- रवि खरे
सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया याद
सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से गए एक साल पूरा हो चुका है। उनके चाहने वालों को आज भी यकीन नहीं होता कि वह इस दुनिया में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैन्स अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 13 के घर में 2019 में सिद्धार्थ के साथ वक्त गुजार चुकी हैं। शो में दोनों के बीच उतार-चढ़ाव देखे गए थे। सिद्धार्थ उनके करीबियों में से एक थे। सिद्धार्थ की डेथ ऐनिवर्सरी पर देवोलीना ने उनको याद किया है। सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं हैं। बीते साल आज (2 सितंबर) ही के दिन जब यह दुखद खबर आई तो किसी को यकीन नहीं हुआ था। उनकी दोस्त देवोलीना ने हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया, ऐसा लगता है कल की ही बात है। जब भी यह बात मेरे दिमाग में आती है कि वह हमारे बीच नहीं हैं तो मुझे बहुत दुख होता है। देवोलीना ने सिद्धार्थ को याद करते हुए कहा, वह जेंटलमैन थे। शो में हमारे झगड़े हुए लेकिन दोस्ती रही। शो के बाहर हम बहुत अच्छे दोस्त थे। मैं कभी-कभी सोचकर हंसती हूं कि कैसे वह मेरी टांग खींचते थे, मेरे साथ फ्लर्ट करते थे, घर में मेरे लिए गाना गाते थे। जब मैं शो में घायल हुई तो उन्होंने मेरी देखभाल की थी।
बायकॉट कल्चर पर जावेद अख्तर का रिएक्शन: कहा- यह केवल एक फेज है
बायकॉट कल्चर के चक्कर में कई फिल्में अभी तक ध्वस्त हो चुकी हैं। आलम यह है कि कई मेकर्स फिल्मों के रिलीज को लेकर काफी नर्वस हैं। यही वजह है कि बी-टाउन के कई सेलेब्स इस कल्चर पर खुलकर बात कर चुके हैं। इसी कड़ी में फेमस लिरिसिस्ट जावेद अख्तर का रिएक्शन भी सामने आया है। दरअसल हाल ही में जावेद अपनी शबाना के साथ 67 वें फिल्मफेयर अवार्ड में पहुंचे थे। वहां जब उनसे बॉलीवुड कल्चर पर सवाल किया गया, जिस पर जावेद ने कहा ‘यह केवल एक फेज है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा। बॉयकॉट कल्चर को बेअसर बताते हुए है जावेद ने ई टाइम्स से बातचीत में कहा – यह महज एक फेज है। मुझे नहीं लगता ऐसा कोई कल्चर काम करता है। अगर आपकी फिल्म अच्छी है और दर्शकों को पसंद आती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर जरूर अच्छा परफॉर्म करेगी। वहीं अगर फिल्म अच्छी नहीं है और दर्शकों को पसंद नहीं आती है, तो वह परफॉर्म नहीं कर पाएगी। मुझे नहीं लगता कैंसिल या बायकॉट कल्चर फिल्म पर किसी तरह का प्रभाव डाल सकते हैं। जावेद अख्तर बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक है। वो करीब 5 दशक से फिल्मफेयर का हिस्सा रहे हैं। एक्टर ने टाइम्स आॅफ इंडिया से बातचीत में अपने पहले फिल्मफेयर अवार्ड की यादें ताजा की। जावेद ने बताया कि वो साल 1958 में पहली बार फिल्मफेयर का हिस्सा बने थे। उस साल बीना राय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था, वहीं दिलीप कुमार और बिमल रॉय को बेस्ट एक्टर का अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
प्राइवेट जेट लेना चाहते हैं कार्तिक आर्यन: बोले- सपने देखना थोड़ी छोड़ दूंगा
कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में शामिल है, लेकिन असल जिंदगी में उनकी इमेज एक सिंपल व्यक्ति की है। हालांकि, कार्तिक को महंगी गाड़ियों का बेहद शौक है और उनके पास अच्छा-खासा कलेक्शन है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि वो एक प्राइवेट जेट खरीदना चाहते हैं। एक सक्सेसफुल एक्टर होने के बाद भी वो हमेशा अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। मीडिया इंटरव्यू में जब कार्तिक से पूछा गया कि प्राइवेट जेट का सपना देखने और महंगी गाड़ियों के शौकीन होने के बाद कैसे खुद को आॅडियंस से जोड़कर रखते हैं। कार्तिक ने बताया, “मैं अब भी इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करता हूं। जब जरूरत होती है, तब ही बिजनेस क्लास में जाता हूं। जब लोगों के पास पैसा आ जाता है, तो वो इकोनॉमी में ट्रैवल करना छोड़ देते हैं, लेकिन मैंने नहीं छोड़ा। मेरे कुछ सपने हैं, मेरे पास ड्रीम कार थी और मुझे एक लेम्बोर्गिनी चाहिए थी और मैंने वो खरीद ली। मैं एक एक्टर बनना चाहता था, वो सपना भी पूरा हो गया। अब मेरे सपने बड़े होते जा रहे हैं, प्राइवेट जेट भी आना चाहिए।”
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे
डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स 3’ का हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया गया। इसमें अंकिता लोखंडे और उषा नंदकर्णी स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आईं। इस प्रोमो में एक कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया। इस परफॉर्मेंस के दौरान सुशांत की फोटो भी दिखाई देती है, जिसे देखकर अंकिता और उषा काफी इमोशनल हो जाती हैं। शो में अंकिता अपने और सुशांत के रिश्ते पर बात करते हुए कहती हैं, ‘वो मेरा बहुत करीबी दोस्त था। सब कुछ था। मुझे यकीन है कि वो जहां भी है बहुत खुश है।’ आपको बता दें 14 जून 2020 को सुशांत सिंह का 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।