बिच्छू इंटरटेंमेंट/सामंथा प्रभु की ‘यशोदा’ टीजर का फैन्स को इंतजार

सामंथा प्रभु

सामंथा प्रभु की ‘यशोदा’ टीजर का फैन्स को इंतजार
सामंथा प्रभु की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अब हिंदी पट्टी के दर्शक भी उन्हें पसंद करने लगे हैं। साउथ से लेकर हिंदी इंडस्ट्री में दर्शकों को अपनी खूबसूरती से ही नहीं बल्कि एक्टिंग से भी दीवाना बना चुकीं एक्ट्रेस सामंथा प्रभु, पुष्पा के जबरदस्त सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ की ब्लॉकबस्टर सफलता और अक्लेम्ड शो ‘द फैमिली मैन’ में रिमार्केबल परफॉरमेंस के बाद अब हिंदी थेटर्स में ‘यशोदा’ के साथ अपनी पहली मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। बता दें कि यशोदा सामंथा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म नहीं है, बल्कि दो भाषाओ वाली फिल्म है, जिसे हिंदी में डब करने के बाद रिलीज की जानी है, इस तरह से यह देश भर के सिनेमाघरों में उनकी पहली हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली फिल्म बनने जा रही है। थ्रिलर की दुनिया में लेकर जाते हुए सामंथा की यशोदा से टीजर से पर्दा इस  शुक्रवार 9 सितंबर उठाया जाने वाला है। टीजर शाम को 5.49 बजे रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर जोड़ी हरि और हरीश द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म को शिवलेंका कृष्ण प्रसाद द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

नेटवर्थ से अफेयर लिस्ट तक, अक्षय ने हर तरह से बटोरी हैं सुर्खियां
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 9 सितंबर को जन्मदिन मनाते हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है और वो 55 का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं। 1991 में फिल्म सौगंध से लेकर 2022 में फिल्म कटपुतली तक, अक्षय कुमार ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है। एक ओर जहां अक्षय अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में रहे तो दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2 हजार करोड़ रुपये की है और उनकी हर महीने करीब 4 करोड़ रुपये की आय होती है। अक्षय कुमार फिल्मों के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। एक ओर जहां अक्षय कुमार फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं तो दूसरी ओर फिल्म में उनका प्रॉफिट शेयर भी होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार के पास प्राइवेट जेट भी है। वहीं उनके जुहू स्थित बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये की होगी। अक्षय कुमार के पास रॉल्स रॉयस से लेकर बेंटले तक शामिल हैं।

विराट के 71वें शतक पर अनुष्का का स्पेशल पोस्ट, कहा- हमेशा आपके साथ हूं
एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मैच में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की तूफानी पारी खेली। इस शानदार गेम के बाद विराट ने अपनी इस पारी को पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को डेडिकेट किया। विराट ने मैच के बाद भी अनुष्का की काफी तारीफ की और बताया कि कैसे वह उनके मुश्किल समय में हमेशा उनके साथ रहीं। वहीं अनुष्का ने भी विराट के लिए स्पेशल पोस्ट किया है। अनुष्का ने विराट की भारतीय टीम की जर्सी में फोटोज शेयर की हैं। फोटोज शेयर कर अनुष्का ने विराट के लिए मैसेज भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘किसी भी और हर चीज के माध्यम से हमेशा आपके साथ हूं।’ इस पोस्ट पर विराट कोहली ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। वहीं फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपना प्यार बरसाया है। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह, अथिया शेट्टी और सोनाली बेंद्रे ने इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं।

क्या श्रीवल्ली के रोल पर पुष्पा 2 में चली कैंची
पुष्पा के फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि पुष्पा 2 का मुहूर्त हो गया है। निर्देशक सुकुमार और उनकी टीम ने फिल्म की कहानी फाइनल कर ली है, लोकेशन ढूंढ ली गई है, कलाकार फाइनल हो गए हैं और शूटिंग भी शुरू होने जा रही है। लेकिन अगर आप पुष्पा के साथ-साथ श्रीवल्ली के फैन हैं तो जरूर चाहेंगे कि सीक्वल में भी उन्हें बड़ा रोल निभाते देखें। मगर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सीक्वल में श्रीवल्ली का रोल पहले से छोटा हो सकता है। वजह यह है कि डायरेक्टर ने शूटिंग का जो पहला शेड्यूल बनाया है, उसमें श्रीवल्ली का रोल निभाने वाली रश्मिका मंदाना को नहीं बुलाया गया है। खबरें कह रही हैं कि डायरेक्टर सुकुमार और उनकी टीम रात-दिन फिल्म के काम में लगे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सेकेंड पार्ट के लिए सारे कलाकारों का लुक टेस्ट हो चुका है और डायरेक्टर ने सब अपने हिसाब से ओके कर दिया है। पिछले हफ्ते हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में लुक टेस्ट फाइनल हुए।

Related Articles