बिच्छू इंटरटेंमेंट/राघव संग अफेयर की खबरों के बीच परिणीति के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

  • रवि खरे
परिणीति चोपड़ा

राघव संग अफेयर की खबरों के बीच परिणीति के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
परिणीति चोपड़ा को कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ कई बार स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरे सामने आने लगीं। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही सगाई कर सकते हैं, लेकिन परिणीति और राघव ने इस बारे में अभी तक कोई सफाई नहीं दी है। दोनों इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, दोनों की एंगेजमेंट को लेकर कोई भी नई जानकारी सामने नहीं आई है। अफेयर की खबरों के बीच परिणीति के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। एक्ट्रेस साल 2021 में आई रोमांटिक फिल्म शिद्दत के दूसरे पार्ट में नजर आने वाली हैं। जी हां, फिल्म के मेकर्स ने  शिद्दत 2 बनाने की घोषणा की है। इसके साथ यह भी जानकारी दी है कि परिणीति इस फिल्म का हिस्सा हैं। शिद्दत 2 में सनी कौशल जग्गी के रोल में एक बार नजर आने वाले हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट में राधिका मदान होंगी या नहीं इस बात को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन मेकर्स के अनुसार, इस बार फिल्म की कास्ट में परिणीति भी शामिल हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।

टीवी से गायब रूपल त्यागी का वर्षों बाद छलका दर्द, बोलीं-  मैं गलत काम करने लगी थी…
काफी साल बाद  सपने सुहाने लडक़पन के’ की गुंजन के किरदार ने रूपल त्यागी को घर-घर मशहूर कर दिया था, लेकिन इस सीरियल के बाद वह एकदम से गायब हो गईं। अब काफी वर्षों बाद रूपल का अपने करियर के संघर्षों को लेकर दर्द छलका है। अभिनय से पहले रूपल ने कोरियोग्राफर्स को असिस्ट किया है। यही नहीं, रूपल ने फिल्म चुप चुप के’ और भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में विद्या बालन शाहिद कपूर  और करीना कपूर जैसे सितारों को कोरियोग्राफ किया है। हाल ही में, रूपल  ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया और  सक्सेस के बाद उनकी जिंदगी कैसे हमेशा के लिए बदल गई। अभिनेत्री का कहना है कि शो  सपने सुहाने लडक़पन के’ की सक्सेस के बाद उनकी जिंदगी बदल गई और उन्हें पता चला कि फेम क्या होता है? सक्सेस क्या होता है? रूपल ने यह भी कहा कि इस शो के बाद लोग उन्हें टीवी की करीना कपूर कहने लगे थे।

करण के काम ना देने वाले वीडियो पर कंगना का रिएक्शन लिखा- चाचा चौधरी जब मैं एक…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर पर तंज कसा है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। वहीं फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म निर्माता करण जौहर की एक और पुरानी क्लिप शेयर की है, जिसमें वह कहते हैं जब उसने मूवी माफिया कहा तो क्या मतलब है? वह क्या सोचती हैं कि हम क्या कर रहे हैं? बैठे रहकर उसे काम नहीं दे रहे? क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम अपनी मर्जी से ऐसा करते हैं। मैं ऐसा करता हूं। क्योंकि शायद मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीं एडिट किए गए वीडियो के दूसरे हिस्से में कंगना रनौत का जवाब भी सुनने को मिल रहा है, जिसमें वह कहती हैं, उसने ऐसा कुछ कहा कि मैं बेरोजगार हूं और उससे नौकरी की तलाश कर रही हूं। मेरा मतलब है कि मेरे टैलेंट को देखो और अपनी फिल्मों को देखो। मेरा मतलब सच में? इसी क्लिप को इंस्टा स्टोरी पर कंगना ने लिखा, चाचा चौधरी, जब मैं एक फिल्म निर्माता और निर्माता के रूप में खुद को स्थापित कर रही हूं, तो इन छोटी बातों के लिए धन्यवाद.. इन्हें अपने पास ही रखें। गौरतलब है कि यह पुराना वीडियो एडिट किया गया है, जो कि 2017 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक इवेंट का है, जिसमें करण जौहर ने कंगना रनौत के बारे में बात की थी।

सर्कस के फ्लॉप होने पर छलका पूजा हेगड़े का दर्द, बोलीं- इसने मुझे थोड़ा परेशान किया
पूजा हेगड़े इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन्स में बिजी हैं। हाल ही में एक चैट शो में पूजा ने एक्सेप्ट किया कि वो रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद काफी परेशान हो गई थीं। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को लगभग 150 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। हालांकि इस फिल्म ने सिर्फ 40 करोड़ रुपए की ही कमाई की थी। पूजा ने कहा, सर्कस को मैं अपने बेबी की तरह मानती थी। हालांकि मैं इसके पॉजिटिव साइड को देखना पसंद करती हूं। मुझे इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने को मिला। इसके साथ ही मुझे रोहित शेट्टी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे कॉमेडी के दिग्गजों के साथ काम करने का मौका भी मिला। पूजा ने आगे कहा, कुल मिलाकर यह एक शानदार एक्सपीरियंस था। फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद भी लोगों ने मेरे रोल की तारीफ की। 

Related Articles