बिच्छू इंटरटेंमेंट/ब्रांड न्यू गाड़ी की मालकिन बनीं जैकलीन फर्नांडिस, कीमत करीब 2 करोड़ रुपए!

  • रवि खरे
जैकलीन फर्नांडिस

ब्रांड न्यू गाड़ी की मालकिन बनीं जैकलीन फर्नांडिस, कीमत करीब 2 करोड़ रुपए!
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी अदाकारी से ज्यादा लुक्स को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने लुक्स या अदाकारी को लेकर लाइमलाइट में नहीं आई हैं, बल्कि वजह उनकी गाड़ी है। जैकलीन एक लग्जरी गाड़ी की मालकिन बन गई हैं। खबरों में जैकलीन की नई गाड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है दरअसल, बीते दिन से एक वीडियो सोशल  मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी नई लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू 14 में घूमती नजर आई हैं। यह एक इलेक्ट्रिक कार है और खबरों में इसकी कीमत 2 करोड़ के पार बताई जा रही है।  रिपोट्र्स की मानें तो जैकलीन फर्नाडिंस को लग्जरी और महंगी गाडिय़ों का खूब शौक है। अब उनके पास बीएमडब्यू आई 7 के अलावा हमर एच 2, मर्सिडीज बेंज मैकेबक 500, रेंज रोवर  वोग, बीएमडब्यू 525 डी और जीप कंपाास भी है। जैकलीन फर्नांडिस ने बीते कुछ समय में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेशखऱ केस में खूब सारी कंट्रोवर्सी देखी है। एक्ट्रेस का नाम एक लंबे समय तक सुकेश के साथ जुड़ा है। मालूम हो,  एक्ट्रेस से सुकेश के मामले में कई बार  पुलिस को अपना स्टेटमेंट भी दे चुकी हैं।

हिंदी रीति-रिवाजों के साथ फिर शादी करेंगी अभिनेत्री
बिग बॉस सीजन 16 में नजर आईं टीवी अभिनेत्री श्रीजिता डे ने इस साल जुलाई के महीने में अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप से शादी की थी। इस कपल की शादी जर्मनी के एक चर्च में धूमधाम से हुई थी। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि श्रीजिता डे फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस बार उनकी शादी देशी स्टाइल में हिंदी रीति-रिवाजों के साथ होगी। जिसकी जानकारी खुद श्रीजिता ने फैंस को दी। उन्होंने  बताया कि वे दोनों इंडिया के कौन से शहर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। श्रीजिता ने कहा, मेरे माता-पिता हमारे साथ मुंबई में ही त्योहारी सीजन को सेलिब्रेट करने वाले हैं। माइकल के पेरेंट्स हमारी इंडियन वेडिंग के लिए जर्मनी से इंडिया आएंगे। पहले हमने सोचा था कि हम इस साल नवंबर में ट्रेडिशनल वेडिंग करे ले, लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से हमें अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। अब हम दोनों अगले साल की शुरुआत जनवरी या फिर फरवरी में गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

तो यह वास्तव में बुरा लगता है शाहीन
आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने कहा कि बचपन में मुझे लगता था कि खुद को साबित करने का एकमात्र तरीका बुद्धिमान और मेहनती होना है। शाहीन भट्ट कहती हैं, जब भी मैं इसमें पीछे रह जाती हूं तो यह वास्तव में बुरा लगता है, यह भयानक लगता है। एमटीवी क्वेश्चन माक्र्स वर्कशॉप में शाहीन ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का सामना करने के बारे में बात की हैं। पैनल चर्चा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर केंद्रित थी और माता-पिता इसमें प्रमुख भूमिका कैसे निभाते हैं। चर्चा के दौरान शाहीन ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात की और कहा, मैंने अपने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में बात करने की कभी योजना नहीं बनाई थी, लेकिन इस एक अच्छे दिन, मैं बिस्तर पर लेटी हुई थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एक तस्वीर ढूंढने की कोशिश कर रही थी। मुझे एहसास हुआ कि मैं दुनिया के साथ साझा करने के लिए जो महसूस कर रही थी उसके बिल्कुल विपरीत केवल खुश तस्वीरें खोज रही थी, जिससे मुझे समझ आया कि मैं इस बारे में बात करना चाहती हूं कि मैं वास्तव में कैसा महसूस कर रही हूं।

मानुषी ऑपरेशन वैलेंटाइन से करेंगी अपना तेलुगु डेब्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस व फैशन आइकान मानुषी छिल्लर अपनी बहुप्रतीक्षित तेलुगु फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन के साथ अपना डेब्यू शुरु करने जा रही हैं। इसमें वह वरुण तेज के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएँगी। हालांकि उनके प्रशंसक टॉलीवुड में उनके प्रवेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मानुषी ने इंस्टाग्राम पर अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु में फिल्म के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण किया। पोस्टर एक शानदार सिनेमाई यात्रा को दिखाता है। बता दें कि मानुषी छिल्लर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत के बाद से एक प्रभावशाली यात्रा पर निकली हैं। उनकी हालिया फि़ल्म, द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली को दर्शकों और आलोचकों दोनों के साथ समान रूप से अपार सफलता मिली।

Related Articles