- रवि खरे
कंगना ने कहा, खालिस्तानियों से अलग हों सिख, अखंड भारत का करें सपोर्ट
राजनीति से जुड़े किसी भी मुद्दे पर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दो टूक राय रखने से नहीं चूकतीं। भारत और कनाडा के के बीच चल रही तनातनी की आंच अब कई कलाकारों तक भी पहुंचने लगी है। इस तनातनी के बीच कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया पर, सिख समुदाय के लिए एक राय शेयर की। खालिस्तान समर्थकों को पहले भी अपने सोशल मीडिया हंडल से निशाने पर ले चुकीं कंगना ने पंजाब के हाल पर चिंता जताते हुए, कहा कि पंजाब के राजनीतिक हालात पर बोलने की वजह से आज भी वहां उनकी फिल्मों का बॉयकॉट किया जाता है। अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने रैपर डीनो जेम्स का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पंजाब का यही हाल है। जब मैंने खालिस्तानियों के खिलाफ बात की, तो उन्होंने पूरे सिख समुदाय को कन्विंस कर दिया कि मैं इस पूरे समुदाय के खिलाफ हूं। आज भी पंजाब में मेरी फिल्में बैन हैं। उन्हें एक्साइट करके गुमराह करना सबसे आसान है। कंगना ने डीनो का माफी मांगने वाला वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पंजाब को गुमराह करना बहुत आसान है। एक अलग पोस्ट में कंगना ने लिखा, सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सिखों को अखंड भारत को सपोर्ट करना चाहिए। आतंकियों के खिलाफ बोलने के लिए, सिख समुदाय जिस तरह मेरा बॉयकॉट करता है और मेरी फिल्मों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करता है, वो उनकी तरफ से अच्छा फैसला या संकेत नहीं है।
श्वेता त्रिपाठी ने साझा किया मिर्जापुर सीरीज को लेकर अपना अनुभव
लोग परिणाम के बारे में सोचकर कई बार अपने कदम आगे बढ़ाने से डरते हैं। वहीं बात करें अगर अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की तो वह केवल अपना काम करने में यकीन रखती हैं। फल या परिणाम के बारे में श्वेता बहुत ज्यादा नहीं सोचती हैं। मिर्जापुर वेब सीरीज में गोलू की भूमिका निभाने वाली श्वेता नेअपना अनुभव साझा किया। लोग परिणाम के बारे में सोचकर कई बार अपने कदम आगे बढ़ाने से डरते हैं। वहीं बात करें अगर अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की, तो वह केवल अपना काम करने में यकीन रखती हैं। फल या परिणाम के बारे में श्वेता बहुत ज्यादा नहीं सोचती हैं। मिर्जापुर वेब सीरीज में गोलू की भूमिका निभाने वाली श्वेता कहती हैं कि हमारा काम लगातार आते रहता है, तो हम मार्केट में दिखते रहते हैं। हर एक प्रोजेक्ट की एक कहानी होती है। हरामखोर फिल्म को रिलीज होने में तीन-चार साल लगे थे। वह मेरी पहली फिल्म थी, लेकिन मसान फिल्म पहले रिलीज हो गई थी। किसी भी प्रोजेक्ट की रिलीज हमारे हाथों में नहीं होती है। दर्शकों की उस पर क्या प्रतिक्रिया आएगी, वह भी हमारे हाथों में नहीं होता है। हमारे हाथ में केवल मेहनत करना होता है। किरदार मिलता है, कहानी बताने को मिलता हैं, हमें बस उसमें ढलना होता है। लोगों को कहानी देखने में मजा आता है।
गोलमाल जैसी कॉमेडी फिल्म करना चाहती हैं प्रियामणि, बॉलीवुड-साउथ में बताया फर्क
दक्षिण भारतीय सिनेमा से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों में अभिनेत्री प्रियामणि का नाम भी शुमार है। चेन्नई एक्सप्रेस, जवान के बाद प्रियामणि अजय देवगन के साथ फिल्म मैदान में नजर आएंगी। इसके अलावा वह द फैमिली मैन 3 वेब सीरीज का हिस्सा भी हैं। ज्यादातर गंभीर भूमिकाओं में नजर आईं प्रियामणि अब अपने लिए कामेडी फिल्म की तलाश में है। एक साक्षात्कार के दौरान प्रियामणि ने अपने ड्रीम रोल का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अब एक अच्छी कामेडी फिल्म करनी है। वह कामेडी फिल्म रोहित शेट्टी सर की गोलमाल फिल्म जैसी होनी चाहिए। मैंने कभी कामेडी में हाथ नहीं आजमाया है, अब एक विशुद्ध कामेडी फिल्म करना चाहती हूं। लेकिन अब तक किसी फिल्म का आफर मेरे पास आया नहीं है। आगे दक्षिण और हिंदी सिनेमा में काम करने के अनुभवों को लेकर प्रियामणि ने कहा कि यहां की इंडस्ट्री थोड़ा शांति से काम करती है।