बिच्छू इंटरटेंमेंट/कृति सेनन के एक हफ्ते में 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

कृति सेनन

कृति सेनन के हफ्ते 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स
‘कू’ पर खाता खोलने के एक हफ्ते के अंदर ही गणपत स्टार कृति सेनन के अब भारत के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 20,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। हैंडल कृति सेनन  का उपयोग करते हुए, उभरती बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री ने अब मंच पर अपनी उपस्थिति मजबूती से स्थापित कर ली है। लगभग दो हफ्ते पहले, उनके सह-कलाकार और दोस्त, टाइगर श्रॉफ ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से जुड़कर अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया था, और उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।  कृति के ‘कू’ में शामिल होने के बाद, कम से कम उनके चार फैनक्लब ने भी प्लेटफॉर्म पर अपने हैंडल बना लिए हैं।

पिता से बिलखते हुए बोली शहनाज ‘उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा, अब मैं कैसे जियूंगी’
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। सिद्धार्थ ने 40 की उम्र में अंतिम सांस ली। सिद्धार्थ के यूं चले जाने से उनकी सबसे करीबी दोस्त और एक्ट्रेस शहनाज गिल की हालत भी बहुत खराब है। शहनाज के निधन की खबर सुनते ही वह अपनी सुध बुध खो बैठी हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि सिद्धार्थ के अंतिम समय में शहनाज उनके साथ थी। सिद्धार्थ ने शहनाज की गोद में ही अंतिम सांस ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक संतोख ने कहा- ‘बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। शहनाज बोल रही थी कि पापा उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा है। अब मैं कैसे जियूंगी। मेरे हाथों में वो इस दुनिया को छोड़कर चला गया।’ रिपोर्ट के अनुसार आगे संतोख ने बताया-‘शहनाज उसको सुबह नॉर्मली उठाने गई तो उसने जवाब नहीं दिया। उसने गोदी में उसको पकड़ के रखा और उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर उसने उसकी पूरी फैमिली को बुलाया जो आस-पास ही रहते हैं, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। शहनाज ने कहा, थोड़ी देर में उसे जला देंगे, नहीं रहेगा वो तो मैं कैसे रहूंगी।’

कबीर बेदी बोले- दिव्यांगजनो को भी मिले वैक्सीन
फिल्म एक्टर कबीर बेदी को चार साल पहले ‘साइटसेवर्स’ के लिए ब्रांड एंबेसडर बने थे। साइटसेवर्स एक इंटरनेशनल एनजीओ है, जो ब्लाइंड लोगों के ब्लाइंडनेस के इलाज के लिए काम करता है। सरकार सभी के लिए वैक्सीनेशन के लिए अपने प्रयास कर रही है, वहीं ब्लाइंड लोगों को अभी भी वैक्सीन लगवाने में बहुत सी समस्याएं हो रही हैं। इसलिए ‘साइटसेवर्स’ वैक्सीन इक्विटी के मैसेज को फैलाने की कोशिश कर रहा है। अपने इस कैंपेन के बारे में कबीर ने बताया कि हम महामारी के समय में जी रहे हैं, हम सभी को इसने इफैक्ट किए हैं। भारत में 26 लाख विकलांग लोग हैं, और जब तक उन्हें वैक्सीन नहीं लगना भी एक ट्रेजडी होगी। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत होती है। इसलिए, लोगों से मेरी अपील है कि अपने आस-पास ऐसे लोगों को देखें जो खुद जाकर वैक्सीन लगवाने नहीं जा पा रहे उनकी मदद करें।

जयललिता के आउटफिट से लेकर एक्स्प्रेशन तक, कंगना रनौत ने सब कुछ किया कॉपी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म थलाइवी को रिलीज करने की तैयारियों में लगी हुई हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही हैं। कुछ घंटे पहले उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने और अरविंद स्वामी के एक्सप्रेशन को दिखाए हैं, जोकि  जयललिता और एमजीआर के एक्सप्रेशन से मिलते-जुलते है। कंगना रनौत ने इसके लिए फैंस को एमजीआर और जयललिता के गानों की क्लिप भी दिखाई है।

Related Articles