- रवि खरे
जमीन पर गिरने से बाल-बाल बचीं कृति सेनन, एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट वीडियो हुआ वायरल
फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाली है। गुरुवार को तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्सर देखा जाता है कि बी टाउन एक्ट्रेस अपनी ड्रेस और हाई हिल की वजह से ऊप्स मोमेंट का सामना करती हैं और चर्चा विषय बनती है। ऐसा ही कुछ आज कृति सेनन के साथ हुआ है। शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची। फिल्मीज्ञान की तरफ से कृति सेनन के ऊप्स मोमेंट का एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ब्लैक कलर की स्टाइलिस ड्रेस में जैसी ही कृति कार से उतरी तो उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह लडख़ड़ाने लगती हैं। उन्होंने इस दौरान बहुत संभलने की कोशिश कि लेकिन दोबारा में उन्हें साइड में रखे रोड बैरियर का सहारा लेना पड़ा और नीचे गिरने से बच गईं। हालांकि इस सब को देखते हुए शाहिद कपूर तुरंत ही उनके पास जाते हैं और अदाकारा का हाथ पकड़ कर उन्हें साथ लेकर चलते हैं। आलम ये है कि कृति सेनन का एक लेटेस्ट वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
एनिमल के सेट पर फूट- फूट कर रोईं थीं रश्मिका, रणबीर कपूर के साथ हो गईं परेशान
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल 2023 की सुपरहिट फिल्म है। हालांकि, फिल्म के कंटेंट को लेकर खूब हाहाकार भी मचा था। कुछ दर्शकों ने एनिमल को समाज के लिए खतरा बताया, तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म का एक्शन ड्रामा पसंद आया। एनिमल ने हाल ही में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। फिल्म की सफलता के बीच रश्मिका मंदाना ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक सीन ने उन्हें सच में रुला दिया था। एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के बीच लव स्टोरी दिखाई गई। रोमांस से लेकर वायलेंस तक, दोनों के रिलेशनशिप में सब कुछ देखने को मिला। रणबीर और रश्मिका के बीच एक थप्पड़ सीन फिल्माया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस सच में फूट- फूट कर रोने लगी थी। एनिमल में रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर को थप्पड़ मारती है, जब उन्हें पता चलता है कि एक्टर ने तृप्ति डिमरी के किरादर जोया के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया है। इस सीन के बारे में पिंकविला से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो गया था। हालांकि, ये एक्सपीरियंस उनके लिए बेहद खास है।
‘उसकी गोद में बैठ जा…’, लड़ाई के बीच अंकिता ने मारा मनारा चोपड़ा को ताना
जैसे-जैसे बिग बॉस 17 का फिनाले पास आ रहा है। घर में बचे हुए हर एक कंटेस्टेंट का अलग-अलग गेम देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बनने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं। बीते दिनों शो में फिनाले तक पहुंचने के लिए एक गेम रखा गया। दरअसल, शो में जैसे ही बिग बॉस यह बताते हैं कि मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महा शेट्टी नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं और सीधे फिनाले में जा रहे हैं। इसके बाद मनारा के साथ अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय की बहस हो जाती है। ऐसे में मनारा भी पीछे नहीं रहती, वो अंकिता और ईशा को चिढ़ाते हुए नजर आती हैं। इसी नोकझोंक में अंकिता मनारा से कहती हैं अपना कैरेक्टर देख। फिर ईशा मालवीय भी मनारा को कैरेक्टर लेस कहती हैं। ईशा बोलती हैं तू कैरेक्टर दिखाएगी लोगों का, तू खुद कैरेक्टर लेस है। इस बीच लड़ाई में अंकिता भी मनारा से कहती हैं जाओ और उसकी गोद में बैठो। इसी बीच आयशा उससे ऐसी टिप्पणी न करने के लिए कहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस कहती है, हट, अब बहुत हुआ। वो बैठी थी न परसो उसकी गोद में।