बिच्छू इंटरटेंमेंट/सनी लियोनी से हुई 1 बड़ी गलती… जिससे लडख़ड़ाता चला गया करियर

सनी लियोनी

– रवि खरे

सनी लियोनी से हुई 1 बड़ी गलती… जिससे लडख़ड़ाता चला गया करियर
पूजा भट्ट की इरॉटिक थ्रिलर फिल्म ‘जिस्म 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। जॉन अब्राहम के करियर के लिए तो ये फिल्म एक वरदान साबित हुई थी। रिलीज के दौरान ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी। खासतौर पर फिल्म में बिंदास सीन की तो जमकर चर्चा हुई थी। ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं बिपाशा इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की फस्र्ट च्वाइस नहीं थीं। हाल ही में निर्माता, निर्देशक, एक्ट्रेस पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. वहीं एक एपिसोड में पूजा ने एक कंटेस्टेंट संग बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि जब उन्होंने ‘जिस्म’ बनाने का फैसला किया तो वो बिपाशा बसु को नहीं बल्कि बतौर लीड सनी लियोनी को फिल्म में लेना चाहती थीं। लेकिन सनी उस वक्त विदेश में अडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिजी थीं। उनके पास इस फिल्म में काम करने के लिए डेट्स ही नहीं थीं और उन्होंने इस फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया। तब कहीं जाकर ये ऑफर पूजा भट्ट ने बिपाशा बसु को दिया था। 2003 में सिनेमाघरों में एक ऐसी सक्सेसफुल फिल्म रिलीज हुई थी जिसके बिंदास सीन को लेकर खूब चर्चा हुई थी।

प्यार हुआ तो थम गई एक्टिंग, मुस्लिम बॉयफ्रेंड से शादी रचा मोल ली मुसीबत
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी बीते कुछ महीनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर और बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी रचा ली थी। शादी के बाद देवोलीना को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। अब देवोलीना एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी को टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का मशहूर किरदार निभाने को मिला था। हालांकि कुछ ही समय बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस शो को छोड़ दिया था। अब देवोलीना एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रही हैं। देवोलीना को टीवी के मशहूर सीरियल ‘दिल दियां गल्लां’ में कास्ट किया गया था। इस सीरियल में देवोलीना भट्टाचार्जी ‘दिशा’ का किरदार निभाने वाली हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की दुनिया की बड़ी स्टार हैं। देवोलीना का फेमस किरदार गोपी बहू आज भी उनके करियर का सबसे शानदार किरदार माना जाता है। देवोलीना ने बीते दिनों अपने जिम ट्रेनर और बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी रचाई थी।

गोविंदा की भांजी को नहीं मिल रहा दूल्हा? दुल्हन बनने को तैयार हैं एक्ट्रेस
‘ससुराल गेंदा फूल’ एक्ट्रेस रागिनी खन्ना एक लंबे वक्त से टीवी से दूर हैं। साल 2012 में  सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ से घर-घर में पहचान बनाने के बाद एक्ट्रेस अचानक ही छोटे पर्दे से दूर हो गई थीं। लेकिन अब रागिनी खन्ना से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। कई मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अब जल्द ही ये एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी और उसके आगे के प्लान के बारे में खुलकर बता की है।  एक्ट्रेस अपनी शादी और उससे जुड़े प्लान्स के बारे में बात करते हुए कहती हैं, मेरी मां ने हमारे घर को ही मैरिज ब्यूरो बना दिया है। वह हर दिन अच्छे रिश्ते देखती रहती हैं। मुझे लगता है कि अब ये सही वक्त है कि मुझे शादी कर लेना चाहिए और जिंदगी में सेटल हो जाना चाहिए। उम्मीद है कि अब जल्द ही ऐसा होगा। मेरी कोई लंबी लिस्ट नहीं है कि मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए या वैसा पार्टनर चाहिए।

दिव्यांका का फूटा दर्द, खोले इंडस्ट्री के गंदे राज, फंसाते हैं प्रोडक्शन हाउस वाले
दिव्यांका त्रिपाठी आज टीवी सीरियल्स की दुनिया का बड़ा नाम बन गईं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने बॉलीवुड के कई गंदे राज खोले हैं। साथ ही प्रोडक्शन हाउस की चालाकियों पर भी बात की है। इतना ही नहीं शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस के साथ होने वाले शोषण पर भी दिव्यांका त्रिपाठी ने खुलकर बात की है। दिव्यांका ने बताया कि कैसे उन्हें स्ट्रगलिंग के दिनों में प्रोडक्शन हाउस जाल में फंसाने की कोशिश करते थे। साथ ही लोग शोषण करने की फिराक में रहते थे। दिव्यांका ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें प्रोडक्शन हाउस किस तरह परेशान किया करते थे। साथ ही बीमार होने के बाद भी सेट पर ही रहकर काम करना पड़ता था। घर जाने की इजाजत नहीं मिला करती थी। दिव्यांका बताती हैं, ‘जब इंडस्ट्री में आप नए होते हैं तो 10 लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आपकी परवरिश के दिनों के संस्कार काफी काम आते हैं। आपको बस सही समय का इंतजार करना होता है। लोगों ने मेरा काफी फायदा उठाया है। लोग आपके समय की कीमत नहीं लगाते। अगर आप बीमार पड़ जाते हैं तो आपको घर नहीं जाने दिया जाता।’

Related Articles