- रवि खरे
अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे जैकी, बोले- सबके लिए आशीर्वाद लेकर आऊंगा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले सितारों में अभिनेता जैकी श्रॉफ भी हैं। उन्हें भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। अयोध्या पहुंचने से पहले जैकी ने मुंबई में स्थित एक राम मंदिर की साफ-सफाई भी की थी। उन्होंने इस मौके पर कहा था कि अयोध्या में मंदिर का बनना बहुत बड़ी बात है। हम सभी को मन-मंदिर को साफ रखना चाहिए। जैकी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कई सारे निमंत्रण मिलते हैं, लेकिन आज तक इससे बड़ा निमंत्रण कोई नहीं मिला है। मुझे लगता है कि इससे बड़ा निमंत्रण हमारे पास कभी आ भी नहीं सकता है। मैं यहां कोई संदेश देने नहीं आया हूं। यहां आने के बाद मन बेहद प्रसन्न हैं। मैं यहां से बहुत सारा आशीर्वाद हर किसी के लिए लेकर जाऊंगा।
अक्षरा ने लगाए जय श्री राम के नारे, कहा- भगवान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शिरकत की। उन्होंने अपनी गायिकी से वहां मौजूद ऑडियंस को मंत्रमुग्ध किया। अक्षरा ने प्रभु श्रीराम को समर्पित कई गाने गाए। एक्ट्रेस ने भगवान राम को बिहार वालों का जीजा बताया। इवेंट में अक्षरा ने बताया कि लखनऊ से उनका पुराना नाता रहा है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वो एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने जय श्री राम के नारे लगाए। अक्षरा ने अपना परिचय देते हुए कहा- एक छोटी सी कलाकार जो कि पटना शहर से है। कहते हैं अगर साहित्य की बात की जाए तो कईयों को पता नहीं होगा प्राचीन साहित्य की लिस्ट में सबसे पहले नाट्यशास्त्र आता है। इसको ज्यादा प्रमुखता दी गई है। इसमें डांस और गाने को प्रमुखता मिली है। मैं इसे खुद की छात्र मानती हैं। कुछ लोग इसके लिए मुझे ट्रोल भी करते हैं। लेकिन मैं हमेशा आगे बढऩे की कोशिश करती हूं। अक्षरा ने बताया कि पटना शहर राजनीति और भारतीय शास्त्र का गवाह रहा है। राम के गीत के साथ अक्षरा ने अपने सेशन की शुरुआत की। एक्ट्रेस ने सुंदर राम भजन वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अक्षरा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उत्सुक हैं। वो कहती हैं- मैं अयोध्या गई थी। मैंने परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी मुलाकात की। मैंने उन्हें कहा मुझे आशीर्वाद दीजिए। एक्ट्रेस ने इस मुलाकात की वीडियो इंस्टा पर शेयर भी किया है। अक्षरा ने कहा- जो भी चीजें होती हैं उसमें ईश्वर को छोड़ देना चाहिए। हम इंसान को इंसान की औकात में रहना चाहिए। इंसान पर ही ध्यान देना चाहिए। भगवान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
आयरा की शादी के बाद काम पर लौटे आमिर खान
इन दिनों बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके दामाद नुपुर शिखरे अपनी ग्रैंड वेडिंग और रिशेप्शन के बाद अपने हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। इसी के साथ आमिर खान भी अपने कान पर लौट चुके हैं। एक खास रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी की शादी के बाद आमिर खान भी अपने काम पर वापसी कर चुके हैं और वे अगले महीने फरवरी में अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम शुरू करने जा रहे हैं। दरअसल, आमिर खान पिछले साल से ही अपनी दो बड़ी फिल्मों सितारे जमीन पर और लाहौर 1947 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनको लेकर अब सुपरस्टार अगले महीने से काम शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर एक सामाजिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें जेनेलिया डिसूजा मुख्य किरदार के तौर पर नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आमिर ने फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ लाहौर 1947 में नजर आने वाले हैं। जिसमें सनी देओल भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं, अब पिंकविला की एक खास रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अपनी दोनों फिल्मों पर काम शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो अगले महीने फरवरी से फ्लोर पर उतरने जा रही है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान 2 फरवरी से सितारे जमीन पर की शूटिंग शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, आमिर पिछले कुछ महीनों से सितारे ज़मीन पर के लिए तैयारी कर रहे हैं और 2 फरवरी से फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।