- रवि खरे
मजबूत बनो, लेकिन किसी को धोखा मत दो: शुभांगी
भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे असल जिंदगी मे काफी सुलझी हुई इंसान हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब खुद को जानने की बात आती है, तो वह अपने आप में बहुत कॉन्फिडेंट हैं। मेरा मानना है कि ये अच्छी क्वालिटी हैं। छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने कहा, मैं कहूंगी कि मेरी सबसे बड़ी खासियत मेरी सादगी, बच्चों जैसा नेचर और खुशमिजाजी है। मैं सीधी-सादी, हमेशा कुछ जानने की इच्छा रखने वाली और बहुत पॉजिटिव इंसान हूं। मैं खुद को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। मैं कंफ्यूज नहीं होती, मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं और उस पर खरी उतरती हूं। उन्होंने कहा, मैं वैसी ही इंसान हूं जैसी मैं पहली बार इंडस्ट्री में आई थी सिंपल, थोड़ी भोली और लोगों पर जल्दी भरोसा करने वाली। मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थीं, मजबूत बनो, लेकिन किसी को धोखा मत दो। इसलिए, भले ही कोई मुझे बेवकूफ बनाने की कोशिश करे, मैं अच्छे बने रहने पर ही विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं लोगों को हर समय मेरा फायदा उठाने देती हूं। अगर कोई मेरे साथ गलत करता है, तो यह उसका नुकसान है। मैं बस अपने ईमानदार और स्पष्ट रास्ते पर चलती हूं।
कृति सेनन ने सोल डी अलीबाग में खरीदी जमीन
द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (एचओएबीएल) के साथ अभिनेत्री कृति सेनन ने अपना पहला निवेश किया है। एक्ट्रेस ने अलीबागउनके प्रीमियम प्रोजेक्ट सोल डी अलीबाग में 2000 वर्ग फीट जमीन खरीदी है। उनके निवेश से एचओएबीएल की स्थिति मजबूत हुई है, क्योंकि यह भारत में लग्जरी लाइफस्टाइल और एक्सक्लूसिव लैंड ओनरशिप को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। मांडवा जेट्टी से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर और दक्षिण मुंबई से समुद्र के रास्ते सिर्फ 60 मिनट की यात्रा पर स्थित, यह परियोजना अलीबाग के खूबसूरत शहर में बसी है। हाल ही में शुरू की गई एमटीएचएल कनेक्टिविटी सुविधा को और बढ़ाती है, जिससे यह परियोजना अलीबाग के रियल एस्टेट परिदृश्य में एक परिष्कृत रिट्रीट की तलाश करने वालों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन जाती है। एचओएबीएल के साथ अपने पहले निवेश पर बोलते हुए, कृति सनोन ने कहा, अब मैं द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के खूबसूरत विकास, सोल दे अलीबाग में एक गौरवान्वित और खुश भूमिस्वामी हूं। अपने दम पर जमीन खरीदना एक सशक्त यात्रा रही है और मैं कुछ समय से अलीबाग पर नजर रखे हुए थी। मैं इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट थी कि मैं क्या चाहती हूं – शांति, गोपनीयता और मेरे पोर्टफोलियो में एक बढिय़ा निवेश! यहां तक कि मेरे पिता भी इस निवेश से प्रभावित थे।
आग से गुजरी हूं… नागा चेतन्य से अपने तलाक को लेकर बोलीं सामंथा रुथ
साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ दिनों से अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने और नागा चैतन्य के तलाक और अपनी बीमारी को लेकर बात की। सामंथा ने कहा कि वह अपने किसी भी एक्सपीरियंस को बदलना नहीं चाहती हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें मजबूत बना दिया है। अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि पिछले तीन सालों में उन्हें आध्यात्मत से जुडऩे से काफी शांति मिली है। सामंथा ने कहा, हम सभी चाहते हैं कि हम अपने जीवन के बारे में कुछ चीजें बदल सकें और मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि क्या मुझे उन चीजों से गुजरने की जरूरत थी। लेकिन पीछे मुडक़र देखने पर, मेरे पास इसके लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था। अब मुझे लगता है कि आपको जीवन में आने वाली हर चुनौती से निपटना होगा और जब आप इससे बाहर निकलते हैं, तब आप जीत चुके होते हैं। सामंथा ने आगे कहा कि मैं खुद को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत महसूस करती हूं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं यहां तक पहुंचने के लिए आग से गुजरी हूं।