- रवि खरे
बोल्ड ड्रेस में ट्रोल का शिकार होने वाली नेहा मलिक ने बरपाया ‘कहर’, बटोरी जमकर तारीफ
भोजपुरी इंडस्ट्री और पंजाबी सिनेमा के म्यूजिक एल्बम्स में काम करने वाली एक्ट्रेस इन दिनों बैक टू बैक अपने समर लुक के जरिए चर्चा में हैं। यूं तो नेहा आम तौर पर बोल्ड ड्रेस के जरिए कई बार ट्रोल्स का शिकार होती हैं लेकिन हाल के दिनों में वे देसी लुक से लोगों का दिल जीत रही हैं। नेहा मलिक ने लाइट पर्पल कलर के आउटफिट्स में फोटोशूट कराया है। अभिनेत्री ने नई पिक्चर्स को शेयर कर कैप्शन में देसी टच का नाम दिया है। फैंस उनके देसी लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और अपना प्यार बयां कर रहे हैं। स्लीवलेस फ्रॉक सूट और डिजाइनर प्लाजो में नेहा मलिक का देसी अंदाज देखने लायक है।
कंगना के रियलिटी शो की स्ट्रीमिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार
कंगना रनौत का शो लॉक अप इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में एकता कपूर के इस शो के प्रसारण को रोकने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया है। याचिका में तेलंगाना उच्च न्यायालय के एक आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें कंगना रनौत के रियलिटी शो के रिलीज और प्रकाशन के खिलाफ निचली अदालत में दायर ऐड अंतरिम इन्जंक्शन को रद्द कर दिया था। बता दें कि ऐड अंतरिम इनजंक्शन के तहत सुनवाई होने तक, संबंधित पार्टी को अस्थायी तौर पर खास तरह का टास्क परफॉर्म करने से रोका जाता है। जस्टिस एम.आर. शाह और बी.वी. नागरत्ना की बेंच ने कहा कि शो का प्रसारण पहले से हो रहा है। उन्होंने याचिकाकर्ता को अपने अंतरिम इनजंक्शन आवेदन की शीघ्र सुनवाई के लिए निचली अदालत में जाने की छूट दी। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि वे जेल की स्टोरी लेकर आए और बाद में, 22 हस्तियों के साथ एक स्क्रिप्ट तैयार की। शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालय ने हर चीज पर विस्तार से विचार किया है और वे इस स्तर पर शो को प्रतिबंधित नहीं कर सकते।
मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ? एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने पिछले दिसंबर में विक्की कौशल से शादी की। कैटरीना को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया, जिसके बाद गर्भावस्था की अफवाहें उड़ने लगीं। ‘बैंग बैंग’ एक्ट्रेस के कई वीडियो हाल ही में आॅनलाइन सामने आए, जिसमें वह एक मैचिंग दुपट्टे के साथ ढीले पेस्टल गुलाबी सूट में नजर आ रही थीं। कैटरीना जिस तरह से दुपट्टे से अपना पेट ढकने की कोशिश कर रही थीं और जैसे वो थोड़ी धीमी स्पीड से चल रही थीं नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या एक्ट्रेस गर्भवती हैं। एक यूजर ने लिखा, मम्मी जल्द बनने वाली हैं! कैटरीना के बच्चे को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। दूसरे ने साझा किया, वह गर्भवती लग रही है! हे भगवान!। एक तीसरे व्यक्ति ने लिखा, मुझे लगता है प्रेग्नेंट हैं।”
हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी ने अपने हाथ पर संस्कृत में क्यों बनवा रखा है टैटू
अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी अपनी दमदार आवाज के साथ-साथ अपने जबरदस्त लुक्स के लिए भी दुनियाभर में काफी मशहूर है। लोग उनके बिंदास अंदाज के दीवाने हैं। उनके गानों को काफी ज्यादा सुना और पसंद किया जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग केवल विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत जैसे बड़े देश में भी है। उनके गानों को देश में भी काफी सुना जाता है। कैटी पेरी अक्सर स्टेज पर आते ही धमाल मचा देती हैं। उनका यही अंदाज फैंस को बेहद भाता है। साथ ही वो सोशल मीडिया लवर भी हैं। वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करना पसंद करती हैं। इसके अलावा वो अपने टैटू के लिए भी काफी जानी जाती हैं। वैसे तो कैरी पेरी के सभी टैटू काफी आकर्षक लगते हैं, लेकिन उनका एक टैटू कुछ अलग है और खास भी है। दरअसल, कैटी का ये टैटू संस्कृत भाषा में लिखा है। कैटी ने अपने दाहिने हाथ में संस्कृत में अनुगाचति प्रवाह टैटू गुदवा रखा है, जिसे कई साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी इस टैटू वाली फोटो जरूर वायरल होती है। उनके इस टैटू का अर्थ है प्रवाह के साथ जाना।