- रवि खरे
इस्राइल की निंदा करने पर जावेद अख्तर की हुई आलोचना
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर आए दिन किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर गीतकार ने गाजा पर किए जा रहे हमलों को लेकर इस्राइल पर निशाना साधा था। दरअसल, जावेद अख्तर और सोशल मीडिया यूजर के बीच तीखी बहस हुई। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का नाम उन लोगों में शामिल है, जिन्हें इस्राइल द्वारा किए जा रहे हमले बिल्कुल भी रास नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जावेद साहब ने बीते दिन इन हमलों पर अपनी राय साझा करते हुए इस्राइल को घेरा था। जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, तो अब इजराइल हिरोशिमा और नागासाकी का उदाहरण देकर गाजा के असहाय नागरिकों पर अपनी अंधाधुंध बमबारी को सही ठहरा रहा है .. और तथाकथित सभ्य दुनिया सुन रही है। ये वही लोग हैं जो हमें मानवाधिकार सिखाते हैं। जहां जावेद साहब इस्राइल को घेरने की कोशिश कर रहे थे, वहीं एक एक्स यूजर ने उनके इस ट्वीट पर उन्हें ही घेर लिया था। लेकिन यूजर का ऐसा करना जावेद अख्तर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और दोनों में तीखी बहस हुई। जावेद अख्तर के इस पोस्ट पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, वे निर्दोष नागरिक नहीं हैं जैसा कि दिखाया जा रहा है, तथ्य यह है कि वे खूनी आतंकवादियों से सहानुभूति रखते हैं और उन्हें आश्रय देते हैं। यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, गीतकार ने स्पष्ट किया, मैंने हमेशा सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की है।
करवा चौथ व्रत रखने पर दृष्टि धामी का हुआ भूख से बुरा हाल, शेयर किया वीडियो
देशभर में आज यानी 1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर टीवी एक्ट्रेसेस भी एक से बढक़र एक नए लुक में नजर आ रही ।ं. हर कोई मेहंदी से लेकर अपनी ड्रेसेस के साथ वीडियो बना रहा है। हाल ही में टीवी की फेमस एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने करवा चौथ पर रेड कलर के सूट में अपने लुक को कंप्लीट किया। इस आउटफिट में दृष्टि बला की खूबसूरत लग रही हैं। करवा चौथ के मौके पर दृष्टि ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसका उन्होंने कैप्शन दिया- अगर आप करवा चौथ का व्रत हो और आपको बहुत तेज भूख लगी हो तो तब आप क्या करेंगी? जो कि फैंस को काफी अच्छा लग रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने लिखा- काश आज आपका पति घर लेट से आए, वहीं दूसरे फैन ने कहा- इस नए ट्रेंड पर सबसे बेस्ट आपने वीडियो बनाई है। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने भी करवा चौथ के मौके पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- भूख लगी हो तो ले लो प्रभु का नाम।
इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला बनीं सेलेना गोमेज
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला बन गई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखकर उन्हें थैंक्यू कहा है। उन्होंने ये स्पेशल मैसेज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ कुछ फोटोज शेयर की और लिखा, काश मैं आप सभी 400 मिलियन लोगों को गले लगा पाती। खबरों के मुताबिक सेलेना ने हाल ही में 400 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं। इसका मतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नंबर को हिट करने वाली ये पहली महिला हैं। सेलेना से पहले काइली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली महिला थीं। काइली के 38.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। पिछले महीने सेलेना इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी बन गई थीं तो उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया। पिछले महीने सेलेना ने टिकटॉक पर ये कहते हुए लाइव किया था मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत धन्य हूं। पूरी दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे फैंस हैं और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। इसके आगे उन्होंने कहा मैं अच्छी हूं, मैं जैसी हूं मुझे पसंद है, मुझे परवाह नहीं है और हां मैं सोशल मीडिया से एक ब्रेक लेने जा रही हूं। क्योंकि ये थोड़ा फनी है और मैं 30 साल की हूं। मैं इसके लिए काफी बूढ़ी हूं।