बिच्छू इंटरटेंमेंट/बढ़े वजन को लेकर माहिरा से ऐसा सवाल करना पड़ा भारी, मिला मुंहतोड़ जवाब

  • रवि खरे
माहिरा शर्मा

बढ़े वजन को लेकर माहिरा से ऐसा सवाल करना पड़ा भारी, मिला मुंहतोड़ जवाब
एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने कभी नागिन बनकर अपनी खूबसूरती से फैंस को इंप्रेस किया तो कभी ‘बिग बॉस’ में अपने गेम प्लान से हर किसी को हैरान कर दिया। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिससे उन्हेंने वेट गेम को लेकर सवाल और ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है। दरअसल माहिरा को पिछले काफी समय से बढ़े वजन के कारण ट्रोल किया जा रहा है ऐसे में अब जब एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने काफी बिंदास जवाब दिया है।  रिपोर्ट ने माहिरा से सवाल किया, “आपने वेट भी काफी गेन कर लिया है?” इस सवाल पर पहले तो माहिरा के एक्सप्रेशन से साफ हो गया है कि उन्हें ये जरा भी पसंद नहीं आया ऐसे में माहिरा ने सवाल को दोहराते हुए जवान दिया, “वेट गेन कर लिया है… बस पंजाब का पानी लग गया है… आई लव पंजाब”।

जान्हवी का नाम ‘जुदाई’ में उर्मिला के कैरेक्टर के नाम पर रखा? एक्ट्रेस ने बताया सच…
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनका नाम फिल्म ‘जुदाई’ में उर्मिला मातोंडकर द्वारा निभाए गए कैरेक्टर के नाम पर रखा गया है। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उर्मिला के कैरेक्टर के पहले ही उनका नाम तय कर लिया गया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पापा बोनी कपूर और मां श्रीदेवी को उनका नाम जान्हवी क्यों पसंद था। जान्हवी ने कहा, “नहीं मेरा नाम फिल्म ‘जुदाई’ में उर्मिला के कैरेक्टर के बाद नहीं पड़ा। मुझे ऐसा लगता है कि मां और पापा को ये नाम फिल्म के पहले से पसंद था। मां को तो ये नाम इतना ज्यादा पसंद आया था क्योंकि इसका मतलब प्योरिटी होता है और वो मुझे देखती रहती और कहती रहती थीं कि मैं प्योर सोल हूं।”

आशिका भाटिया ने वजन घटाने के बाद एब्स किए फ्लॉन्ट
‘परवरिश’ फेम चाइल्ड एक्ट्रेस आशिका भाटिया अब बड़ी हो चुकी हैं। उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों का ध्यान खींचा है। आशिका ने अपना काफी वजन घटाया है। इंस्टाग्राम पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि उन्होंने काफी वजन कम किया है। वे अपनी ट्रिम फिजीक और एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। आशिका ने पिछले एक साल में काफी वजन घटाया है। साल 2021 से अब तक की उनकी तस्वीरें, उनके ‘वेट लॉस जर्नी’ के बारे में बताती हैं।

कंगना बचपन में हो चुकी हैं यौन शोषण की शिकार
कंगना रनौत इन दिनों एकता कपूर के रियेलिटी शो लॉकअप में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं। इस बार शो की होस्ट कंगना रनौत ने ही अपने बारे में एक बेहद दुखद खुलासा किया है, जिसके बारे में बताते हुए वह काफी इमोशनल हो गईं। कंगना रनौत ने शो में हाल ही में जो खुलासा किया, वह उनके बचपन से जुड़ा था। कंगना रनौत ने बताया कि वह बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी ने अपने बचपन के ट्रॉमा के बारे में बात की। अपने सीक्रेट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक ये सीक्रेट उन्होंने किसी से शेयर नहीं किया था। ये कहते हुए मुनव्वर रोने लगे। अन्य कंटेस्टेंट सहित, कंगना रनौत भी ये सुनकर इमोशनल हो गईं। जिसके बाद उन्होंने अपने बचपन के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। कंगना ने कहा कि हर साल कई बच्चों को इससे गुजरना पड़ता है। वह घटना का जिक्र करते हुए बताती हैं कि बचपन में वह भी यौन शोषण का शिकार हुई थीं। जब वह छोटी थीं, उम्र में उनसे बड़ा लड़का उन्हें गलत तरीके से छूता था। लेकिन, उम्र छोटी होने के चलते उन्हें तब ये बात समझ नहीं आती थी कि उनके साथ क्या हो रहा है।

Related Articles