- रवि खरे
पहले डरती थी अब मुझे समुद्र, पानी और तैरना पसंद है…
कलाकारों के लिए कई बार उनके व्यक्तिगत अनुभव काम के लिए भी सहायक सिद्ध होता है। फिल्म धोखा: राउंड द कॉर्नर से हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री खुशाली कुमार फिल्म स्टार फिश में पेशेवर गोताखोर की भूमिका में नजर आएंगी। मुंबई में इस फिल्म के कलाकारों, निर्देशक अभिषेक जयसवाल और निर्माता तथा खुशाली के बड़े भाई भूषण कुमार की उपस्थिति में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। इस मौके पर माल्टा में शूट हुई इस फिल्म को लेकर खुशाली ने बताया, ‘मुझे समंदर, पानी और तैरना बहुत पसंद है। (सामने बैठे भूषण की तरफ इशारा करते हुए) इसके लिए मैं अपने भाई को धन्यवाद कहना चाहूंगी। जब मैं छोटी थी वह मुझे पूल (स्विमिंग पूल) में फेंक देते थे। वो मुझे पानी के अंदर डालकर गिनती करते थे, फिर सांस लेने के लिए थोड़ी देर बाहर निकालते थे और दोबारा पानी के अंदर डुबो देते थे। इसलिए मेरे अंदर से पानी का डर पूरी तरह से निकल गया था। मैं बिना किसी डर के समंदर में कूद सकती हूं। फिल्म में मेरी भूमिका एक कमर्शियल ड्राइवर (गोताखोर) की है, जो अपने मनोरंजन या मजे के लिए डाइव नहीं करती है, बल्कि यह उसका पेशा है। यह फिल्म करके मजा आया, लेकिन चुनौतियां भी थी क्योंकि वहां (माल्टा) बहुत ठंड थी। बार-बार रीटेक्स करने और पानी में जाने से शरीर में सूजन आ जाती थी, सांसें भी फूलने लगती थी।’ 24 नवंबर को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में खुशाली के साथ अभिनेता एहान भट्ट, तुषार खन्ना और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में हैं।
बेटे के बाद अब भतीजी जाएन के साथ फिल्म करने की तैयारी में आमिर
सफर में अगर अपने करीबियों का साथ और मार्गदर्शन मिल जाए, तो आगे बढ़ने का मार्ग आसान हो जाता है। विशेषकर जब वह मार्गदर्शन हिंदी सिनेमा के परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान हो तो क्या ही कहना। आमिर की भतीजी अभिनेत्री जाएन मेरी खान ने साल 2020 में प्रदर्शित फिल्म मिसेज सीरियल किलर से अभिनय में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने फिल्म मोनिका ओ माइ डार्लिंग और वेब सीरीज मेड इन हैवेन के दूसरे सीजन में में भी काम किया, लेकिन उनके अभिनय सफर को मनमुताबिक उड़ान नहीं मिली। ऐसे में अब उन्हें आमिर का साथ मिला है। जाएन आमिर के भाई और फिल्मकार मंसूर खान की बेटी हैं। खबर है कि आमिर ने अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म प्रीतम प्यारे के लिए जाएन को कास्ट किया है। इस फिल्म जाएन के साथ अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में होंगे। बतौर अभिनेता अपनी पहली फिल्म महाराज रिलीज होने से पहले आमिर के बेटे जुनैद खान इस फिल्म से प्रोडक्शन में भी कदम रखेंगे। इस इमोशनल ड्रामा फिल्म में आमिर भी मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा आमिर अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत जुनैद के लिए भी दो फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर के प्रोडक्शन हाउस में जाएन के पेशेवर सफर को कितनी तेजी मिलती है।
अब डॉन 3 को प्रियंका की हरी झंडी का इंतजार, इस भूमिका में आएंगी नजर!
फिल्मकार फरहान अख्तर ने हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ डॉन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म डॉन 3 की घोषणा की थी। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 1978 में प्रदर्शित हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म डॉन की रीमेक फिल्म डॉन: द चेज बिगेंस अगेन से हुए थी। फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों डॉन: द चेज बिगेंस अगेन (2006) और डॉन 2 (2011) में शाहरुख खान ने डॉन की भूमिका निभाई थी। वहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने रोमा भगत की भूमिका निभाई थी। डॉन 3 में भले ही शाहरुख न हो, लेकिन रोमा भगत की भूमिका में प्रियंका की वापसी हो सकती है। सिनेमाई गलियारों की रिपोट्र्स के अनुसार, फिलहाल कई हालीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर रही प्रियंका के हालिया भारत दौर में डॉन 3 के निर्माताओं ने उनसे बातचीत की थी। प्रियंका ने भी फिल्म करने में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन उन्होंने अभी तक स्वीकृति नहीं दी है।