- रवि खरे
मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं … नीतू कपूर के सामने ये क्या बोल पड़ीं नोरा
ग्लैमर गर्ल नोरा फतेही अक्सर अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। नोरा फतेही की तस्वीरें शेयर होते ही वायरल होने लगती हैं। नोरा फिल्मों के साथ डांस शोज भी होस्ट कर रही हैं। इन दिनों वे डांस दीवाने जूनियर्स को नीतू कपूर और मर्जी पेस्टोनजी के साथ जज कर रही हैं। सेट से एक मजेदार वीडियो सामने आया है। ये वीडियो देखकर आपको हैरानी भी हो सकती है। क्योंकि इसमें नोरा कहती हैं कि वे प्रेग्नेंट नहीं हैं। नोरा ने अचानक से ऐसा क्यों कहा चलिए जानते हैं। नोरा वीडियो में टेरेंस लुइस, मर्जी, नीतू कपूर संग नजर आ रही हैं। मर्जी कह रहे हैं- हम प्रेग्नेंसी में होने वाले दर्द पर बात कर रहे हैं। वहीं नोरा अपने आपको देखने में बिजी हैं। इसके जवाब में नोरा कहती हैं- क्योंकि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। इसका मर्जी मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं- ओह दुनिया को ये बताने के लिए शुक्रिया। नोरा फतेही का ये वीडियो वायरल हो रहा है। नोरा अपने ग्लैमरस आउटफिट्स की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।
सेफ सेक्स पर फिर तेज होगी चर्चा! जल्द ओटीटी पर प्रीमियर होगा ‘जनहित में जारी’
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी, 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अछा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर भी ठीक ठाक कमाई की थी। फिल्म में नुसरत ने एक कॉन्डम सेल्स गर्ल का किरदार निभाया था और फिल्म की रिलीज के बाद सेफ सेक्स पर चर्चा भी तेज हुई थी। थिएटर्स के बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है और बड़ी आॅडियंस तक पहुंचने के लिए तैयार है, ऐसे में अब इस टॉपिक पर एक बार फिर चर्चा तेज हो सकती है। जुलाई को हंसी-मजाक वाली कॉमेडी-ड्रामा, जनहित में जारी के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की। फिल्म मनोकामना त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नुसरत भरूचा द्वारा निभाई गई है, जो एक कॉन्डम सेल्स गर्ल है, जो सेफ सेक्स पर बातचीत करने में सफल होती है। जनहित में जारी को जय बसंतू सिंह ने निर्देशित किया हैं। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा हैं। फिल्म में विजय राज, अनुद सिंह ढाका, टीनू आनंद, परितोष त्रिपाठी के साथ कुछ और एक्टर प्रमुख किरदारों में नजर आए।
गुम है किसी के प्यार है में की सई ने बोल्डनेस की पार की हदें
गुम है किसी के प्यार है में सई का किरदार आयशा सिंह निभाती हैं। शो में सई को आपने हमेशा सिंपल और सीधे-साधे रूप में देखा होगा। दर्शकों को भी वह उस रूप में पसंद हैं। हालांकि अब आयशा ने ऐसा बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है जिसमें उनका बेहद बोल्ड अवतार दिख रहा है। वैसे आयशा ने भले ही लहंगा पहना है, लेकिन उनके लहंगे का ब्लाउज काफी बोल्ड है। उनका डीप नेकलाइन उनके लुक को बेहद बोल्ड बना रहा है और इसके साथ ही उनके एक्सप्रेशन उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहा है। आयशा के इस फोटोशूट की सभी तारीफ कर रहे हैं और फैंस कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें उनके ऐसे ही और ग्लैमरस और बोल्ड फोटोशूट चाहिए। बता दें कि आयशा ऐसे फोटोशूट बेहद कम करवाती हैं। अब तक वह सिर्फ अपनी नॉर्मल फोटोज शेयर करती हैं या फिर सेट से ही अपने किरदार के लुक की फोटोज शेयर करती थीं। बता दें कि शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
एंबर हर्ड ने अब एक्स हसबैंड जॉनी डेप के खिलाफ जताई ये इछा
हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एम्बर हर्ड चाहती हैं कि उनके पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ मानहानि के मुकदमे का फैसला खारिज कर दिया जाए। यह जानकारी वेराइटी की रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार,अभिनेत्री के वकील ने एक प्रस्ताव दायर कर अनुरोध किया कि जूरी द्वारा डेप को दिए गए 10.35 मिलियन डॉलर के हर्जाने सहित केस बंद किया जाए। वेराइटी की मानें तो हर्ड के वकीलों के तर्क के अलावा कि फैसले को सबूतों द्वारा समर्थित नहीं किया गया है, फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट को प्रस्तुत 43-पन्नों का दस्तावेज भी अनुचित जूरर सेवा की जांच करने के लिए कहता है। हर्ड के वकीलों ने लिखा, यह विसंगति सवाल उठाती है कि क्या जूरी 15 को वास्तव में जूरी ड्यूटी के लिए एक सम्मन प्राप्त हुआ था और जूरी पर सेवा करने के लिए अदालत द्वारा उचित रूप से जांच की गई थी। हर्ड की कानूनी टीम का यह भी तर्क है कि जूरी सदस्यों का अभिनेत्री के खिलाफ 10.35 मिलियन डॉलर का पुरस्कार जूरी के इस निष्कर्ष के साथ असंगत है कि उसने और डेप दोनों ने एक दूसरे को बदनाम किया था।