- रवि खरे

43 की उम्र में कनिका कपूर कर रही हैं दूसरी शादी … मई में एनआरआई-बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे
बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका इस साल मई में एक एनआरआई-बिजनेसमैन संग सात फेरे लेने वाली हैं। हालांकि उनकी शादी की तारीख अभी सामने नहीं आई है। इस खबर से कनिका के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। कनिका, गौतम नाम के एक एनआरआई-बिजनेसमैन के साथ मई में शादी करने वाली हैं। कनिका और गौतम एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लंदन में शादी करेंगे। वहीं, इस बारे में जब कनिका से बात की गई तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा और न ही इससे इंकार किया। कनिका ने कहा, माफ कीजिएगा नो कमेंट्स। कनिका की बात करें तो उन्होंने महज 18 साल की उम्र में एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से शादी की थी। कनिका और राज के तीन बचें आयाना, समारा और युवराज हैं। कनिका का जन्म और परवरिश लखनऊ में हुई है, मगर साल 1997 में शादी के बाद वो लंदन शिफ्ट हो गई थीं।
उर्फी जावेद ने बिकिनी पहनकर गार्डन में किया डांस
बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के लिए कोई नया वीडियो या अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में उर्फी जावेद ने अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह ग्रीन कलर की फ्लॉवरी बिकिनी पहनकर डांस करती दिखाई पड़ रही हैं। इस बिकिनी के ऊपर उन्होंने मैचिंग कलर का श्रग पहना हुआ है जो उन पर काफी कूल लग रहा है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी उर्फी को उनके इस आउटफिट के लिए ट्रोल किया गया है। उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ट्रेंड्स को लेकर मैं बहुत अछी नहीं हूं। वीडियो पर कुछ ही घंटों में बेहिसाब लाइक्स आ गए हैं लेकिन एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाला इमोजी बनाते हुए लिखा, ये किसी कार्टून से कम नहीं है। एक अन्य यूजर ने गुस्सा करते हुए लिखा, कपड़े निकालकर ही नाच लेना था।
अंधाधुन से भी कम बजट में श्रीराम राघवन बना रहे मेरी क्रिसमस
कोविड कालखंड में बड़े सितारों के साथ मेगा बजट फिल्में बनाने का चलन जोरों पर रहा है। हालांकि कटरीना कैफ ने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है। यही वजह है, कि एक ओर जहां उनकी झोली में ‘टाइगर 3झ् और ‘जी ले जराझ् जैसी बड़े बजट की फिल्में हैं तो वहीं वे निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ ‘मेरी क्रिसमसझ् जैसी डीसेंट बजट की फिल्म भी कर रही हैं। इस फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि इसका बजट श्रीराम राघवन की चार साल पहले आई ‘अंधाधुनझ् से कम रखने की कोशिश की जा रही है। उसका बजट 27 करोड़ था। ‘मेरी क्रिसमसझ् का उससे कम रखा जाएगा।
द कश्मीर फाइल्स पर बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़की कंगना, बोलीं- चमचे सदमे में चले गए
विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिपांस मिल रहा है। ऐसे में अब कंगना रनौत ने फिल्म को लेकर बॉलीवुड की चुप्पी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा फिल्म के सुबह के शोज भी फूल हैं इसे देखकर बुली दाऊद और उनके चमचे सदमें में चले गए हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिल्म इंडस्ट्री ने जो चुप्पी साधी है उसपर आप ध्यान दीजिए। इस फिल्म का कंटेंट ही नहीं इसका प्रॉफिट उदाहरण है। फिल्म का इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट एक केस स्टडी हो सकती है कि यह साल की सबसे प्रॉफिटेबल और सक्सेस फिल्म है। इस फिल्म ने बड़े बजट या वीएफएक्स वाली फिल्मों को लेकर कई मिथक तोड़े हैं। मल्टीप्लेक्स में सुबह 6 बजे के शोज फुल हैं। इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। बुला दाऊद और उनके चमचे सदमे में चले गए… किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा..सारी दुनिया देख रही है इनको लेकिन फिर भी एक शब्द तक नहीं कहा।