बिच्छू इंटरटेंमेंट/अरबाज और जॉर्जिया का हुआ ब्रेकअप? मलाइका बोलीं- ‘बहुत ईमानदारी से कहूंगी’

  • रवि खरे
 मलाइका

अरबाज और जॉर्जिया का हुआ ब्रेकअप? मलाइका बोलीं- ‘बहुत ईमानदारी से कहूंगी’
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में उनके ब्रेकअप की खबरों ने तब सुर्खियां बटोरी जब हाल ही में जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह और अरबाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि क्या दोनों अलग हो गए हैं? फिल्म मेकर करण जौहर  ने अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से उनके शो मूविंग इन विद मलाइका  के हालिया एपिसोड में यही सवाल पूछा। करण ने तलाक के बाद मलाइका से अरबाज के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछना शुरू किया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है कि यह प्यारा है। हम अब काफी बेहतर हैं। इसके बाद, करण ने मलाइका से अरबाज और जॉर्जिया के ब्रेकअप की उड़ रही अफवाहों के बारे में पूछा। मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वह अफवाहों के बारे में निश्चित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह अरबाज या उनके बेटे अरहान से भी इसके बारे में नहीं पूछती हैं। उन्होंने कहा, मैं उस तरह का इंसान भी नहीं हूं जो अरहान से पूछती कि क्या चल रहा है। मुझे लगता है कि मुझे एक निश्चित (सीमा) पार करना पसंद नहीं है। मुझे वह पसंद नहीं है। मैं बहुत से तलाकशुदा जोड़ों को जानता हूं जो अपने बच्चों से जानकारी प्राप्त करते हैं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं। मैं उससे दूर रहती हूं।

मॉडर्न ख्यालों की थी स्मिता पाटिल, जींस-टॉप पर पहन लेती थीं साड़ी
स्मिता पाटिल बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलो में एक खास जगह बनाईं। उन्होंने फिल्मों के जरिए जिस तरह अपनी छाप छोड़ी है, उसके लिए आज भी लोग उन्हें याद किया जाता है। स्मिता पाटिल की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन साल 1986 में महज 31 साल की उम्र उनका निधन हो गया था।  कहा जाता है कि 16 साल की उम्र में उन्होंने बतौर न्यूज रीडर नौकरी करना शुरू कर दिया था। वह मुंबई में दूरदर्शन पर मराठी में समाचार पढ़ा करती थीं। उस समय लड़कियों का जीन्स पहनना समाज को मुंह चिढ़ाने जैसी बात हुआ करती थी, लेकिन मॉडर्न ख्यालों की स्मिता जीन्स-टॉप पहनकर न्यूजरूम में दाखिल होती थीं और जीन्स के ऊपर से ही साड़ी लपेटकर कैमरे के सामने न्यूज पढ़ती थीं।

पठान की रिलीज से पहले वैष्णों माता के दरबार पैदल ही पहुंचे शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह और रोमांस के किंग, एक्टर शाहरुख खान काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं और अ उनके फैन्स उन्हें थिएटर्स में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। बता दें कि अगले महीने यानी जनवरी, 2023 में उनकी अगली फिल्म पठान रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म अच्छी चले इसके लिए शाहरुख खान को हाल ही में वैष्णो देवी  में देखा गया था। अब, वहां से शाहरुख की एक अनदेखी तस्वीर सामने आ रही है जो फैन्स का दिल जीत रही है…  शाहरुख खान को लास्ट 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था जो बिल्कुल भी नहीं चली थी। उसके बाद, चार साल बाद शाहरुख पठान फिल्म के साथ कमबैक कर रहे हैं। कुछ समय पहले, शाहरुख खान अपनी फिल्म की सफलता की प्रार्थना करने के लिए वैष्णो देवी गए थे। शाहरुख वहां गए, प्रार्थना की और मुंबई वापस आ गए।

नोरा ने जैकलीन पर मानहानि के केस के बाद शेयर की पहली पोस्ट
बॉलीवुड डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने के बाद अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है।  नोरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कुछ बीन्स फैलाने के लिए तैयार हो जाएं, मलाइका और मेरे साथ पर्सनल हो जाएं! प्रोमो में, नोरा और मलाइका एक वीडियो के बारे में अलग-अलग राय रखती हैं, जिसे वे एक साथ शूट करने की प्लानिंग कर रही हैं। डिफरेंस उस प्वाइंट तक पहुंच जाता है जहां कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस नोरा और मलाइका को एक डांस नंबर के लिए एक साथ रखने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान डिस्कशन थोड़ा हिटेड हो जाता है और नोरा नाराज होकर चली जाती है। इसके बाद मलाइका प्रोमो में कहती नजर आती हैं, “मुझे हमेशा लगता था कि वह थोड़ी हॉट और ब्लो कोल्ड किस्म की इंसान हैं।” इस बीच, नोरा ने कथित तौर पर जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नोरा ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने “दुर्भावनापूर्ण कारणों से मानहानिकारक आरोप लगाए।

Related Articles