- रवि खरे
आयशा खान को फोटोशूट में दिया गया जालीदार टॉप, हैरेसमेंट पर छलका का दर्द
बिग बॉस 17 फेम आयशा खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने काम पाने की जद्दोजहद में झेली गई परेशानियों पर बात की है। इसके अलावा कास्टिंग काउच और यौन उत्पीडऩ पर भी आयशा खान का दर्द छलका। आयशा खान ग्लैमर की दुनिया में नाम बनाने के लिए लंबे वक्त से संघर्ष कर रही हैं। एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बतौर बाल कलाकार शुरुआत की, लेकिन आगे बढऩे का उनका ये संघर्ष आसान नहीं था। आयशा ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने एक एजेंसी ज्वाइन की थी। वो एक्ट्रेस के साथ एक फोटोशूट करना चाहते थे। आयशा को एजेंसी ने 3- 4 आउटफिट दिए। इनमें से एक नेटेड (जालीदार) टॉप था। एक्ट्रेस को लगा कि शायद इसके अंदर इनर पहनना होगा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और टॉप को बिना इनर पहनकर आने के लिए कहा। आयशा खान ने दूसरा इंसिडेंट शेयर करते हुए बताया जब एक शख्स उनका पीछा करने लगा था। एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक ऑटो में सफर कर रही थीं और घुटने तक लंबी ड्रेस पहनी हुई थी। इस बीच ऑटो ड्राइवर ने बताया कि कोई उनका पीछा कर रहा है। एक्ट्रेस को लगा कि शायद कोई उनका फैन होगा, क्योंकि तब वो इंस्टाग्राम पर थोड़ी फेमस हो चुकी थीं। आयशा खान ने आगे बताया कि वो शख्स उनके पास आया और उनके जांघों को छूने की कोशिश करने लगा। इस हादसे ने एक्ट्रेस के रोंगटे खड़े कर दिए थे।
पाकिस्तानी एक्टर्स से इन्सिक्योर हैं खान्स इसलिए लगवाया बैन, बोलीं पाक एक्ट्रेस
पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर नादिया खान अपने मुखर बोल के लिए जानी जाती हैं। इस बार एक्ट्रेस का एक इवेंट में दिया बयान लोगों के गले नहीं उतर रहा है। नादिया का वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर्स को इन्सिक्योर बता रही हैं। नादिया ने कहा- हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद फवाद खान और बाकी पाकिस्तानी सेलेब्स पूरे भारत में बहुत पॉपुलर हो गए हैं। इस वजह से वहां के कई टॉप एक्टर्स इन्सिक्योर हो गए हैं। इसलिए उन्होंने दो देशों के बीच पॉलिटिकल इशू क्रिएट करने की कोशिश की और हमारे यहां के आर्टिस्ट को वहां बैन करवा दिया। वहां के सिर्फ पॉलिटिशयन्स को ही हमसे प्रॉब्लम नहीं है, बल्कि वहां के टॉप के एक्टर्स भी डरते हैं। ये सिर्फ फिल्में मिलने का डर नहीं है, बल्कि ये भी है कि भारतीय जनता पाकिस्तानी कलाकारों को कितना पसंद करने लगी थी। वे हमारे टैलेंट से इतना डर गए कि उन्होंने हम पर बैन लगवा दिया। नादिया आगे बोलीं- जो काम हमारे एक्टर्स आंखों से कर लेते हैं वो वहां के एक्टर्स ताबड़तोड़ एक्शन से नहीं कर पाते हैं। हाल ही में हमारे एक्टर्स वहाज और बिलाल (वहाज अली और बिलाल अब्बास खान) ने जो किया है, उससे भारतीय जनता को उनसे प्यार हो गया है। भारत में ये सितारे वायरल हैं, भारत में इनकी फैन फॉलोइंग के बारे में आपको कोई अंदाजा नहीं है। यहां तक कि खान (आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान) भी असुरक्षित हैं – अगर ये लडक़े हमारी फिल्मों में आएंगे, तो हम क्या करेंगे? नादिया को इस स्टेटमेंट के लिए ट्विटर पर काफी हेट मिल रहा है।
काम को तरस रही थी एक्ट्रेस, अब 4 साल बाद करेगी पर्दे पर वापसी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार निया शर्मा की किस्मत चमक चुकी है। एक्ट्रेस पूरे चार साल बाद स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं। निया शर्मा को आखिरी बार सुपरनैचुरल शो नागिन 4 में देखा गया था। दर्शकों ने इन्हें इस सीरियल में काफी पसंद किया था। इसके बाद निया ने कई रियलिटी शोज किए, लेकिन उस तरह दर्शकों के दिलों पर राज नहीं कर पाईं। अब निया चार साल बाद सुहागन चुड़ैल से वापसी करने जा रही हैं। इस बात को लेकर वो बेहद खुश हैं। ये एक फिक्शन जॉनर है। नागिन की ही तरह ये सुपरनैचुरल शो है। सूत्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि निया को शो के लिए साइन कर लिया गया है। हालांकि, निया की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। निया लीड रोल में नजर आएंगी और ये मेकर्स के लिए कुशी की बात है। सीरियल की बाकी की कास्ट को लॉक कर दिया गया है। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। कहानी में तीन किरदार हैं। महिला अपने पति को उस चुड़ैल से बचाती है, जिसके चंगुल में वो फंस गया है।