति के नाम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती है। लेकिन अगर ऐसा वास्तव में होता है तो फैंस केस लिए ये एक प्रॉपर एंटरटेनमेंट पैकेज होगा।

अवनीत पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ज्वेलरी ब्रांड ने एक्ट्रेस को बताया चीटर
अवनीत कौर अब मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कहर बरपाने के साथ वह टीवी की दुनिया में भी हलचल मचाती रहीं और 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया। अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अवनीत अब एक और वजह से चर्चा में हैं। उन पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस को लेकर इस ज्वेलरी ब्रांड ने सोशल मीडिया पर सबूत के साथ कुछ पोस्ट शेयर किए हैं और एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ज्वेलरी ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री पर शोषण का आरोप लगाया। इसमें उल्लेख किया गया है कि एक्ट्रेस ने उनके ब्रांड की ज्वेलरी फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन कई बार वादा करने के बाद भी उनके ब्रांड को क्रेडिट नहीं दिया। इसके बाद जब ब्रांड ने एक्ट्रेस को याद दिलाया तो एक्ट्रेस ने इससे इनकार कर दिया और भेजे गए ज्वेलरी के लिए पेमेंट करने पर तैयार हो गईं, लेकिन उन्होंने अब तक इसका पेमेंट नहीं दिया।

सेक्शन 108 में केस लड़ते नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म की कहानी अच्छी होनी चाहिए, फिर प्रोडक्शन हाउस बड़ा हो या छोटा, फीस कितनी मिल रही है, इससे फर्क नहीं पड़ता है। यह मानना है अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का। एक मीडिया चैनल से बातचीत में वह कहते हैं कि हां, मैं करण जोहर की इस बात को मानता हूं। लेकिन मैं यह भी कहूंगा कि जो अपनी समीक्षा नहीं करते हैं या ज्यादा पैसे डिमांड करते हैं, उनको मत लो। उन्हें फिर क्यों लेते हैं। मुझे खुद की समीक्षा की जरूरत इसलिए महसूस नहीं होती है, क्योंकि मैं इतनी फीस लेता ही नहीं हूं। आगे बोले कि जितने बजट में बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्में बनती हैं, उसमें वाकई कलाकारों को समीक्षा करने की जरूरत है, क्योंकि लागत निकालकर देना उनकी जिम्मेदारी है। मैं खुद को इस रेस में नहीं मानता हूं। मुझे अपनी वास्तविकता पता है। मैं कोई आडंबर नहीं कर रहा हूं। यह सच है। मेरी ज्यादातर फिल्में छोटे बजट की होती है। वह लागत आराम से थिएटर रिलीज, ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से निकल आती है।

लॉन्ग डिस्टेंस के चलते राघव की एक झलक को तरस रहीं परिणीति
एक्ट्रेस परिणीति अपने पति राघव चड्ढ़ा पर सोशल मीडिया के जरिए प्यार लुटाती नजर आती हैं। जहां राघव का ज्यादा वक्त दिल्ली में बीतता है तो वहीं परिणीति अपना वक्त मुंबई और लंदन में बिताती हैं। हमेशा काम में बिजी रहने वाला ये कपल ज्यादा वक्त एक दूजे को नहीं दे पाता और लॉन्ग डिस्टेंस के चलते कम ही मिल पाता है। परिणीति ने अब हाल में ही वीडियो साझा कर के अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की झलक दुनिया को दिखाई है। इसमें वो राज्यसभा के सत्र के शुरू होने का इंतजार कर रही हैं। इस दौरान राघव चड्ढा राज्यसभा सांसद के तौर पर किसी मुद्दे को संबोधित करते नजर आते हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए परिणीति ने बताया कि ये सारा असर लॉन्ग डिस्टेंस का है और इसके चलते ही वो राघव से मिल नहीं पा रही हैं ऐसे में वो उनकी झलक राज्यसभा सत्र के जरिए देख रही हैं।

Related Articles