- रवि खरे
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 में हारने के बाद अब कहा- मेरे लिए हार-जीत मायने नहीं रखती
टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 हारने के बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने पवित्र रिश्ता सीरियल को याद किया और बताया कि अब वो रिश्तों वाली लडक़ी से पहचानी जाएंगी। वो ये भी लिखती हैं कि उनके लिए हार या जीत मायने नहीं रखता है। इससे पहले अंकिता के पति विक्की जैन ने उनपर ढेर सारा प्यार उड़ेला था। इस वीडियो की शुरुआत पवित्र रिश्ता के सीन से होती है। इसके बाद उस सीन को दिखाया जाता है, जब अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में परफॉर्म किया था। इसके साथ ही वीडियो में लिखकर आता है वन मैन आर्मी, जिसने इस शो पर और दिलों पर राज किया। बिग बॉस 17 को अंकिता लोखंडे शो के रूप में याद किया जाएगा। इसमें दिखाया गया कि कैसे वो फैशन आइकॉन रहीं, बुरे वक्त में को-कटेस्टेंट्स का साथ दिया, उन्हें गले लगाया।अंकिता लोखंडे ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, एक जर्नी जो शुरू हुई थी पवित्र रिश्ता से, अब और भी ज्यादा यादगार बन गई रिश्तों वाली लडक़ी की पहचान से!
शहीद दिवस पर आएगी रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर
एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर पिछले साल शेयर किया गया था। इस टीजर में ही हुड्डा का काम और उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग दंग रह गए थे। लोगों का रिस्पॉन्स बता रहा था कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं। वैसे तो ये फिल्म पिछले साल ही रिलीज होनी थी, मगर प्रोड्यूसर्स के बीच एक विवाद के चलते ये टल गई। अब सावरकर का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर ये है कि फिल्म जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट शेयर कर दी है। इस बायोपिक में हुड्डा ने, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में से एक, विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर का किरदार निभाया है। लीड रोल निभाने के साथ-साथ, रणदीप हुड्डा ने ही फिल्म डायरेक्ट भी की है।
शाहरुख ने जल्द ही नई फिल्म लाने का दिया हिंट? बोले- ये लोगों का प्यार है…
सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले साल ऐसी कामयाबी देखी है, जो किसी भी एक्टर के लिए एक सपना है। 2023 में उनकी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी एक के बाद एक बड़ी हिट रहीं। शाहरुख ने एक नए इवेंट में अपने फैन्स के साथ मुलाकात की और उनके अथाह यार के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा। शाहरुख ने कहा कि लोगों के प्यार ने ही एक साल में उनकी तीन फिल्मों को एक के बाद एक हिट करवाया है। डंकी के बाद से शाहरुख ने अभी तक अपना नया प्रोजेक्ट नहीं अनाउंस किया है, जबकि उनके फैन्स बेसब्री से जानना चाहते हैं कि उनकी अगली फिल्म क्या होगी।
सलार की सफलता के बाद प्रभास ने काम से लिया ब्रेक
साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए। इस फिल्म की सफलता से अभिनेता प्रभास ने एक बार फिर अपनी सुपरस्टार छवि को साबित किया। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा। अब चर्चा है कि प्रभास काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहे हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक, प्रभास अपनी फिल्म सलार से मिली प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। सलार की सफलता कई मायनों में उनके लिए खास हैं, क्योंकि इससे पहले बैक-टू-बैक प्रभास की तीन फिल्में असफल हो गई थीं। सलार की सफलता ने प्रभास को एक नई ऊर्जा मिली है।