- रवि खरे
पपराजी पर भड़कीं कैटरीना कैफ, गुस्से में लगाई झाड़, बंद कराए कैमरे
पपराजी कैमरा लेकर हमेशा सेलेब्स के पीछे दौड़ लगाते रहते हैं. कई बार सेलेब्स भी खुशी-खुशी कैमरा के सामने पोज करते हैं तो कई बार वह चिड़े मन से उस जगह से निकल जाते हैं. लेकिन कैटरीना कैफ पपराजी की अच्छी-खासी क्लास लगा दी है. जी हां… हमेशा शांत और मुस्कुराती एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को पपराजी पर जबरदस्त गुस्सा आ गया। एक्ट्रेस ने फटकार लगाते हुए कैमरा बंद करा दिए। दरअसल, कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें पिछले दिनों पहले इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं। जिसमें एक्ट्रेस सीढ़ियां संभलते हुए उतरती दिख रही थीं और उनका कुछ बेबी बंप भी दिख रहा था। शायद, इसी का गुस्सा एक्ट्रेस ने अब पपराजी पर निकाला है। कैटरीना, अपने शाम की वॉक के लिए पॉर्क पहुंची थीं वहीं पपराजी अपने कैमरा लेकर कैटरीना की तस्वीरें लेने क लिए के लिए पहुंच गए। कैटरीना कैफ जैसे ही गाड़ी से उतरने लगीं तो पपराजी तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर दिए। इसके बाद कैटरीना ने गाड़ी का दरवाजा आधा बंद किया और भड़कते हुए बोलीं- सुनो कैमरा नीचे रखिए। वहीं कैटरीना कैफ ने यह बोलने के बाद कैमरामैन्स को शांत कराने का काम भी किया। सभी पपराजी ने कैटरीना की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए उनकी बात मान ली।
परिवार के खिलाफ जाकर आई थीं भारत, जेब में थे 5 हजार, आते ही चोरी हो गया था पासपोर्ट
मीलों दूर से आईं इस हसीना ने इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया वो हर किसी के बसकी नहीं होता। हर किसी को वो कामयाबी नहीं मिलती जो नोरा को मिली। लेकिन इसके लिए नोरा ने भी काफी कुछ झेला। कई बार उनकी हिमम्त टूटी और कई बार खुद को संभाला जिसके बाद आज नोरा इतनी मजबूती से बॉलीवुड में खड़ी हो पाई हैं। डांस की शौकीन नोरा जब भी समय मिलता हिंदी गानों पर खूब थिरकती, पकड़े जाने पर पिटाई भी खातीं लेकिन अपने जुनून का साथ उन्होंने कभी नहीं छोड़ा। आखिरकार हिम्मत जुटाकर उन्होंने वो करने की ठान ली जो वो हमेशा से करना चाहती थीं। इसमें उनका परिवार उनके साथ नहीं था लेकिन फिर भी नोरा ने साहत जुटाया। और उन्होंने डांस क्लास ज्वाइन कर लीं। बेहतरीन डांस सीखने के बाद नोरा ने भारत आने का मन बनाया लेकिन यहां आने के लिए उनकी जेब में उतने पैसे नहीं थे जितनी कि जरूरत थी। फिर भी महज पांच हजार रुपए लेकर वो भारत आ गईं। अपनी किस्मत को आजमाने पर जैसा वो सोचकर आई थीं वैसा इंडिया उन्हें नहीं दिखा। एयरपोर्ट पर आते ही वो समझ गईं कि ये सब इतना आसान नहीं होने वाला।
बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार ये भोजपुरी एक्ट्रेस, बिकनी में कराया बोल्ड फोटोशूट
ग्लैमरस इंडस्ट्री में अपने आप को साबित करना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है एक एक्ट्रेस के लिए बिकिनी पहनना। लेकिन भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे का मानना है की अगर आपकी चाहत हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं और आप अगर आत्मनिर्भर हो तो आप अपने दिल की सुनकर अपने करिअर का चयन कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसमें वे बिकनी लुक में देखी जा सकती हैं। पूनम दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर बिकिनी के वीडियो को शेयर किया है जिसमें वे एक से बढ़कर एक बोल्ड पोज देते देखी जा सकती हैं। बिकनी फोटोशूट की झलकियों में पूनम एक दम बदली हुई दिख रही हैं। अभिनेत्री लेटेस्ट फोटोशूट में काफी फिट दिख रही हैं, चूंकि वे बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए कई दिनों जिम में मेहनत करती रहीं जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।
शहनाज से मिलने कैलिफोर्निया से दुबई पहुंची फैन, देखते ही लगाया गले
बिग बॉस 13 के बाद से ही शहनाज गिल देश का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। शो के बाद से शहनाज ऐसी पॉपुलर हुईं कि अब विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा होता जा रहा है। सिंगर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक फैन उनसे मिलने के लिए अमेरिका से दुबई पहुंच गई। जैसे ही फैन दुबई के एक होटल में अपनी पसंदीदा स्टार से मिली, इमोशनल हो गई और रोने लगी। शहनाज की इस फीमेल फैन ने उन्हें बताया कि वह सिर्फ उनसे मिलने 16 घंटे की यात्रा करके लिए कैलिफोर्निया से दुबई पहुंची है। ये सुनते ही शहनाज ने अपनी फैन से पूछा कि क्या वह ठीक हैं। इसके साथ ही सना ने फैन को गले लगाया और उससे इत्मीनान से बात भी की। शहनाज और उनकी फैन के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री का अपनी फैन के लिए यह प्यार देख यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।