रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं गुरु रंधावा
बॉलीवुड की सुपरस्टार डांसर नोरा फतेही और दिग्गज सिंगर गुरु रंधावा हाल ही में गोवा के एक बीच में साथ घूमते नजर आए। नोरा फतेही ने जहां शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहनी हुई थी वहीं गुरु रंधावा शॉर्ट्स-शर्ट पहने दिखाई दिए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। गुरु रंधावा और नोरा फतेही काफी रिलैक्स दिखाई दिए और दोनों साथ में हंसी मजाक भी कर रहे थे। बैकग्राउंड में दिख रही खूबसूरत लोकेशन और इस जोड़ी की ट्यूनिंग लोगों को उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सोचने को मजबूर कर रही है। तस्वीरों को पापाराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अन्य तमाम फैन पेजों पर भी ये फोटो शेयर किए गए हैं। लेकिन जो सवाल फैंस के जेहन में घूम रहा है वो ये है कि क्या नोरा फतेही और गुरु रंधावा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? क्या दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस बदल गया है? क्या अब दोनों सिंगल से मिंगल हो चुके हैं? इन सभी सवालों के जवाब फैंस को मिलने बाकी हैं लेकिन इसी बीच कयासबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, उन्हें साथ में एन्जॉय करने दो। तुम वहां कबाब में हड्डी मत बनो। एक अन्य यूजर ने लिखा, टाउन में नया कपल आया है। एक पंजाबी यूजर ने लिखा, चलो इक हौर परजाई मिल गई पंजाबियां नू।
धनुष से सवाल पूछकर खुद ही ट्रोल हो गए पापाराजी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे जमकर सुर्खियां बटोर रही है। 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सारा अली खान के साथ धनुष और अक्षय कुमार भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की स्टार कास्ट इन दिनों इसके प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई है। हाल ही में सारा अली खान और धनुष एक साथ पापाराजी के सामने आए और इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए पापाराजी को ही ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में सारा अली खान और धनुष को एक साथ पापाराजी से मिलते और उन्हें पोज देते देखा जा सकता है। फोटोग्राफर्स के नमस्ते करने पर सारा और धनुष भी हाथ जोडकर उनके सामने खड़े हो जाते हैं। बातों-बातों में पापाराजी धनुष से कह देते हैं कि सर कुछ साउथ में बोलिए ना।
टाइगर श्रॉफ को ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान आंख में लगी चोट
एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग इन दिनों वङ में कर रहे हैं। अब हाल ही में टाइगर को फिल्म की शूटिंग के दौरान आंख में चोट लग गई है। इस बात की जानकारी टाइगर ने खुद सोशल मीडिया स्टोरी पर फिल्म के सेट से अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को दी है। टाइगर श्रॉफ ने अपनी जो सेल्फी शेयर की है, उसमें उनकी बाईं आंख पर सूजन नजर आ रही है। उनकी आंख के आस-पास ब्लैक और ब्लू मार्क्स भी दिखाई दे रहे हैं। फोटो को देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उनकी आंख पर पंच मार दिया हो। हालांकि, टाइगर ने यह नहीं बताया है कि उन्हें यह चोट कैसे लगी है।
बॉलीवुलॉन्ग ड्रेस में रवीना ने धड़काए फैंस के दिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में Aranyak के जरिए अपना स्ट्रीमिंग डेब्यू किया है। सिरोंश नाम के काल्पनिक कस्बे में बुनी गई ये कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है जिसे 90 के बैकड्रॉप में लिखा गया है। रवीना टंडन ने इंडस्ट्री को तमाम हिट फिल्में दी हैं और बॉलीवुड को अगले पायदान तक ले जाने में उनका भी अहम हाथ रहा है। एक्ट्रेस ने तमाम ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में और गाने दिए हैं। रवीना टंडन भले ही अब सिल्वर स्क्रीन पर खास नजर नहीं आतीं लेकिन बावजूद इसके वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ टच में बनी रहती हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर तकरीबन 60 लाख लोग रवीना टंडन को फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।