- रवि खरे
‘बिग बॉस’ से तुलना पर कंगना को आया गुस्सा, बोलीं- ये तुम्हारे ‘भाई’ का घर नहीं है
कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ के हालिया एपिसोड में ‘जजमेंट डे’ पर बॉलीवुड क्वीन कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाती दिखाई पड़ीं। कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ की लॉन्चिंग के वक्त से ही इसमें लगातार विवादित बयान देखने को मिलते रहे हैं। शो की तुलना बिग बॉस के साथ की गई तो प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा कि दुनिया में कई तरह के कैप्टिविटी शो हैं और ये भी उनमें से एक है। हालांकि बावजूद इसके ‘लॉकअप’ के भीतर लोग कई बार घर शब्द का इस्तेमाल करते दिखे। बिग बॉस के 15 सीजन हो चुके हैं और इस शो को देखते-देखते लोगों को ‘घर’ शब्द का इस्तेमाल करने की आदत पड़ चुकी है। करण कुंद्रा जैसे कुछ कंटेस्टेंट तो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं, ऐसे में उनकी आदत छूट नहीं रही है। लेकिन कंगना रनौत को इसी बात पर बहुत गुस्सा आ गया और जजमेंट डे पर उन्होंने घरवालों की जमकर क्लास लगा दी।
हिंदी तक नहीं बोल पाती थीं जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी ने उड़ाया था बेटी का मजाक
जाह्नवी कपूर आज अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने पापाराजी के साथ केक भी काटा था। फिल्म ‘धड़क’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर आज हिंदी फिल्मों की शान मानी जाती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें हिंदी तक ठीक से बोलनी नहीं आती थी। जाह्नवी कपूर ने मीडिया के साथ बातचीत में ऐसी हिंदी बोली थी जिस पर उनकी मां जाह्नवी कपूर ने भी उनके मजे ले लिए थे। जाह्ववी कपूर के बर्थडे पर हम आपको उनका ये थ्रोबैक वीडियो दिखा रहे हैं जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी ज्यादा बदल गई हैं। अपनी मां के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाह्नवी कपूर काफी बल्की नजर आ रही हैं और जब एक रिपोर्टर ने हिंदी में सवाल किया तो जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘हिंदी में? आई डोंट… जी मुझे अभी पता नहीं मैं अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हूं और…’ जाह्नवी को यूं लड़खड़ाते देख उनकी मां ने कमान संभाली। जाह्नवी कपूर के हाथ से माइक छीनते हुए श्रीदेवी ने कहा, ‘प्लीज उससे हिंदी मत बुलवाओ।’
सोनाक्षी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी
इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा के सितारे कुछ ठीक नहीं चल रहे। अब सोनाक्षी कानूनी मुश्किल में उलझती नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक कोर्ट ने सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल, मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के रहने वाले इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रमोद शर्मा ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचीं, जिस पर इवेंट आॅगेर्नाइजर ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि सोनाक्षी सिन्हा के मैनेजर ने इवेंट आॅगेर्नाइजर के पैसे देने से इंकार कर दिया है। सोनाक्षी सिन्हा से कई बार संपर्क करने पर भी जब पीड़ित को पैसे नहीं मिले तो उसने धोखाधड़ी की शिकायत कोर्ट में की थी।
पूनम पांडे ने पति के टॉर्चर का सुनाया दिल दहलाने वाला हाल, बोलीं- ‘कुत्ते की तरह पीटा गया’
ऐसा लगता है कि पूनम पांडे ‘लॉक अप’ को एक ऐसे मंच के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ को सबके सामने दिखा सकें। वह लोगों को अपना वो रूप दिखाने की कोशिश कर रही हैं जो अब तक सामने नहीं आया था। हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर हुए ग्रुप डिसकशन के दौरान, उन्होंने बताया कि उनकी शादी में उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और यह इतना ज्यादा था कि उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था। एक्ट्रेस पूनम पांडे ने आगे कहा कि उन्हें अच्छी नींद लेना, टेस्टी खाना खाना पसंद है और यह उनकी शादी में गायब था। पूनम यहां तक कहती हैं कि उन्हें कुत्ते की तरह पीटा गया, उनके बेडरूम में बंद कर दिया गया, फोन का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया और वह 4 साल की दयनीय जिंदगी जी रही थीं।