- रवि खरे
करीना कपूर ने की अनंत अंबानी की तारीफ, वंतारा पहल को कहा सराहनीय
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर अनंत अंबानी ने दुनिया का सबसे बड़ा चिडिय़ाघर, रेस्क्यू सेंटर और रिहैबिलिटेशन सेंटर खोलने की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘वंतारा’ शुरू की है। ‘वंतारा’ का अर्थ है ‘जंगल का सितारा’। रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन की इस पहल से पशु प्रेमी ही नहीं, सेलेब्स भी खुश हैं। बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर इस परियोजना को प्रेरणादायक बताते हुए काफी सराहना की। उन्होंने, एक हाथी के बारे में भी बात की, जिसे इस पहल के तहत बचाया गया था। करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट की न सिर्फ सराहना का, बल्कि हाल ही में पहल द्वारा इलाज किए गए एक हाथी के बारे में भी बात की, जिसका नाम ‘टार्जन’ दिया गया। अद्भुत पहल के लिए उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर अनंत अंबानी और उनकी टीम को बधाई दी है। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘वंतारा’ के बारे में बात की है। ‘वंतारा’ की तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक हाथी की कहानी को शेयर किया, जिसको ‘टार्जन’ नाम दिया गया।
प्राची देसाई के साथ नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, शुरू की फिल्म की शूटिंग
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई को मुंबई के अंधेरी में एक साथ देखा गया। दोनों स्टार अपनी आगामी फिल्म ‘साइलेंस 2’ की शूटिंग में व्यस्त थे। दोनों अभिनेता एसीपी अविनाश वर्मा और इंस्पेक्टर संजना भाटिया के किरदार में थे। विजुअल्स में पैपराजी उन्हें ‘लेडी दबंग’ कहते नजर आए। पैपराजी ने कहा कि चश्मा पीछे होता तो और अच्छा लगता। प्राची ने फ्लाइंग किस देते हुए कहा, अगली बार… मनोज को अपने एसीपी अविनाश लुक में, मैरून जैकेट, नीली टी-शर्ट और कार्गो पैंट में देखा गया। उनके लुक को उनकी सिग्नेचर मूंछों और काले चश्मे ने पूरा किया। 2021 की थ्रिलर फिल्म ‘साइलेंस कैन यू हियर इट’ अबन भरूचा देवहंस द्वारा निर्देशित है। यह कहानी एक महिला के रहस्यमय तरीके से लापता होने के इर्द-गिर्द घूमती है।
विद्युत ने फिल्म क्रिटिक पर लगाया घूस मांगने का आरोप
विद्युत जामवाल बॉलीवुड के एक्शन स्टार्स में गिने जाते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म क्रैक रिलीज हुई है। वहीं, अब क्रैक की रिलीज के बाद एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। विद्युत जामवाल ने एक बड़े फिल्म क्रिटिक पर उनसे घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। विद्युत जामवाल ने ये भी जानकारी दी कि फिल्म क्रिटिक ने उन्हें ब्लॉक तक कर दिया है। एक्टर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, घूस मांगना एक जुर्म है, और घूस देना भी एक जुर्म है! क्या मेरा जुर्म ये है कि मैंने घूस नहीं दी.. अगली बार अब जब भी आप किसी की सराहना करेंगे- तो हमें मुजरिम के बारे में पता होगा।
अकाउंट में बचे थे 257 रुपए, 12वीं फेल मेधा शंकर ने कहा- मैं बुरी तरह टूट गई थी
मेधा शंकर ने बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 12वीं फेल में अपने किरदार और काम से सभी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर मेधा शंकर छाई हुई है। इस फिल्म के बाद वह रातों-रात स्टार बन गईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कितना संघर्ष किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें यह भूमिका कैसे मिली। उन्होंने कहा कि 12वीं फेल तक पहुंचने में उन्हें थोड़ा समय लगा। मैंने 2018 में मुंबई में एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी जर्नी शुरू की। 2022 में, मैंने पहली बार एक कास्टिंग एजेंसी में एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। फिर मैंने विनोद सर और पूरी टीम के साथ स्क्रीन टेस्ट किया और फिर आखिरकार मुझे प्रोजेक्ट मिल गया। मेधा ने कहा- मैं बताया कि वह साल 2018 में मुंबई एक कलाकार बनने आई थीं, लेकिन उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। एक दिन तो मैं बुरी तरह टूट गई थीं क्योंकि मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ 257 रुपए थे, लेकिन मैंने उस के बाद भी हार नहीं मानी। बता दें कि मेधा, 12वीं फेल के अलावा मैक्स, मिन और मेवजाकी, दिल बेकरार और शादी स्थान जैसी फिल्मों में काम किया है।